- मामला स्व. श्रीलाल सिंघानिया की भू संपत्ति का
- उपायुक्त को आवेदन देकर बिक्री पर रोक लगाने की मांग
देवघर/वरीय संवाददाता। जमीन घोटाला में बहुचर्चित जिला देवघर की जांच सीबीआई की जिम्मे उसके बाद भी जमीन हड़पने का धंधा यहां परवान पर है। यहां के भूमाफिया किसी के भी जमीन को अपना बताकर, नकली कागजात बनाकर धड्डले से बेच रहे हैं। जिससे असली जमीन मालिक परेशान हैं। इस अवैध कारोबार में कई सरकारी मुलाजिम भी शामिल हैं। ऐसे ही करोड़ों की जमीन का खेल मामले में उस समय नया मोड़ आया जब सरोज देवी ने राजकुमार सिंघानिया और पवन सिंघानिया पर रेवू केस 3/2024 और सिविल मिस केस 4/2024 रांची जिला कोर्ट में दायर किया जो कि देवघर रसूख रखने वाले स्व. श्री लाल सिंघानिया की भू संपति से जुड़ा है। बताया जाता है कि नावल्द स्व. श्री लाल सिंघानिया की जमीन जो झौसागढ़ी मौजा में खाता नंबर- 0718 जो देवघर टायर के नाम से जानी जाती है जिसका रकवा 90000 वर्ग फीट है। दूसरी जमीन श्यामगंज मौजा धोबी टोला में जो बिना एजेंसी के नाम से जानी जाती है 10000 वर्ग फीट है। तीसरी दु:खी साह रोड में चौधी तीर्थ विश्रमा जो शिक्षा सभा स्कूल के बगल में मकान, पांचवा रोहिणी मौजा में है जो लगभग 150 करोड़ से ऊपर की संपत्ति है। उक्त संपत्ति का कोई वारिस नहीं है। इसे उनके रिश्तेदार देवघर जिला कोर्ट में स्व. श्रीलाल सिंघानिया की वसीयत लेकर प्रोबेट केस राजकुमार सिंघानिया ने किया था। दूसरा केस कोलकाता हाईकोर्ट में मरहूम श्रीलाल सिंघानिया की पत्नी लक्ष्मी देवी सिंघानिया की वसीयत प्रोबेट केस पवन कुमार सिंघानिया ने किया था। साथ ही पवन सिंघानिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा कि एक ही संपत्ति को लेकर दो जगह मुकदमा चल रहा है इसलिए इन दोनों केस को एक जगह कोलकाता हाईकोर्ट में स्थांतरित कर दिया जाए जबकि राजकुमार सिंघानिया का कहना था कि जमीन देवघर में है जो झारखंड प्रांत में है इसलिए केस बंगाल में स्थानांतरित नहीं किया जाना चाहिए। बहरहाल मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्णय के आधार पर देवघर अथवा कोलकाता के बजाय केस रांची जिला न्यायालय में स्थानांतरित कर दिया गया। राजकुमार सिंघानीय के केस में स्व. श्री लाल सिंघानिया द्वारा 40 प्रतिशत केदार मारवाड़ी के वंशजों को, 45 प्रतिशत द्वारिका प्रसाद सिंघानिया के वंशजों को, 15 प्रतिशत चचेरी बहन राधा देवी पोद्दार को, जिनका कन्या दान उन्होंने किया था। तीर्थ विश्राम जो शिक्षा सभा स्कूल के बगल में है आधा मकान सीताराम महाराज को और देवघर टायर की जमीन में 3000 वर्ग फीट अपने कुल पुरोहित भूपेन्द्र सारस्वत को दान स्वरूप दिया है। भूपेन्द्र सारस्वत बताते हैं कि सिंघानिया परिवार राजस्थान के लक्ष्मणगढ़ लगभग सौ साल से अधिक समय पूर्व देवघर में बस गये थे। इसके बाद स्व सीताराम महाराज के परिवार को भी यहां बसाया। मामले में नया मोड़ उस समय आया जबकि स्व. सीताराम महाराज का देहांत वर्ष 2013 हो गया। जिसकी जानकारी कोर्ट को उनके वकील द्वारा लिखित रूप में वंशजों के नाम से दिया गया, लेकिन ना ही उन्हें पार्टी बनाया गया न ही उनका पक्ष सुने बिना मामले में निर्णय किया जाने का हवाला देते हुए पुनर्विचार याचिका दायर कर दिया। कोर्ट ने उसे सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया और मामले में अंतिम फैसला होने तक संबंधित संपत्ति पर किसी भी प्रकार की गतिविधि को अवैध ठहराये जाने की मांग कर रही है। कुल पुरोहित भूपेंद्र सारस्वत और सरोज देवी ने बताया कि श्री लाल सिंघानिया को एक पुत्र था जो वर्ष 1962 में फेलीपॉक्स महामारी में काल कवलित हो गये थे। एक बेटी भी थी जो जन्म से ही पागल थी। पुत्र की मृत्यु के बाद स्व. श्री लाल सिंघानिया की पत्नी लक्ष्मी देवी का दिमागी संतुलन बिगड़ गया। 