-धरना में मौजूद लिट्टीपाड़ा विधायक ने केन्द्र सरकार पर जम कर किया प्रहार
पाकुड़/संवाददाता। केंद्र सरकार के द्वारा केन्द्रीय जांच एजेंसी के दुरूपयोग के खिलाफ शनिवार को विपक्षी दलों ने चट्टानी एकता दिखाते हुए शहर स्थित रवींद्र चौक के पास एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। धरना-प्रदर्शन में समर्थकों के साथ पहुंचे लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश विलियम मरांडी ने केन्द्र सरकार के साथ-साथ बीजेपी पर जम कर प्रहार करते कहा कि भाजपा सिर्फ हिंदुओंका वोट लेना जानती है। हिंदुओं के कार्यों से उन्हें कोई लेना देना नहीं है। 1932 के खतियान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा लगातार 1932 की मांग की जा रही थी जिसे कैबिनेट से पारित कर दिया गया है। हेमंत सरकार राज्य की जनता के हित में लगातार कार्य कर रही है जो भाजपा को खल रही है। खरीद- फरोख्त की राजनीति में बीजेपी जब सफल नहीं हो पाई तब अन्य सभी प्रकार के हथकंडों को अपना रही है। राज्य के मुख्यमंत्री जमीन से जुड़ कर विकास और कल्याणकारी कार्य का लाभ आम जनता तक पहुंचा रहे हैं। मुख्यमंत्री की लोकप्रियता से घबरा कर भाजपा तरह-तरह का हथकंडा अपना रही है। केन्द्र सरकार केन्द्रीय एजेन्सी का दुरुपयोग कर रही है लेकिन उनलोग इससे डरने वाले नहीं हैं। मौके पर झामुमो जिला अध्यक्ष श्याम यादव, कांग्रेस जिला अध्यक्ष उदय लखमानी समेत महागठबंधन से जुड़े अन्य नेताओं ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। धरना-प्रदर्शन के समापन के बाद राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन डीसी को सौंपा गया। मौके पर झामुमो जिला कोषाध्यक्ष बाबूधन मुर्मू, जिला प्रवक्ता वंशराज गोप, केंद्रीय समिति सदस्य मिथिलेश घोष, निशा शबनम हांसदा, देवीलाल हांसदा, जिला परिषद अध्यक्ष जुलीखृष्ठिमुनी हेंब्रम, जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक भगत, सामसुन मुर्मू, हबीबुर रहमान, महमूद आलम, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अनुप सिन्हा विश्वास, जिला महासचिव कुमार सरकार, जिला सचिव कृष्णा यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
अभियुक्त ने किया आत्मसमर्पण
हिरणपुर/संवाददाता । थाना कांड संख्या 124/22 के प्राथमिकी अभियुक्त मिथिलेश मंडल ने थाना में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में उपस्थापन के लिए भेज दिया।
डोर टू डोर जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
पाकुड़/निसं। झालसा रांची के निर्देश के आलोक में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव शिल्पा मुर्मू के मार्गदर्शन में सदर प्रखंड के नवीनगर, मालपहाड़ी, झिकरहत्ती पूर्वी-पश्चिमी, उदयनारायणपुर, फरसा, भवानीपुर समेत कई पंचायतों में पीएलवी के द्वारा डोर टू डोर जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के तहत ग्रामीणों को प्राधिकार के कार्य और उद्देश्य की जानकारी दी। साथ ही जागरूकता के बाबत पर्चा वितरण किया गया। जागरूकता अभियान के तहत लोगों को बाल श्रम, डायन प्रथा, यौन उत्पीड़न, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर जागरूक किया गया। वहीं विधिक जागरूकता शिविर के बाबत जानकारी भी दी गई। पीएलवी के द्वारा लोगों को राष्ट्रीय लेाक अदालत के आयोजन की भी जानकारी दी गई। मौके पर पीएलवी कमला राय गांगुली, मैनुल शेख, पिंकी मंडल, उत्पल मंडल एवं नीरज कुमार राउत समेत भारी संख्या में लोग मौजूद थे।
