्रपाकुड़/संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को टाउन हॉल में कालाजार उन्मूलन को लेकर उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया। डीसी वरुण रंजन ने कार्यशाला का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि जिले में दो प्रखंड ऐसे हैं जो कालाजार से प्रभावित हैं। डीसी ने प्रखंडों में कालाजार उन्मूलन करने के लिए उसके लक्षणों एवं सरकार की तरफ से क्या-क्या सुविधाएं मरीजों के लिए दी जाती है इसके बारे में विस्तार से बतलाया। उन्होंने अपील किया कि जब भी गांव में स्वास्थ्य कर्मी विजिट करने जाएं तो कालाजार मरीज को चिह्नित करते उनका समुचित इलाज करवाएं। मौके पर सिविल सर्जन मंटू कुमार टेकरीवाल, एसीएमओ डॉ. अरविंद कुमार, डॉक्टर अमित कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. चंदन, डब्ल्यूएचओ डॉक्टर गिरीश अनुराग, केअर के संजय कुमार, पीसीआई अनीश अंसारी, एसएमपीओ पवन कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।