नौ माह पहले हत्याकांड में हुआ था गिरफ्तार
दुमका/नगर संवाददाता। केंद्रीय जेल के विचाराधीन बंदी 55 वर्षीय ढेना मरांडी की गुरुवार की सुबह छह बजे दुमका के फूलो झानो मेडिकल कालेज अस्पताल के कैदी वार्ड में मौत हो गई। उसे अल सुबह चार बजे अचानक सीने में उठे दर्द की शिकायत पर पीजेएमसीएच में भर्ती कराया गया। दो घंटे के अंदर उसकी मौत हो गई। मेडिकल बोर्ड के द्वारा किये गये पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन के सुपुर्द कर दिया। मृतका जामा के तपसी गांव का रहने वाला था। काराधीक्षक सत्येंद्र चौधरी ने बताया कि जामा पुलिस ने आरापी को मारपीट व हत्या के आरोप में दिसंबर 21 में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। गुरुवार की सुबह चार बजे अचानक सीने में दर्द उठा। जानकारी मिलने पर इलाज के लिए भर्ती कराया,जहां उसकी मौत हो गई। उसका एक बेटा भी जेल में बंद है। मृतक की पत्नी चुड़की बास्की ने बताया कि 2019 में गांव में मारपीट हो गई थी जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। बाद में उसकी मौत हो गई।
नाबालिग से किया यौन शोषण, हई गर्भवती
शिकारीपाड़ा/निज संवाददाता। दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ यौन शोषण कर उसे गर्भवती कर देने का मामला सामने आया है। नाबालिक थाना पहुंचकर एफ आई आर दर्ज कराई है और कार्रवाई की मांग की है। अपने आवेदन में पीड़िता ने बताया है कि शिकारीपाड़ा रासनाला गांव का रहने वाला प्रकाश बास्की कि करीब डेढ़ वर्ष पूर्व मेरे गांव में एक शादी के दौरान बाजा बजाने आया था। वह मुझसे मुलाकात हुई तो उसने मेरा फोन नंबर ले लिया और लगातार बातचीत कर प्यार जताने लगा। वह मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहता था लेकिन मैं हमेशा इस बात को लेकर इंकार कर रही थी कि शादी के बाद यह सब होगा। वह मुझसे यह वादा करता रहा कि मैं शादी करूंगा तो तुम्ही से। बाद में उसने लगातार कई बार मेरा यौन शोषण किया और मैं गर्भवती हो गई हूं। अभी मेरा पांच माह का गर्व हूँ। इधर प्रकाश शादी से इंकार कर रहा है। ऐसे में उस पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। इधर शिकारीपाड़ा थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। जिसका केस संख्या 105 /22 जिसमें आईपीसी की धारा 376 लगाई गई है आर 4/12 पोक्सो एक्ट अंकित किया गया है। पीड़िता को जांच के लिए फूलों झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा जा रहा है। थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
मसलिया के दो घरों में हुई लाखों की चोरी
मसलिया/निज संवाददाता। मसलिया थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम- पंचायत गुमरो के जेरूवा खिलकनाली मे विगत बुधवार मध्यरात्रि में चोरों ने दो घरों में चोरी की घटना का अंजाम दिया। मिली जानकारी के अनुसार जेरुवा निवासी मोमित कुमार पंडित और मंटू कुमार पंडित के घर मे घात लगाकर कपडा, जेबरात सहित नगदी लेकर फरार हो गए। जबकि गांव में अन्य दो घरों में चोरी करने का प्रयास किया गया लेकिन घर वाले के जगने की आहट