-जिला में कालाजार मरीजों में आ रही है कमी
पाकुड़/संवाददाता। समाहरणालय सभागार में डीडीसी शाहिद अख्तर की अध्यक्षता में दिल्ली से आये भारत सरकार कालाजार टीम की सदस्य डॉ. नूपुर राय, डॉ. वीके रैना, डॉ. अनिल कुमार, सिविल सर्जन डॉ. मंटू टेकरीवाल की उपस्थिति में बैठक हुई। डीडीसी ने बताया कि पाकुड़ जिला में कालाजार के केस में कमी आई है। कालाजार केस कुछ इस प्रकार है 2013 में 448 केस, 2014 में 148 केस, 2015 में 286 केस, 2016 में 306 केस, फिर 2017 में कुछ बड़ा था वह बढ़कर 428 केस, 2018 में 274 केस, 2019 में 198 केस, 2020 में 157 केस, 2021 में 111 केस एवं 2022 मई तक का रिपोर्ट 49 केस का मामला सामने आया है। इस तरह कालाजार का मामला कम होता जा रहा है। पाकुड़ जिला टीम द्वारा बेहतर प्रयास किया जा रहा है। जल्द से जल्द जिला में कालाजार मरीज शून्य हो जाए। अपर निदेशक डॉ. नूपुर राय के द्वारा बताया गया कि कालाजार प्रभावित राज्य में सिर्फ झारखंड नहीं बल्कि देश के तीन और राज्य शामिल हैं बिहार, उत्तरप्रदेश एवं पश्चिमबंगाल। अपर निदेशक द्वारा बताया गया कि बुखार लगने पर लोकल मेडिकल से जा कर दवा ले लेते हैं और वह ठीक भी हो जाते हैं लेकिन फिर चार दिन बाद उनको फिर से बुखार लगता है और फिर वह जाकर दवा ले लेते हैं। इसी तरह कालाजार शरीर में बढ़ते रहता है। उन्होंने कहा अस्पताल जाकर जांच करवा लें और बुखार का सर्वे करने पर पता चलेगा कि मलेरिया, फलेरिया या फिर कालाजार है। इसका पता चलने पर बेहतर इलाज हो सकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि 80 प्रतिशत जांच सहिया के द्वारा ही किया जाता है। किट के द्वारा तो कभी-कभी सही रिपोर्ट नहीं आ पाता है। मौके पर डॉ. बी मरांडी राष्ट्रीय सलाहकार, डॉ. अभिषेक डब्ल्यूएचओ, डॉ. चंदन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, एमडी कलाम खान, एसपीएम-पीसीआई, वसाब रूज केयर-एसपीएम, सभी बीडीओ और सभी एमओआईसी, संजय डीपीओ केयर एवं एमडी अनीश, आरएमसी-पीसीआई आदि उपस्थित थे।
सेवा पखवाड़ा के तहत शिविर का आयोजन
हिरणपुर/संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा चलाये जा रहे “सेवा पखवाड़ा” कार्यक्रम के तहत बुधवार को हिरणपुर मंडल के द्वारा कोविड-19 का बूस्टर डोज कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय ग्रामीणों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए बूस्टर डोज लगवाया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से हिरणपुर मंडल अध्यक्ष कैलाश प्रसाद सिंह, प्रदेश मंत्री अनुसूचित जनजाति मोर्चा कामेश्वर दास, जिला मंत्री जामू मरांडी,भाजपा जिला सोशल मीडिया प्रभारी जयंत मंडल, भाजयुमो आईटी सेल प्रभारी सूरज शील, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष आशीष सेन, जिला कार्य समिति सदस्य नरेंद्र साहा, मंडल सोशल मीडिया प्रभारी सुकुमार मंडल, मनोज साहा, कार्तिक रजक, अशोक सिंह, प्रसेनजीत शील व अन्य उपस्थित थे। शहर के रेलवे स्टेशन में शिविर का आयोजन किया गया और लोगों को डोज लगाने के लिए प्रेरित करते हुए कई लोगों को बूस्टर डोज लगाया गया। मौके पर नगर परिषद की अध्यक्षता सह कार्यक्रम प्रभारी संपा साहा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा मीरा प्रवीण सिंह, विश्वनाथ भगत, नगर अध्यक्ष पंकज साह, रतन भगत, पार्थ रक्षित, विक्रम मिश्रा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
सीओ और थाना प्रभारी ने किया चेकपोस्ट का निरीक्षण
हिरणपुर। संवाददाता। सीओ मनोज कुमार व थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने बुधवार को रानीपुर चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान सीओ ने वहां मौजूद कर्मी से आवश्यक पूछताछ की। साथ ही रजिस्टर में अंकित वाहन नंबरों की जांच की। सीओ ने वहां मौजूद कर्मी को ईमानदारी पूर्वक कार्य करने की बात कही। सीओ ने कहा कि किसी भी हाल में कांटा, चालान रसीद चेक किये बिना वाहन पार होने न दें। ओवरलोड वाहनों पर नजर बना कर रखें। शिकायतें मिल रही है, सही पाये जाने पर सख्त कार्रवाई होगी।