2023 में राजकुमार सिंघानिया और पवन कुमार सिंघानिया ने आपस में मिलीभगत से समझौता कर लिया जिसके बाद राजकुमार ने अपना केस खारिज करवा के पवन कुमार सिंघानिया की वसीयत का समर्थन करते हुए प्रोबेट करवा दिया। केदार मारवाड़ी के वंशजों, सीताराम महाराज के वंशजों और भूपेन्द्र सारस्वत को बोल दिया कि हम केस हार गए हैं। न्यापालिका को गुमराह करके सारी संपत्ति दो लोग हड़प जाना चाहते हैं। जबकि यह मामला कोर्ट में लंबित है। उक्त मामले में राजद प्रदेश सचिव संजय भारद्वाज ने उपायुक्त देवघर, अंचलाधिकारी देवघर को पत्र लिखकर इस भूमि के खरीद बिक्री पर फैसला आने तक रोक लगाने की मांग की है। यह मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में भी है जिसमें पिछले दिनों संथाल परगना आयुक्त भी भूमि का निरीक्षण कर अंचलाधिकारी से रिपोर्ट देने को कहा गया था, लेकिन अब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो सकी है।
श्री श्याम कीर्तन मंडल का वार्षिक महोत्सव सात से
देवघर/वरीय संवाददाता। श्री श्याम कीर्तन मंडल का 67वां वार्षिक महोत्सव सात सितंबर शनिवार रात्रि 7:30 से आठ सितंबर रात्रि प्रभु इच्छा तक बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। श्री श्याम कीर्तन मंडल कास्टर टाउन श्री श्याम मंदिर जहां खाटू वाले श्री श्याम प्रभु का शीश रूपी विग्रह एवं 67 वर्षों से लगातार बाबा के जिस तस्वीर रूप की पूजा अर्चना पूरी भक्ति भावना के साथ की जाती रही है। इस महोत्सव में बाबा का नयनाविराम सिंगार कोलकाता के फूलों एवं सुप्रसिद्ध कारीगरों द्वारा किया जाएगा। सात तारीख शनिवार रात्रि 7.30 बजे से अखंड ज्योत प्रज्वलित होगी एवं भजनों की गंगा अविरल प्रवाहित होगी। रात्रि 10 बजे बाबा के भक्तों द्वारा छप्पन भोग अर्पण किया जाएगा। आठ सितंबर रविवार प्रात: धोक पूजन कार्यक्रम चलता रहेगा। दोपहर लगभग 12:30 बजे बाबा को खिचड़ी का भोग लगेगा। तत्पश्चात प्रभु श्री श्याम को अत्यंत प्रिय खीर चूरमा रूप में सवामणी का प्रसाद अर्पण किया जाएगा। इस अवसर पर भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा। आठ तारीख को कार्यक्रम का समापन होगा। महोत्सव को सफल बनाने में श्री श्याम कीर्तन मंडल के सभी सदस्य एवं पूरे शहर से श्री श्याम प्रभु के भक्त तन-मन से लगे हुए हैं।
दो योग शिक्षकों को मिला प्रमाण पत्र
देवघर/वरीय संवाददाता। शुक्रवार को पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के निर्देश में चल रहे डॉ भीमराव अंबेदकर पुस्तकालय में संचालित नियमित नि:शुल्क योग कक्षा की योग शिक्षक मंजू बरनवाल के नेतृत्व में विगत नौ माह में प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत दो सहयोग शिक्षक को डॉक्टर अंबेदकर पुस्तकालय में योग शिक्षक का प्रमाण पत्र दिया गया। मौके पर मुख्य अतिथि डॉ भीमराव अंबेदकर पुस्तकालय के कार्यकारी अध्यक्ष महेश प्रसाद लंकेश, योग साधक त्रिवेणी वर्मा, रेडक्रॉस सोसाइटी के कोषाध्यक्ष राजकुमार बरनवाल, शिक्षक नंदलाल पंडित, धर्मेंद्र पासवान के हाथों से योग साधक राजेंद्र राय और ज्योति बरनवाल को योग शिक्षक का सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। इस अवसर पर योग शिक्षक मंजू बरनवाल ने कहा कि दोनों योग शिक्षक को पतंजलि परिवार की ओर से बधाई दी। इस अवसर पर त्रिवेणी वर्मा ने कहा कि मैं विगत छह माह से अंबेदकर पुस्तकालय में चल रहे नि:शुल्क योग सेवा शिविर में लगातार आ रहा हूं और इसका मुझे काफी लाभ हुआ है। इसके लिए महिला पतंजलि योग समिति की योग शिक्षक मंजू बरनवाल बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से इंजीनियर महेश प्रसाद लंकेश, शिक्षक नंदलाल पंडित,त्रिवेणी वर्मा, अधिवकता राजकुमार बरनवाल, धमेंद्र पासवान, राजेंद्र राय, नीतू सिंह, विनीता कुमारी, अर्चना देवी, सरिता बरनवाल, ज्योति बरनवाल और दर्जनों योग साधक उपस्थित थे।
कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि
देवघर/वरीय संवाददाता। झारखंड प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कारगिल में हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि कारगिल की लड़ाई में अपनी निर्भीकता के लिए, साहसिक योगदान देने के लिए तथा मृत्यु तक को उत्साह के साथ वरण करने के लिए शहीदों को यह देश सदैव श्रद्धा पूर्वक याद करता रहेगा। श्री कुमार ने कहा कि देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने तथा देश की रक्षा के लिए कुर्बानी देने हेतु हम सबों को संकल्पित एवं सदैव तत्पर रहना चाहिए। शहीदों से हम सबों को यही सीख मिलती है और शहीदों की शहादत को यही सच्ची श्रद्धांजलि भी होगी।
एक लाख से अधिक कांवरियों ने बाबा पर किया जलार्पण
देवघर/वरीय संवाददाता। श्रावणी मेला के पांचवा दिन शुक्रवार को बाबा मंदिर में बाबा बैद्यनाथ को जलार्पण करने को लेकर कावंरियों की अपार भीड़ लगी रही। प्रात: चार बजे मंदिर का पट खुलते ही जलार्पण शुरू हो गया तथा बाबा मंदिर प्रांगण हर-हर महादेव, बोल बम के नारे से गुंजायमान होती रही। कांवरियों की कतार तड़के सुबह क्यू कॉम्प्लेक्स होते हुए नेहरू पार्क तक पहुंच गयी थी, लेकिन दोपहर में भीड़ अचानक बढ़ी जो मंदिर के पट बंद होने तक लगी रही। शिवभक्तों की गूंज से रूट लाइन गुंजायमान था। जलार्पण हेतु कतारबद्ध कांवरियों को नेहरू पार्क, क्यू कॉम्प्लेक्स से मानसिंघी फुट ओवर ब्रिज होते हुए बाबा मंदिर के गर्भ गृह में लगे अरघा के माध्यम से जलार्पण कराया गया।
आकर्षक कांवर के साथ पहुंचे रहे हैं कांवरिया
देवघर/वरीय संवाददाता। बाबा बैद्यनाथ की नगरी में राजकीय श्रावणी मेला के दौरान पूरे माह देवतुल्य श्रद्धालु बाबा के जयोतिर्लिंग पर जलार्पण करने को आते हैं। साथ ही शिव को मनाने मे लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु पैदल आते है तो कोई दंड देतेे हुए आता है, कोई रंग-बिरंगे कपडे़ पहन कर आते हैं। सभी की इच्छा होती है भोले दानी शिव को किसी भी तरह मनाना है। इसके अलावे कांवरिया पथ से लेकर बाबा मंदिर तक सबसे अद्भुत और आकर्षक नजारा श्रद्धालुओं द्वारा जल लेकर लाने वाले कांवर का है। आकर्षक ढंग से अपने कांवर को सजाकर श्रद्धालु बाबाधाम आते है और ऐसे कांवर सभी के लिए आकर्षण का केन्द्र होता है।
उड़नदस्ता टीम ने की खाद्य व पेय पदार्थ की जांच