सुन असफल रहा। भुक्तभोगी मोमित व मंटू ने मसलिया थाना में चोरी की प्रार्थमिकी दर्ज करायी है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा एसआई गौतम कुमार मिथुन किस्कु दल बल के साथ पहुंचे एवं दोनों घरों का जायजा लेकर चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया। मोमित की मां माया देवी ने बताया कि रात्रि को सभी भोजन अपने अपने कक्ष विश्राम को चले गए मध्य रात्रि के बाद बाड़ी तरफ के दरवाजे से चोरों ने अंदर घुसकर बक्सा तोड़ कर सारा कीमती सामान लेकर चला गया। वहीं दूसरे भुक्तभोगी मंटू कुमार पंडित ने बताया कि मिट्टी का दीवार सेंध मारकर अलमारी कार लोकर तोड़ खलिहान के पास बक्सा बेग ले जाकर सारे रुपये पैसे जेवरात लेकर चला गया। सुबह जब नींद खुली तो पता चला कि चोरी हुई है। दोनों परिवार में चार चार सदस्य के रहने के बाद भी किसी को भनक नहीं लगी और चोर चोरी कर आराम से लेकर चंपत हो गए। मोमित कुमार पंडित का एक लाख सत्ताईस हजार व मंटू पंडित का 1.53 लाख के समान की चोरी हुई है। घटना को लेकर ग्रामीणों के साथ थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा ने बैठक कर कहा कि कोई भी आज के बाद गांव में या अन्य जगह सड़क पर संदिग्ध दिखाई पड़े तो अभिलंब सूचित करें। सभी को थाना व अपना निजी मोबाइल नंबर साझा कर सचेत रहने के लिए कहा और ग्राम प्रधान को युवकों का दल व्हाट्सएप ग्रुप बनाने तथा इस पर आगे सतर्क रहने की बात कही। कहा कि क्षेत्र में रात्रि गश्ती करायी जाएगी।
महिला को बदनाम करनेवाला युवक गिरफ्तार
मसलिया /निज संवाददाता। मसलिया थाना क्षेत्र सिद्पहाड़ी गांव के विवाहिता ने अपने चरित्र के ऊपर दाग लगाने के मामला को लेकर पलन गांव के एक युवक पर मसलिया थाना में मामला दर्ज कराई है। इस संबंध में पीड़ित विवाहिता द्वारा मसलिया थाना में दिए गए आवेदन के अनुसार आरोपी युवक पलन गांव निवासी नरेश कोल मुझे बदनाम करने की नियत से गुरुवार को पाम्पलेट में आपत्तिजनक शब्द लिखवाकर मेरे ससुराल के गांव सिद्पहाड़ी में घर के आसपास फेककर भाग गया।पाम्पलेट में लिखे मोबाइल नंबर से संपर्क किए जाने पता चला कि उक्त नम्बर पलन निवासी नरेश कोल नामक युवक का है। पूछे जाने पर उल्टा मेरे साथ गालीगलौज करते हुए धमकी दिया । जिसको लेकर पीड़िता ने मसलिया थाना में नरेश कोल के विरुद्ध मामला दर्ज कराया। मसलिया थाना पुलिस त्वरित करवाई करते हुए नरेश कोल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
भारी बारिश से मसानजोर डैम के जलस्तर में हुआ सुधार
मसानजोड़/निज संवाददाता। गुरूवार को भारी बारिश होने से मसानजोड़ डैम का जल स्तर 365.50 फीट पर पंहुच गया है। गुरुवार यहां मूसलाधार बारिश हुई हैं। केंद्रीय जल आयोग के स्थानीय कार्यालय के कर्मचारी कमल घोष ने बताया हैं कि बुधवार के देर शाम यहां 6.8 एम एम बारिश हुई हैं। डैम का जल स्तर 365.50 फीट हैं। पिछले साल यहां 01 सितंबर को जल स्तर 384.50 पर था। यानी इस वर्ष डैम का जल स्तर अब भी पिछले साल के मुकाबले 19 फीट नीचे हैं। मयूराक्षी बया तट मुख्य नहर का गेट 360 फीट पर हैं। डैम से यहां के किसानों को मात्र पांच फीट पानी की फ्लो इरिगेशन हो सकता हैं। जो भी हो यहां पानी के लिये हाहाकार मचा हैं। मसानजोर डैम का जलस्तर बढ़ने से बाया तट मुख्य नहर से 92 क्यूसेक पानी छोड़ा गया हैं।
