-पीडीजे ने चलंत लोक अदालत वाहन को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना
गोड्डा। विधि संवाददाता । झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से संचालित चलंत लोक अदालत वाहन को व्यवहार न्यायालय परिसर से जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश देवेन्द्र कुमार पाठक सहित न्यायिक पदाधिकारियों ने गुरुवार को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। चलंत लोक अदालत के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकार की टीम एक जून से 30 जून तक जिले के विभिन्न प्रखंडों में घूम- घूम कर आमलोगों को कानूनी व सरकार की योजनाओं की जानकारी मुहैया करायेंगे। मौके पर डालसा के अध्यक्ष सह पीडीजे देवेन्द्र कुमार पाठक ने कहा कि जन जागरुकता से ही आमलोगों को सरकार व विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से संचालित योजनाओं का लाभ सुनिश्चित हो सकेगा। जानकारी के लिए टीम का गठन किया गया है, जो विविध जानकारी देंगे व पोस्टर का वितरण करेंगे। इस अवसर पर सीजेएम अर्जुन साव, एसीजेएम दयाराम, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार झा, महासचिव योगेशचंद्र झा, डालसा सचिव डॉ. प्रदीप कुमार, एसडीजेएम सुरेन्द्र बेदिया, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी वाल्टर भेंगरा, किशोर कुमार, दिव्यम चौधरी आदि उपस्थित थे। इधर प्रथम दिन सदर प्रखंड के मछिया-सिमरडा पंचायत भवन में चलंत लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान एलडीसी राहुल कुमार एवं अंजन घोष ने ग्रामीणों को कानून का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से वादों के निष्पादन के लिए मन का मिलन पखवाड़ा चलाया जा रहा है। यह पारिवारिक मामले के समझौता के लिए सबसे बेहतर मौका है। इसमें कुशल मध्यस्थ मामले की सुनवाई करते हैं तथा त्वरित निष्पादन होता है। इसके अलावा बाल विवाह, बाल श्रम, घरेलू हिंसा अधिनियम, बाल तस्करी सहित सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में पीएलवी दिलीप यादव, मिथुन कुमार महतो आदि उपस्थित थे।
मध्यस्थता का सहारा लेकर परिवार को बिखरने से बचायें : अशोक
-परिवार न्यायालय सभागार में मन का मिलन पखवाड़ा पर कार्यक्रम आयोजित
गोड्डा। विधि संवाददाता । जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला जज देवेन्द्र कुमार पाठक के मार्गदर्शन में झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार की पहल पर गुरुवार को परिवार न्यायालय स्थित सभागार में मन का मिलन पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान उपस्थित वादी-प्रतिवादियों सहित आमलोगों को मध्यस्थता के विभिन्न पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिवार न्यायालय के प्रधान जज अशोक कुमार ने मध्यस्थता का सहारा लेकर परिवार को बिखरने से बचाने का आह्वान किया। कहा कि मध्यस्थता के माध्यम से मामले का नि:शुल्क निष्पादन होता है। पारिवारिक मामले से संबंधित विवाद में अपने अंदर के अहम को त्यागने की जरूरत है। अपने अंदर के इंसान को जागृत करने की जरूरत है। मध्यस्थता से निष्पादित मामले में दोनों पक्षों के बीच जारी विवाद का सदा के लिए निपटारा हो जाता है। इसलिए पूरी तरह से विचार कर इसके माध्यम से निष्पादन करने में अहम योगदान दें। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्राधिकार के सचिव डॉ. प्रदीप कुमार ने कहा कि मध्यस्थता से समय व फिजूलखर्ची पर रोक लगेगी, जिसका उपयोग रचनात्मक कार्यों में किया जा सकेगा। इसके अलावा मध्यस्थ धर्मेन्द्र नारायण, सादिक अहमद, रीना कुमारी डे आदि ने कहा कि औपचारिकता व गवाहों का परीक्षण कराने के कारण कोर्ट के माध्यम से न्याय मिलने में देरी होती है। कोर्ट के आदेश के बावजूद अनुपालन कराने में भी बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए किसी बिचौलिया या साथी-संगी के बहकावे में नहीं आयें ओर ठंडे दिमाग से अहम को त्याग कर अपने पारिवारिक मामले का आपसी समझौता के माध्यम से सुलह करायें। यही समय की मांग है। इस अवसर पर पीएलवी नवीन कुमार, इंतेखाब आलम, बासुदेव, मणिनंदन कुमार, धनंजय कुमार आदि उपस्थित थे। इस दौरान मन का मिलन पखवाड़ा से संबंधित पोस्टर का भी वितरण किया गया।
समर कैंप में शामिल खिलाड़ियों के लिए आयोजित हुई पेंटिंग प्रतियोगिता
गोड्डा। संवाददाता। नौवीं ग्रीष्मकालीन आवासीय नेटबॉल प्रशिक्षण शिविर में गुरुवार को गोड्डा जिला नेटबॉल संघ के द्वारा समर कैंप में भाग ले रहे खिलाड़ियों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता को दो वर्गों में बांटा गया। जूनियर वर्ग को अपनी पसंद से पेंटिंग बनाना था, जबकि सीनियर वर्ग को रोड सेफ्टी पर पेंटिंग बनाया। सभी खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ने एक से बढ़ कर एक पेंटिंग बनाई। जिनका पेंटिंग सबसे बेहतर रहेगा, उन्हें 05 जून को समापन के दिन सम्मानित किया जाएगा। मौके पर संघ के सचिव गुंजन कुमार झा ने बताया कि इस तरह की विभिन्न प्रतियोगिताओं से बच्चों का मनोबल बढ़ता है। वे आगे के लिए तैयार होते हैं। बच्चों ने बहुत उत्साहित होकर पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया ।