-लोडेड देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद
-एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी
साहिबगंज। संवाददाता। पुलिस का सूचना तंत्र मजबूत हो रहा है। किसी वारदात को अंजाम देने जमा हुए बदमाशों में से पुलिस ने एक को दबोच लिया है। हालांकि बाकी फरार हो गए। पकड़े गए युवक के पास से हथियार भी बरामद हुआ है। वहीं पुलिस फरार हुए बाकी बदमाशों की धर-पकड़ में लगी हुई है। पुलिस लाइन स्थित कार्यालय कक्ष में एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ आपराधिक तत्व जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र के छोटा पंचगढ़, झंडा मेला में एकत्रित होकर किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही सदर इंस्पेक्टर शशिभूषण के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने झंडा मेला में छापामारी कर मजहर टोला निवासी अमन अंसारी (28) को लोडेड देसी कट्टा सहित 02 चक्र कारतूस के साथ दबोच लिया। एसपी ने बताया कि बाकी लोग अंधेरे का लाभ उठा कर फरार हो गए। जिनकी धर-पकड़ के लिए पुलिस लगी हुई है। पकड़े गए युवक का आपराधिक इतिहास भी रहा है। उसके ऊपर जिरवाबाड़ी कांड संख्या 389/21, 63/22 व 65/22 दर्ज है। मौके पर सदर इंस्पेक्टर शशिभूषण चौधरी, जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद, एसआई संदीप वर्मा व अन्य मौजूद थे।
एसपी ऑफिस बनेगा स्मार्ट, बदलेगी पुलिस लाइन की सूरत
-एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने विभाग को भेजा प्रस्ताव
साहिबगंज। संवाददाता। जल्द ही एसपी कार्यालय अपने नए स्मार्ट लुक में नजर आएगा। वहीं पुलिस लाइन की सूरत भी बदलेगी। यहां कई भवनों का निर्माण होगा। जिससे पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को सुविधा होगी। इसके लिए एसपी अजुरंजन किस्पोट्टा ने विभाग को प्रस्ताव भेजा है। वहीं एसपी ने जैप-9 में भी कई निर्माण कार्य को लेकर प्रस्ताव भेजा है। एसपी ने बताया कि पुलिस लाइन में डीएसपी क्वार्टर, अपर व लोअर सबोर्डिनेट के लिए 16 क्वार्टर वाले दो जी प्लस 3 बिल्डिंग, 100 बेड वाला जी प्लस 02 बैरक एवं स्मार्ट एसपी ऑफिस निर्माण के लिए विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है। जिस पर जल्द ही मुहर लगने की संभावना है। इसके बाद पुलिस हाउसिंग बोर्ड इसका प्राक्कलन तैयार करेगी। वहीं जैप-09 में बाउंड्री, फायरिंग रेंज, ड्रेन, वाच टावर, रेसिडेंशियल ऑफिस, सड़क के निर्माण का प्रस्ताव भी भेजा गया है। ज्ञात हो कि एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा के प्रस्ताव पर ही पूर्व में पूरे पुलिस लाइन की बाउंड्री हुई है।
नशे के सौदागर की गिरफ्तारी को लेकर खूंटी पुलिस पहुंची राजमहल
-देर तक कई ठिकानों पर हुई छापामारी
राजमहल। संवाददाता। नशे के सौदागर की गिरफ्तारी को लेकर सोमवार को खूंटी पुलिस राजमहल पहुंची और स्थानीय पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के एक गांव में छापामारी अभियान चलाया। मिली जानकारी के अनुसार रांची-भंडारा मुख्य पथ पर 21 अप्रैल, 2022 की देर रात्रि खूंटी पुलिस गश्ती पर निकली हुई थी। रात्रि में पुलिस वाहनों की तलाशी ले रही थी। इसी दौरान रात्रि 2:40 बजे भंडारा की ओर से रांची जा रही एक पिकअप वाहन चेकिंग पॉइंट के पहले ही पुलिस पार्टी को देख कर रुक गई। पुलिस वाहन चालक की संदिग्ध गतिविधि को देखते हुए वाहन के पास पहुंची। लेकिन चालक व वाहन में बैठे हुए लोग अंधेरे का लाभ उठा कर मौके से फरार हो गए थे। गाड़ी की तलाशी लेने पर पिकअप वाहन संख्या जेएच18 एच 4399 में 56 बोरा अवैध अफीम डोडा बरामद हुआ था। उक्त मामले को लेकर खूंटी थाने में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक के बयान पर कांड संख्या 69/22 के तहत बीते 22अप्रैल, 2022 को एनडीपीएस एक्ट-1985 सहित अन्य सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। अनुसंधान के