बार कैंटीन का अध्यक्ष ने किया उद्घाटन
दुमका/नगर संवाददाता। सहूलियत के साथ अधिवक्ताओं के लिए उचित मूल्य पर चाय -नास्ते की व्यवस्था संभव हो सके, इसको ध्यान में रखते हुए बार एसोसिएसन के द्वारा गुरूवार को कैंटीन का उद्घाटन किया गया। कैंटीन का उद्घाटन संघ के अध्यक्ष व सचिव क्रमश: विजय कुमार सिंह व राकेश सिंह ने संयुक्त रूप से किया। जिला अधिवक्ता संघ दुमका की बाहरी बिल्डिंग के ऊपरी तल पर यह कैंटीन अधिवक्ताओं की सुविधा के लिए खोली गई है। संघ के अध्यक्ष व वरीय अधिवक्ता विजय कुमार सिंह ने कहा कि कैंटीन के संचालन से अधिवक्ताओं को चाय-नास्ते के लिए अन्यत्र जाने की अब कोई जरूरत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि दूर-दराज से कोर्ट – कचहरी पहुँचने वाले मुवकिल्लों को भी इससे काफी सहूलियतें होंगी।
सखी मंडल की महिलाओं को दिया गया प्रमाण पत्र
जामा/निज संवाददाता। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान जामा में एफएलसीआरपी का छह दिवसीय नि:शुल्क आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन गुरुवार को हुआ। इस अवसर पर आरसेटी के निदेशक अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि वित्तीय साक्षरता का संपूर्ण क्षेत्र में समावेशन करना बहुउद्देश्यीय योजना में शामिल है। इन योजनाओं में विभिन्न प्रकार के सामाजिक सुरक्षा, बैंकिंग सुविधा एवं वित्त संबंधी बेहतर प्रबंधन की जानकारी प्रदान करना एवं लोगों को इस सुविधा का लाभ दिलाना ही सरकार का मुख्य उद्देश्य है। इस कार्यक्रम में सफल 32 प्रशिक्षणार्थियों को आरसेटी निदेशक ने प्रमाण पत्र व एफएलसीआरपी के किट वितरित किये। ज्ञात हो कि उक्त किट में सरल व सहज तरीके से ग्रामीण परिवेश के असाक्षर लोगों को बैंकिग संबंधी योजनाओं से अवगत करवाने हेतु विविध प्रकार के 15 पोस्टर एवं सांप-सीढ़ी खेल का बैनर, रजिस्टर, टी शर्ट कैप किट के माध्यम से उपलब्ध करवायी गयी। इस मौके पर वरिष्ठ संकाय उत्पल कुमार लाहा, अमरदीप कुमार, कार्यालय सहायक अभिषेक कुमार, मनोज कुमार सिंह, संजय सोरेन आदि उपस्थित थे।
जनता दरबार लगाकर सुनी गयी लोगों की समस्याएं
शिकारीपाड़ा/रामगढ़/जामा/निज संवाददाता। शिकारीपाड़ा प्रखंड के हीरापुर पंचायत में गुरुवार को जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्या सुनी गई और उसका निष्पादन किया गया। शिकारीपाड़ा के वरीय पपदाधिकारी पी बारला, बीडीओ संतोष कुमार चौधरी, सीओ राजू कमल, सीडीपीओ रंजना कुमारी सहित प्रखंड के कई अधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम स्थल पर 12 विभागों की स्टॉल लगाए गए जिसमें पेंशन, बाल विकास परियोजना, खाद्य आपूर्ति, जरूरी सुखाड़ से संबंधित स्टॉल भी लगाए गए थे। सभी स्थानों पर लोगों की भारी भीड़ देखी गई और अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन देते और रजिस्ट्रेशन