गोड्डा। संवाददाता । हटिया चौक स्थित केंद्रीय पुस्तकालय में शनिवार को जनरल कंप्टीशन एवं करेंट अफेयर्स के 20 प्रश्नों का ग्रुप क्विज आयोजित किया गया। जिसमें 30 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। 30 मिनट के क्विज में सभी ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस तरह की गतिविधि करवाने के लिए पुस्तकालय का आभार व्यक्त किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज की सलाह पर केंद्रीय पुस्तकालय में प्रत्येक शनिवार टेस्ट सीरीज, क्विज, ग्रुप डिस्कशन आदि का आयोजन लाइब्रेरियन विवेक कुमार द्वारा किया गया।
रेनबो ने दी राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि
गोड्डा। संवाददाता । स्थानीय रेनबो म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों एवं कला प्रेमियों ने रविवार शाम इंडोर स्टेडियम में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर कॉमेडी किंग को भावभीनी श्रद्धांजली दी। सभा में उपस्थित रैनबो के अध्यक्ष सुरजीत झा, सचिव मनीष कुमार सिंह, उपाध्यक्ष आशुतोष झा एवं शिवेंद्र झा, संयुक्त सचिव मिथिलेश कुमार, आकाश कुमार, आशीष कश्यप के अलावा राजीव कुमार मिर्धा एवं प्रशांत भारती ने राजू श्रीवास्तव के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के अलावा उनके जीवन संघर्ष पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनके निधन को हिंदुस्तानी हास्य जगत की अपूरणीय क्षति बताया और उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।
सांसद ने प्रत्येक दुकानदार को दिया 10 हजार रुपये की मदद
बसंतराय। संवाददाता । प्रखंड अंतर्गत अम्बेडकर चौक पर बीते गुरुवार की रात 10 दुकानों में लगी आग से नुकसान का जायजा लेने सांसद निशिकांत दुबे शनिवार को बसंतराय पहंुचे। जहां उनका प्रखंडवासियों ने फूल वर्षा कर स्वागत किया। हर किसी के दुकान पर पहुंच कर उनकी क्षति का जायजा लिया। पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि उनका जीने का आधार दुकान ही था न कोई जगह, न कोई जमीन है। बैंक से कर्ज व महाजन से उधार लेकर दुकान खड़ा किया और इसी से उनका गुजर-बसर चलता था। सांसद ने निजी कोष से प्रत्येक पीड़ित परिवार को 10 हजार रुपये दुकान चलाने के लिए मदद किया। उन्होंने बताया कि इनमें वैसे दुकानदार जो बैंक से कर्ज लेकर दुकान चला रहे थे उनका प्रयास होगा कि उनके कर्ज को माफ करा दिया जाए। वे जिला प्रशासन से मिल कर पीड़ित परिवार को लाभ दिलाने का प्रयास करेंगे। बसंतराय तालाब की बिगड़ती व्यवस्था पर कहा कि लोकसभा का अमूल्य धरोहर है। पर्यटन की अपार संभावना है। मौके पर पूर्व विधयाक अशोक भगत, जिला अध्यक्ष राजीव मेहता, विधायक प्रतिनिधि प्रमोद झा, प्रदीप शर्मा, बॉबी, सोनू सिंह आदि मौजूद थे