क्रम में खूंटी पुलिस ने जब जांच का दायरा आगे बढ़ाया तो राजमहल थाना क्षेत्र के एक गांव के आरोपी की संलिप्तता की जानकारी मिली। जानकारी मिलने पर खूंटी पुलिस की टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सोमवार को राजमहल पहुंची। खूंटी पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी के ठिकानों पर ताबड़ तोड़ छापेमारी की। खबर लिखे जाने तक छापेमारी जारी थी। छापामारी अभियान में राजमहल थाना प्रभारी कुंदनकांत विमल सहित खूंटी थाने के पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल मौजूद थे।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर होगा जिला स्तरीय योगाभ्यास : डीसी
-ज्यादा से ज्यादा लोगों से शामिल होने की अपील
साहिबगंज। संवाददाता। डीसी राम निवास यादव ने कार्यालय कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम सिद्धू- कान्हू स्टेडियम में होगा। वहीं विभिन्न विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्रों व प्रखंड स्तर पर भी योगाभ्यास कराया जाएगा। डीसी ने जिले वासियों से आग्रह किया है कि 21 जून को प्रात: 05 बजे अधिक से अधिक संख्या में सिद्धू-कान्हू स्टेडियम में उपस्थित होकर योगाभ्यास करें एवं अपने जीवन शैली में योग को शामिल करें। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिले वासी अपने-अपने घरों में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन निश्चित रूप से योगाभ्यास कर योग दिवस मनाएं।
मिनी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का होगा निर्माण
डीसी राम निवास यादव ने बताया कि डीएमएफटी मद से पुराने नवोदय विद्यालय के समीप मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण होगा। जिले में खेल की असीम संभावना को देखते हुए लगभग 3.5 करोड़ रुपए की राशि से मिनी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स बनाया जाना है। जिसमें कुश्ती मैट, कबड्डी, सिंथेटिक मैट-02, बैडमिंटन सिंथेटिक मैट- 02, टेबल टेनिस एवं जिम की सुविधा उपलब्ध होगी।
भूमि की हुई मापी
सिद्धू-कान्हू स्टेडियम स्थित पुराना जवाहर नवोदय विद्यालय समीप मंडरो अंचल क्षेत्र के लालाटोक मौजा में पांच एकड़ भूमि मौजूद है। मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लिए सोमवार को अमीन, कर्मचारियों सहित अन्य ने उक्त जमीन की मापी की। मौके पर अमीन, कर्मचारी, एनआईएस कोच, योगेश यादव सहित अन्य थे।
वृद्ध महिला की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या, हत्यारोपी गिरफ्तार
तीनपहाड़। संवाददाता। थाना क्षेत्र के सावलापुर सड़क टोला, बस्ती में एक 65 वर्षीय वृद्ध महिला की पड़ोस में ही रहने वाले अपने गोतिया सिरिल सोरेन ने तेज धारदार हथियार से गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार महिला रंधोन टुडू बीते रविवार देर रात्रि अपने नाती के साथ अपने घर के आंगन में सोई हुई थी। पास में ही महिला का पति शिवलाल सोरेन भी सोया हुआ था। देर रात सिरिल सोरेन चाकू लेकर वहां पहुंचा और महिला का गला रेत कर फरार हो गया। पति जब जगा तो पत्नी को छटपटा देख हल्ला मचाया। जब तक लोग वहां पहुंचते महिला की मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने वारदात की सूचना तीनपहाड़ थाना पुलिस को दी। सूचना पाते ही आनन-फानन में थाना प्रभारी चिंतामन रजक, एएसआई पंचानंद दास ने दल बल के साथ घटना स्थल पहुंच मामले की छानबीन करते हुए शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल भेज दिया। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि तीन माह पहले चार गोतिया की जमीन महाराजपुर-शर्मापुर पीडब्ल्यूडी सड़क के लिए अधिगृहित हुई थी। जिसके बदले सभी गोतिया को रुपया दिया गया था। रुपया के बंटवारे को लेकर सिरिल सोरेन महिला से ज्यादा रुपए की मांग कर रहा था। मांग पूरी न होती देख सिरिल ने महिला की हत्या कर दी। इधर पुलिस ने हत्यारोपी सिरिल सोरेन को गिरफ्तार कर लिया है।
