सोनारायठाढ़ी/संवाददाता। कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री सह जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख की पहल तथा टीम बादल के सदस्यों की तत्परता से विधानसभा क्षेत्र के सोनारायठाढ़ी प्रखंड के ग्राम मुंगजोरिया, पंचायत मगडीहा के आकाशी देवी, पति तूफानी वर्मा तथा मंजू देवी, पति हरदेव राउत, ग्राम असुरबंधा, पंचायत ब्रहमोत्रा को मुख्यमंत्री असाध्य रोगी उपचार योजना के तहत इलाज हेतु 2,50,000 (ढाई लाख रुपए) स्वीकृत किया गया है। उक्त स्वीकृति पत्र टीम बादल के सदस्यों द्वारा पीड़ित रोगी के परिजनों को उनके घर जाकर सौंपा। ज्ञात हो कि गंभीर बीमारी से ग्रस्त आकाशी देवी और मंजू देवी के पति ने कृषि मंत्री से इलाज के लिए गुहार लगाई थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने देवघर सिविल सर्जन कार्यालय को इस बाबत जरूरी कागजी कार्यवाही कर इलाज हेतु आवश्यक निर्देश दिया था। दोनों मरीज का समुचित इलाज मेडिका सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल कोलकाता में हो सकेगा। इसके लिए दोनो मरीजों को ढाई लाख और डेढ़ लाख क्रमश: की राशि इलाज हेतु स्वीकृत कर दी गई है। मरीज व मरीज के परिजनों ने कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और झारखंड सरकार को धन्यवाद दिया
बारहवीं की परीक्षा में चितरा डीएवी का परिणाम रहा शत-प्रतिशत
चितरा/संवाददाता। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में डीएवी चितरा के छात्र छात्रा शत-प्रतिशत सफल रहे। इससे पूरे विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है। बता दें कि बारहवीं में यहां से कुल 28 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिसमें कला संकाय में निकिता, अमित एवं शैल ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किया। विद्यालय में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा निकिता ने सबसे अधिक 88 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। वहीं विज्ञान संकाय में आयुष झा, शुवम विश्वकर्मा एवं ध्रुव राज ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। मौके पर प्राचार्य अजय कुमार सिंह ने बताया कि इस सफलता का श्रेय छात्रों के साथ-साथ उनके अभिभावकों एवं शिक्षकों को भी जाता है। उन्होंने ये भरोसा जताया कि हमारे बच्चे भविष्य में और भी बेहतर करेंगे। इसकी जानकारी शिक्षक सह मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने दी।
दसवीं की परीक्षा में भी डीएवी चितरा के छात्रों ने लहराया परचम
चितरा/संवाददाता। सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में दसवीं के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इस वर्ष दसवीं की परीक्षा में कुल 103 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिसमें 49 छात्र-छात्रा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। इसमें अभिषेक तिवारी, वैभव कुमार एवं गौतम राणा ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं अभिषेक 94.8% अंक लाकर स्कूल टॉपर रहा। जिससे पूरे विद्यालय में खुशी का माहौल है। साथ ही वैभव और गौतम ने क्रमश: 93.2% और 93 % अंक हासिल किया। मौके पर मौजूद प्राचार्य अजय कुमार सिंह ने परीक्षा परिणाम पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए बच्चों से भविष्य में और बेहतर करने की उम्मीद जताई। उक्त जानकारी शिक्षक सह मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने दी।
बिजली विभाग लगायेगा शिविर
सारवां/संवाददाता। झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम द्वारा एक मुस्त बिजली बिल ब्याज माफी योजना के तहत उपभोक्ताओं को लाभ प्रदान करने के लिये सारवां एवं सोनारायठाढ़ी प्रखंड के विभिन्न गांवों व पंचायतों में शिविर का आयोजन योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा। इसकी जानकारी देते सारठ अवर विद्युत प्रमंडल के जेई डेविड हांसदा ने बताया कि 15 मई को मधुबन, 16 को लखोरिया, 17 को नान्हीडीह, 18 को मनीगढ़ी मोड़, 19 को मंटु मोड़, 20 को बेजुकूरा, 21 को ठाढ़ी लपरा, 24 को पहारिया, 25 कल्होड़िया चौक, 26 पहरीडीह, 27 सोनारायठाढ़ी बाजार,28 वनवरिया, 30 को मगडीहा पंचायत में शिविर लगा कर योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा। इस अवसर पर गौतम प्रताप सिंह, मनोज साह, जवाहर मंडल, छोटू झा, सुमन कुमार, अरविंद कुमार आदि विद्युत कर्मी उपस्थित थे।
पुलिस-पब्लिक के बीच तालमेल बनाने को लेकर जनसभा
मारगोमुंडा/संवाददाता। पुलिस-पब्लिक के बीच आपसी सामंजस्य स्थापित करने को लेकर शुक्रवार को मार्गोमुंडा पंचायत के परसिया गांव में मार्गोमुंडा थाना की पुलिस ने जनसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस ने बताया कि जिला पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार थाना क्षेत्र में पुलिस-पब्लिक के बीच आपसी तालमेल बनाने को लेकर जनसभा का आयोजन किया जा रहा है। जनसभा में कहा गया कि पुलिस से लोग डरे नहीं बल्कि निसंकोच अपनी समस्या को पुलिस के समक्ष रखें तभी पुलिस आपकी समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करेगी। साथ ही रोड सुरक्षा को लेकर लोगों से कहा अभिभावक नाबालिगों को वाहन चलाने न दे, वाहन चालक हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाएं, स्पीड सीमा के तहत ही वाहन चलाएं। इसके अलावा महिलाओं, बच्चों व आम लोगों की मदद के लिए हैलो पुलिस, हेल्प लाइन नंबर के बारे में जानकारी दी गयी। इसके अलावा बाल विवाह, महिला उत्पीड़न, डायान प्रथा, दहेज प्रथा आदि समाज में फैली कुरीतियों से लोगों को बचने की अपील की गयी। मौके पर एएसआई राजू उरांव, मुखिया तलोनी मुर्मू, बीस सूत्री अध्यक्ष सोहन मुर्मू के अलावा कई गणमान्य लोग व ग्रामीण मौजूद थे।