टेंपो दुर्घटना में घायल वृद्ध महिला की मौत
हिरणपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र के करणडांगा गांव निकट बीते मंगलवार को टेंपो दुर्घटना से घायल वृद्ध महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को टेंपो पलटने से देवापाड़ा निवासी वृद्ध महिला जानकी बेवा (78) गंभीर रूप से घायल हुई थी। जिसे बेहतर इलाज के लिए परिजनों ने भागलपुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इससे परिजन में मातम है। इस बाबत थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने बताया कि परिवार द्वारा अभी तक लिखित शिकायत नहीं की है। शिकायत मिलने की अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।
वनांचल ग्रामीण बैंक ग्राहक सेवा केंद्र संचालक पर 20 हजार रुपये अवैध निकासी का आरोप
महेशपुर/संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के रहने वाले माहेश्वरी रविदास के बैंक खाता से प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि कुल 20 हजार रुपये की अवैध निकासी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। मामला तब सामने आया जब माहेश्वरी रविदास ने बीडीओ से इसकी शिकायत की। उन्होंने आवेदन में उल्लेख की है कि वह एक गरीब असहाय विधवा महिला है। उसे प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिला था। जिसमें पहली किस्त व दूसरी किस्त की राशि निकासी कर ली गई थी परंतु तीसरी किस्त की राशि 35 हजार भी बैंक खाता में दी गई जिसे निकासी नहीं की गई। और जब वह पेंशन का रुपया निकासी करने 19 सितंबर, 2022 को वनांचल ग्रामीण बैंक ग्राहक सेवा केंद्र गयी तो केंद्र संचालक उषा देवी द्वारा लिंक फेल होने की बात कह कर वापस भेज दी। दूसरे दिन मंगलवार को पुन: जब उक्त ग्राहक सेवा केंद्र में गई तो 4,000 हजार रुपये देकर बैंक खाता में रुपया नहीं है बात बताई। फिर जब उससे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि खाता में 800 सौ रुपया है। उन्होंने आवेदन में उल्लेख की है कि जब वह मामले को लेकर लखीपुर स्थित ग्राहक सेवा केंद्र जाकर मिनी स्टेटमेंट ली तो पता चला कि वनांचल ग्रामीण बैंक ग्राहक सेवा केंद्र संचालक उषा देवी द्वारा 19-9-2022 व 20-9-2022 को दो बार में 10-10 हजार कुल 20 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी है। इधर मामले को लेकर बीडीओ ने बताया कि शिकायत मिली है जांच कर कार्रवाई की जाएगी ।
नव निर्मित मां दुर्गा प्रतिमा स्थापित करने को लेकर निकाली गयी कलश यात्रा
महेशपुर/संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत बड़कियारी गांव में नव निर्मित मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर 108 महिलाओं द्वारा बुधवार को कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा बड़कियारी मंदिर प्रांगण से निकल कर दत्ता पोखर जल भरने पहुंची। जहां पश्चिमबंगाल से आये पुरोहित रजत भट्टाचार्य एवं भजपति चटर्जी के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरवाया फिर कलश में पवित्र जल भर कर महिलाओं ने नंगे पैर मां दुर्गा के जयकारों के साथ मंदिर परिसर पहुंचे फिर कलश स्थापित की गई। मंदिर कमेटी के हेमंत दत्ता ने बताया कि 1968 से बड़कियारी गांव में मां दुर्गा की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठान कर पूजा किया जा रहा है और हर वर्ष भव्य तरीके से मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की जाती है। पूजा के अंतिम दिन महिलाओं द्वारा सिंदूर खेलने की भी परंपरा है। उन्होंने बताया कि पूर्व में पुराने मंदिर में पूजा की जाती रही परंतु इस वर्ष से मां दुर्गा की प्रतिमा को उक्त मंदिर से हटा कर नव निर्मित दुर्गा मंदिर में स्थापित किया गया। मौके पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष आशीष दत्ता, सदस्य भूतनाथ भंडारी, सुखेन भंडारी, राजेन दत्ता, उत्तम दत्ता, शिला रानी हेम्ब्रम समेत अन्य लोग उपस्थित थे।