अधिकारी और कर्मी दायित्व के प्रति बनें जवाबदेह
पाकुड़/संवाददाता। जिला के सरकारी कार्यालयों में अधिकारी व कर्मियों के समय पर नहीं आने की मिल रही शिकायत को लेकर सोमवार को डीसी वरुण रंजन ने बड़ी कार्रवाई की है। डीसी रंजन ने समाहरणालय स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीसी रंजन ने जिला नजारत, एनआईसी, विधि शाखा, स्थापना शाखा, आपूर्ति कार्यालय, भू अर्जन कार्यालय, राजस्व शाखा, पंचायती राज कार्यालय, जिला कल्याण शाखा, जिला बाल संरक्षण इकाई, जिला समाज कल्याण कार्यालय, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, जिला योजना कार्यालय, जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला खेल कार्यालय, श्रम कार्यालय, जन शिकायत कोषांग, निर्वाचन शाखा, तेजस्विनी कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों का निरीक्षण कर उपस्थिति पंजी, अवकाश पंजी सहित अन्य पंजियों की जांच की। जांच के क्रम में कई अधिकारी और कर्मी अपने कार्यालय से नदारद देखे गए। इस पर डीसी ने नाराजगी जाहिर करते हुए अनुपस्थित अधिकारियों और कर्मियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। डीसी के हवाले से जिला जनसंपर्क विभाग के द्वारा बताया गया कि निरीक्षण के क्रम में 71 कर्मी, पदाधिकारी अनुपस्थित पाए गए, जिनका एक दिन का वेतन, मानदेय कटौती करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के बाबत डीसी रंजन ने कहा कि कार्य के प्रति अधिकारी एवं कर्मी जवाबदेह बनें। उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाह पदाधिकारियों एवं कर्मियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। वहीं डीसी ने सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को प्रतिदिन समय से कार्यालय में उपस्थित रह कर अपने दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया। मौके पर डीडीसी शाहिद अख्तर, एसी मंजू रानी स्वांसी, एसडीओ हरिवंश पंडित, डीएसओ संजय कुमार दास, जिला स्थापना उपसमाहर्ता विकास कुमार त्रिवेदी, कार्यपालक दंडाधिकारी आशुतोष समेत अन्य उपस्थित थे।
बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत बागवानी सखियों को दिया गया प्रशिक्षण
पाकुड़/संवाददाता। बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत ग्रामीण विकास विभाग, मनरेगा और झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी सदर पाकुड़ के संयुक्त तत्वावधान में प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को मनरेगा के अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत पौधा रोपण के लिए बागवानी सखियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बीडीओ शफीक आलम की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में मुख्यत: बिरसा हरित ग्राम योजना की विस्तार पूर्वक जानकारी, पौधा रोपण के लिए गड्ढा खुदाई, ले आउट कराना, गड्ढा भराई, फेंसिंग, पौधा रोपाई, पौधों का बेहतर प्रबंधन की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही पौधों की सुरक्षा, देखरेख, बागवानी सखी की भूमिका, नियोजन प्रक्रिया, बागवानी सखी और मित्र का कार्य इत्यादि पर विस्तार पूर्वक जानकारी देकर बेहतर ढंग से कार्यों को संपादित करने का निर्देश बीडीओ शफीक आलम के द्वारा दिया गया। मौके पर प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक फैज आलम, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अजित टुडू, वाइपी रूद्र प्रताप सहित दर्जनों बागवानी सखी और मित्र उपस्थित थे। महेशपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत बागवानी सखी का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त प्रशिक्षण में बीडीओ उमेश मंडल, बीपीओ रिजवान फारूकी, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता एवं जेएसएलपीएस कर्मी उपस्थित थे। प्रशिक्षण में उपस्थित सखियों को बीपीओ रिजवान फारूकी व सहायक अभियंता उत्तम बैद्य द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान सखियों को बिरसा हरित ग्राम योजना के बाबत बिस्तार से बताया तथा संबंधित योजना को धरातल पर किस तरह से कार्य करना है, इसे बताया गया। फ्रेंच कटिंग, गड्ढे, बागवानी लगाने को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई। मौके पर नीरज कुमार समेत सखी व मित्र उपस्थित थे।