करवाते नजर आए। सरकार के इस तरह की पहल से लोगों की काफी खुशी देखी गई। वरीय पदाधिकारी सह जिला परिवहन पदाधिकारी पी बारला ने बताया कि अब तक तीन वृद्धा पेंशन और 12 जरूरतमंदों को राशन कार्ड मुहैया कराया गया है। रामगढ़ निज संवाददाता के अनुसार प्रखंड के बडीरण बहियार पंचायत जनता दरबार लगाया गया जिसमें लोगों ने वृद्धावस्था पैंशन 75, सुखाड़ राहत में 24,पीएम आवास 165, खाद्य आपूर्ति में 14, मनरेगा में 16, कृषि ऋण में 55, बालविकास परियोजना में 2 समेत 351 आवेदन जमा किया। इसके अलावा स्वास्थ्य में 11 लोगों को वैक्सीनेशन तथा 28 लोगों का नियमित जांच किया गया। जनता दरबार में लोगों के लिए टेंट व पेयजल की कोई सुविधा नहीं होने से लोगों को अपना आवेदन जमा करने में काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ा। आवेदन देने की होड़ में कई लोग गिरकर आंशिक चोटील हो गये। लोगों की शिकायत था कि जनता दरबार खुले मैदान में होनी चाहिए न कि पंचायत भवन के भीतर। मौके पर जिला योजना पदाधिकारी अरुण द्विवेदी, मनरेगा बीपीओ कुमार संजीव, सीताराम मुर्मू, प्रखंड प्रमुख बाबुलाल मुर्मू, उपप्रमुख, पंचायत सेवक रविन्द्र पंडीत, रोजगार सेवक आदि मौजूद थे। जामा निज संवाददाता के अनुसार गुरुवार को प्रखंड के आसनसोल कुरुवा पंचायत में जनता दरबार का आयोजन किया गया। वरीय पदाधिकारी के रूप में जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजय दास, बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव, सीओ आशीष कुमार मंडल, मनरेगा बीपीओ आशारोज हांसदा आदि मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान पदाधिकारियो ने पंचायत के 16 चिरागी गांव में अधूरे मनरेगा योजना, पीएम आवास योजना का जांच किया गया है। साथ ही संचालित कई आंगनबाड़ी केंद्र एवं स्कूलो का निरीक्षण किया गया। वरीय पदाधिकारी संजय दास ने पंचायत के सभी 16 गांव में किये गये सर्वे रिपोर्ट को देखा और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कार्यक्रम के दौरान पीएम आवास योजना, मनरेगा योजना, पेंशन योजना से प्राप्त आवेदन को कंपाइल किया गया। साथ ही विभिन्न गांव में जारी मनरेगा, 15 वीं वित्त, पीएम आवास की योजनाओं की अद्धतन जानकारी ली गयी।
सीओ ने स्कूली छात्रों के साथ बैठकर एमडीएम का खाया
रानीश्वर/काठीकुण्ड/मसलिया/निज संवाददाता। उपायुक्त के निर्देश पर गुरुवार को प्रखंड के हरीपुर पंचायत में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार कार्यक्रम में वरीय पदाधिकारी के रूप में परियोजना पदाधिकारी सुधीर कुमार सिंह, स्थानीय बीडीओ प्रीतिलता मुर्मू, सीओ अतुल रंजन भगत, जीपीएस हरिसाधन दत्ता, एजीएम विश्वनाथ सिंह, सहायक अभियंता कुलमार्तण्ड , एवं प्रखंड के लगभग सभी कर्मी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान पदाधिकारियो ने पंचायत के 13 गांव में अधूरे मनरेगा योजना, पीएम आवास योजना का जांच किया गया है। साथ ही संचालित कई आंगनबाड़ी केंद्र एवं स्कूलो का निरीक्षण किया है। वरीय पदाधिकारी सुधीर कुमार सिंह एवं सीओ अतुल रंजन भगत ने स्कूली छात्रों के साथ पंक्ति में बैठकर एमडीएम का खाना खाया है। कार्यक्रम के दौरान पीएम आवास एवं वृद्ध, विधवा आदि का 50 आवेदन प्राप्त हुआ है। काठीकुंड निज संवाददाता के अनुसार प्रखंड अंतर्गत झिकरा पंचायत के पंचायत भवन के बाहर में प्रखंड प्रशासन के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया है जिसमे जनसुनवाई कार्यक्रम, कार्यक्रम में पंचायत मुखिया समेत प्रखंड के आला अधिकारी मौजूद रहे । लोगों की पेंशन, जाति, निवासी, प्रधानमंत्री आवास एवं मनरेगा से संबंधित समस्याओं का आवेदन लिया गया। काठीकुंड प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी रजनीश कुमार ने बताया के उपायुक्त के निर्देश पर ये जनता दरबार का आयोजन किया गया है जिसमे कई विभाग के लगभग दर्जनो स्टाल लगा कर लोगो से आवेदन लेकर उस सब की समस्याओ को समाधान करने की कोशिश की जा रही है। मसलिया निज संवाददाता के अनुसार बास्कीडीह पंचायत भवन सभागार में गुरुवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें भारी प्रखंड विकास पदाधिकारी नूपुर कुमारी मौजूद रही। कार्यक्रम में गाय के लिए 9, मुर्गी शेड के लिए तीन बकरी शेड के 24, शौचालय का एक, डोभा एक, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 339, पेंशन के लिए 12 आवेदन जमा किया। मौके पर बीपीओ मनरेगा गीता टूडू ,बीसीओ मानवेल बेसरा, एइ विकास कुमार, जेई जयदेव सोरेन ,लिपिक आकिब हुसैन प्रभारी अंचल निरीक्षक अरविंद कुमार, अनूप कुमार, पीयूष रंजन प्रभाकर, पंचायत समिति सदस्य रंजीत, रोजगार सेवक काजल, परमानंद, सचिदुलाल आदि मौजूद रहे। गोपीकांदर निज संवाददाता के अनुसार प्रखंड के ओडमो पंचायत में गुरुवार जनता दरबार का आयोजन किया गया। बीडीओ अनन्त कुमार झा ने ग्रामीणों की समस्या को सुनी और उसे हर सम्भव निदान करने की बात कही। मौके पर पंचायत मुखिया जोगाय गृही, पंचायत सचिव राजेश कुमार, रोजगार सेवक, कनीय अभियंता और प्रखंड के कर्मी मौजूद थे।
बारिश की भेंट चढ़ा मंडलडीह जनता दरबार, ग्रामीणों ने दोबारा शिविर लगाने का किया अनुरोध
बारिश की भेंट चढ़ गया मंडलडीह में आयोजित विशेष शिविर
सरैयाहाट/निज संवाददाता। उपायुक्त के निर्देश ग्रामीणों की समस्याओं के लिए प्रखंड के मंडलडीह में आयोजित विशेष शिविर में बारिश की वजह से जैसे तैसे संपन्न कराया गया। आम जनों की बात तो दूर बताया जाता है बारिश की वजह से वरीय पदाधिकारी के रूप में भूमि सुधार उप समाहर्ता विनय मनीष आर लकड़ा भी कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए। दरअसल मंडलडीह में पंचायत के सुदूरवर्ती ग्रामीणों की समस्याओं के लिए गुरुवार को उपायुक्त के निर्देश पर विशेष शिविर आयोजित किया गया था किंतु बारिश ने उसपर खलल डाल दिया, जिसके बाद प्रखंड के पदाधिकारियों ने जैसे तैसे पंचायत मुख्यालय के एक कमरे में कार्यक्रम को किया। कई ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे थे लेकिन पंचायत भवन के मुख्य रास्ते पर ही बारिश का पानी जमा हो जाने की वजह से वे वापस लौट गए। ग्रामीणों ने कहा की मंडलडीह में शिविर का आयोजन उपायुक्त को दोबारा करवाना चाहि