नप अध्यक्ष और कार्यपालक पदाधिकारी ने शहर के विभिन्न सड़कों का किया शिलान्यास
पाकुड़/निसं। नगर परिषद अध्यक्ष संपा साहा और कार्यपालक पदाधिकारी कोश्लेश कुमार यादव शहर के विकास कार्यों को गति देते हुए शनिवार को शहर के विभिन्न सड़कों का शिलान्यास किया। जिसमें बेलतल्ला से अटल क्लीनिक( कुड़ापाड़ा) तक पीसीसी सड़क की रिपेयरिंग, बिरसा चौक से लेकर गांधी चौक तक शहर के बायपास सड़क का निर्माण, बाऊरीपाड़ा से जटाधारी मंदिर तक सड़क का निर्माण, रविंद्र चौक से छोटी अलीगंज होते हुए मदर टेरेसा चौक तक सड़क की रिपेयरिंग, सिद्धार्थ नगर वार्ड नंबर-12 में नए पीसीसी सड़क का निर्माण, टिनबंग्ला पोखर से बागनपाड़ा होते हुए रेलवे फाटक तक रोड रिपेयरिंग, श्याम नगर रोड का रिपेयरिंग, कालिकापुर दुर्गा मंदिर रोड का रिपेयरिंग, कालिकापुर से बल्लबपुर तक नाली का निर्माण शामिल है। शिलान्यास करने के बाद नगर परिषद् अध्यक्ष संपा साहा ने कहा कि शहर की सभी सड़कों के बन जाने से शहर वासियों की कई सालों की समस्याओं का समाधान हो जाएगा। इसमें तीन महत्वपूर्ण सड़क है। पहला बिरसा चौक से लेकर गांधी चौक तक बाईपास बन जाने से शहर में काफी हद तक जाम की समस्याओं से शहर वासियों को छुटकारा मिलेगा। दूसरा बाउरीपाड़ा से लेकर के बाबा जटाधारी मंदिर तक रोड निर्माण हो जाने से श्रद्धालुओं को बाबा मंदिर तक जाने में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आएगी। तीसरी बेलतल्ला से कूड़ापाड़ा तक सड़क के रिपेयरिंग हो जाने पर बरसात के दिनों में कॉलेज के छात्र-छात्राओं को समस्या नहीं होगी। वहीं कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि शहर में एक साथ कई सड़कों का शिलान्यास अध्यक्ष के द्वारा किया जा रहा है। इन सभी कार्यों का टेंडर बहुत पहले ही हो गया था। बालू बंद होने के कारण विगत कई महीनों से काम रुका पड़ा था। अब बालू खुल जाने के बाद सभी कार्यों का एक साथ शिलान्यास कर सभी जगह काम चालू कर दिया गया है।
एसडीपीओ ने की क्राइम मीटिंग
पाकुड़/निसं। कार्यालय में एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने अनुमंडल से संबंधित सभी थानेदारों व पुलिस पदाधिकारी के साथ मासिक क्राइम मीटिंग की। सबसे पहले उन्होंने थाना में दर्ज कांड, निष्पादित कांड, वारंट के निष्पादन, कुर्की जब्ती से संबंधित मामले की समीक्षा की। समीक्षा के बाद उन्होंने थाना में दर्ज कांड के अनुसंधान में तेजी लाने का निर्देश देते हुए थाना क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल रोकने के लिए ठोस रणनीति बनाने का निर्देश दिया। एसडीपीओ विमल ने इसके अलावा ठड़ के मौसम को देखते हुए रात्रि गश्ती नियमित करने, कोयला चोरी रोकने, अपराधियों पर विशेष निगरानी करने, लॉटरी, मादक पदार्थ समेत अनुमंडल क्षेत्र में हो रहे अवैध कारोबार पर नकेल कसने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शहर समेत अन्य थाना क्षेत्र में हो रही लगातर चोरी की घटना को रोकने के साथ- साथ अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए थानेदार ठोस रणनीति तय करे।