ट्रक और टेंपो की टक्कर में पांच घायल, एक महिला की मौत
साहिबगंज। संवाददाता। बरहेट थाना क्षेत्र के साहिबगंज-गोविंदपुर सड़क पर पंचकठिया के समीप ट्रक और टेंपो में हुई भीषण टक्कर में 05 लोग घायल हो गए। वहीं घायलों में एक महिला की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार बोरियो से बरहेट की ओर जा रहे ट्रक जेएच 18 एम 3126 ने पंचकठिया के समीप टेंपो संख्या जेएच 16 बी 2021 को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे टेंपो में सवार 10 लोगों में 05 लोग घायल हो गए। घायलों में तलबड़िया निवासी किस्मत अंसारी (70), उसकी पत्नी अविरन बीबी (50), भोगनाडीह निवासी अबूशमा अंसारी (18), तलबड़िया निवासी जलेखन खातून (06) व नुरातन बीबी (40) घायल हो गए। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट लाया गया। जहां डॉ. पंकज कर्मकार ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। स्थिति गंभीर होने के कारण अविरन बीबी व जलेखन खातून को सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान अविरन बीबी की मौत हो गई। इधर बरहेट पुलिस ने घटना स्थल पहुंच हाइवा व टेंपो जब्त कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। मृतक महिला के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
गायत्री परिवार महिलाओं के लिए लगाएगा विशेष योग शिविर
साहिबगंज। संवाददाता। 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विश्व गायत्री परिवार महिला प्रकोष्ठ की ओर से शहर के टाउन हॉल में महिलाओं के लिए सुबह 7 बजे से 9 बजे तक योग अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन करेगा। जिसकी मुख्य अतिथि जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ सुमन गुप्ता होंगी। कार्यक्रम की संयोजिका रीता गुप्ता ने जानकारी देते हुए शहरवासियों से अपील किया कि योग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा महिलाए हिस्सा लें। बताया कि योग दिवस पूर्व महिलाओं को विशेष प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
आरपीएफ ने चलाया जागरूकता अभियान
साहिबगंज। संवाददाता। मालदा मंडल के रेलवे सुरक्षा बल ने बरहरवा स्टेशन पर नशाखोरी, अलार्म चेन पुलिंग, मानव तस्करी एवं यात्रियों के सामान की चोरी, कूड़ा करकट एवं 139 के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम चलाया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यात्रियों के बीच जागरूकता लाना था। इस प्रकार का अभियान मालदा डिवीजन में जारी रहेगा। मौके पर आरपीएफ के जवान मौजूद थे।
सीएस ने सदर अस्पताल का लिया जायजा
साहिबगंज। संवाददाता। सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान ने सोमवार शाम को सदर अस्पताल, एमसीएच सहित अन्य का निरक्षण किया। उन्होंने आईपीडी, प्रसव कक्ष, पेशेंट वार्ड, रात्रि चिकित्सक ड्यूटी रोस्टर, आपात चिकित्सा सेवा एवं अस्पताल में साफ- सफाई, पानी की व्यवस्था सहित अन्य का निरीक्षण किया। मौके पर जिला वीबीडी सालाहकार डॉ सती बाबू डाबड़ा, अस्पताल कर्मी सहित अन्य थे।
20 से 30 जून तक भाजपा सदस्य घर-घर केंद्र जाएंगे
केंद्र की योजनाओं से कराएंगे अवगत
साहिबगंज। संवाददाता। राजमहल विधायक ने सोमवार को शहर के स्वामी विवेकानंद चौक स्थित कार्यालय में केंद्र सरकार के नौ वर्षों के कार्यकाल को लेकर शुरू हो रहे अभियान की कार्यकताअरं को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 20 से 30 जून तक कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ के हर एक घर का दरवाजा खटखटाकर केंद्र के 9 वर्षों के जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी देगी। राजमहल विधायक अनंत ओझा ने इसके लिए कार्यकताअरं को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मौके पर सागर मंडल, सोनेलाल ठाकुर, रामानंद साह, विक्रम सरकार सहित अन्य मौजूद थे।