बसंतराय। संवाददाता। मौलाना अबुल कलाम आजाद कॉलेज बसंतराय के प्राचार्य नजीरूद्दीन ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते कहा कि देश शिक्षा की तरक्की से ही आगे बढ़ेगा। इसलिए तीन किलोमीटर से ज्यादा दूर से आने वाले गरीब, असहाय 11वीं और 12वीं के छात्राओं के लिए प्रबंधन ने साइकिल देने की व्यवस्था की है। छात्राएं चाहे किसी भी जाति से हो वे 14 सितंबर से आवेदन कर सकती हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 सितंबर तक रखा गया है। वहीं प्राचार्य ने बताया कि आवेदन करने के लिए कॉलेज का आईडीकार्ड होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी छात्राओं को किताब देकर शिक्षा की ओर आकर्षित किया गया था। अब उसके आने-ेजाने की व्यवस्था के लिए साइकिल भी उपलब्ध कराई जाएगी ताकि किसी तरह की कोई परेशानी न हो।
झारखंड राज्य सहकारी बैंक के पांच बकायेदारों की गिरफ्तारी का वारंट जारी
गोड्डा। संवाददाता । जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी कोमल कुमारी के द्वारा झारखंड राज्य सहकारी बैंक के पांच बकायेदारों के ऊपर गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। झारखण्ड राज्य सहकारी बैंक गोड्डा के शाखा प्रबंधक रंजन कुमार के द्वारा इन बकायेदारों के ऊपर अगस्त 2021 में सर्टिफिकेट केस दायर किया गया था। उनके द्वारा राशि जमा नहीं करने पर जिला नीलाम पत्र कोर्ट के द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी कर संबंधित थाना को इसकी प्रति भेज दी है। इनमें से अमर भूषण क्रांति एवं रामनाथ दास ने गोड्डा में जिला सहकारिता पदाधिकारी के पद पर रहते हुए व्यक्तिगत ऋण लिया था। अमर भूषण क्रांति का वर्तमान पदस्थापन लोहरदगा में जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं रामनाथ दास का पदस्थापन कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग नेपाल हाउस रांची में है। अमरभूषण क्रांति के ऊपर पूर्व में चेक बाउंस का केस भी न्यायिक दंडाधिकारी किशोर कुमार के कोर्ट में एनआई एक्ट के तहत कराया जा चुका है। ऋषिकेश चौधरी, पता-मोतिया, गोड्डा के ऊपर भी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है जिनके पास कुल 1,28,737 रुपये बकाया है।
अज्ञात युवक की लाश बरामद
मंडरो। संवाददाता। मिर्जाचौकी-रक्सीस्थान के बीच रेल पटरी किनारे पोल संख्या 244/4 के बगल से पुलिस ने 35 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है। शव के वहां पड़े होने की सूचना पर मिर्जाचौकी थाना के एएसआई सिलाय सुंडी व एएसआई सत्येंद्र प्रसाद मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया किसी अज्ञात ट्रेन से गिर कर युवक की मौत हुई है। थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।
नशा मुक्त भारत अभियान के तहत हुआ कार्यक्रम
साहिबगंज। संवाददाता। नशा मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत समाहरणालय स्थित सभागार में ऑनलाइन बैठक हुई। जिसमें साहिबगंज महाविद्यालय के एनसीसी एवं एनएसएस कैडेट के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। समारोह को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ ने कहा कि नशे की लत युवा पीढ़ी को खोखला कर रही है। एनसीसी और एनएसएस के लिए अपनी गतिविधियों में नशा मुक्ति अभियान को भी सम्मिलित करना आवश्यक है। उन्होंने युवा वर्ग से नशा मुक्ति अभियान के तहत दूसरों को प्रेरित करने एवं स्वयं भी नशे की लत से दूर रहने की अपील की। इस दौरान उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में सभी एनसीसी एवं एनएसएस कैडेट के छात्र-छात्राओं को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत अपने समुदाय, समाज, परिवार, दोस्त एवं स्वयं को नशा मुक्त बनाने में अपना अहम योगदान देने की शपथ दिलाई गयी। उपायुक्त ने नशे के दुष्प्रभाव बताए और नशा छोड़ने में दूसरों को मदद करने की अपील की। मौके पर अपर समाहर्ता विनय मिश्र, सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी उमेश कुमार, प्रो. रणजीत सिंह, छात्र-छात्राएं एवं अन्य उपस्थित थे।