देवघर/संवाददाता। श्रावणी मेला में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को स्वच्छ, खाद्य व पेय पदार्थ उपलब्ध हो, इसे लेकर उपायुक्त द्वारा गठित दो उड़नदस्ता टीम द्वारा 26 जुलाई को देवघर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में खाद्य प्रतिष्ठानों में विक्रय किये जा रहे खाद्य पदार्थों की ऑन स्पॉट जांच की गयी। साथ ही नमूनों को प्रयोगशाला जांच के लिये भेजा जा रहा है। टीम एक द्वारा घोरमारा स्थित विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों महावीर पेड़ा भंडार, सुखारी मंडल पेड़ा भंडार, दिलीप पेड़ा भंडार, यशवंत पेड़ा भंडार, नंद जी पेड़ा भंडार, श्री गणेश पेड़ा भंडार इत्यादि से पेड़ा तथा खोआ का नमूना संग्रह किया गया। इसके अतिरिक्त दुमका रोड में संतोष पेड़ा भंडार तथा होटल में ठहरने वाले लोगों की डिटेल की जांच की गयी। प्रतिष्ठानों को साफ-सफाई रखने, एफएसएसएआई अनुज्ञप्ति प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया। टीम टू द्वारा उपायुक्त, देवघर एवं अभिहित अधिकारी-सह-अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी देवघर के संयुक्त निर्देश पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी गोड्डा तथा खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी साहेबगंज के नेतृत्व में दुम्मा बार्डर, कांवरिया पथ एवं कोठिया बस स्टैंड में अवस्थित अस्थाई होटलों, ढाबों, किराना स्टोर, ठेला-खोमचा इत्यादि की औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के कम में दूध से निर्मित पदार्थ यथा दही, लस्सी एवं पीने के पानी, फ्रूट जूस, कोल्ड ड्रिंक्स, ब्रेड, कुरकुरे, चिप्स इत्यादि की भी जांच की गई। सभी दुकान संचालकों को एफएसएसएआई एफडब्ल्यूडी लाइसेंस लेने, साफ-सफाई रखने, अखाद्य रंगों का प्रयोग नहीं करने की सख्त चेतावनी दी गई।
आस्था को सर्वोपरि रखते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा के अनुरूप है आध्यात्मिक भवन की व्यवस्था
देवघर/वरीय संवाददाता। राजकीय श्रावणी मेला-2024 कई मायनों खास है। इस कड़ी में कांवरिया पथ में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु आध्यात्मिक भवन में जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक सभी व्यवस्थाओं के अलावा नि:शुल्क आवासन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, जहां बेहतर आवासन के साथ पेयजल, शौचालय, मोबाइल चार्जिंग, स्नानागार आदि की निशुल्क व्यवस्था श्रद्धालुओं हेतु की गई हैं। इसके अलावे आध्यात्मिक भवन में श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न सुविधा सुनिश्चित की गई है ।सभी सुविधा निशुल्क श्रद्धालुओं हेतु की गई है। साथ ही देश-विदेश से आने वाले कांवरियों हेतु आध्यात्मिक भवन सरासनी, देवघर में भोजनादि की व्यवस्था भी की गई है, जिसमें कम से कम शुल्क श्रद्धालुओं से देय है।
कांवरियों की सेवा में जुटा है सीतामढ़ी कांवरिया सेवा शिविर
देवघर/वरीय संवाददाता। बिहार और झारखंड के संगम स्थल पर विगत 23 वर्षों से सीतामढ़ी कांवरिया सेवा शिविर कांवरियों की सेवा कर रहा है। इस वर्ष भी यहां काफी कांवरिया भाई पहुंच रहे हैं जिसकी सेवा समिति के लोगों द्वारा की जा रही है। शिविर में कांवरियों के लिए नींबू पानी, नींबू चाय, प्राथमिक उपचार के साथ-साथ ठहरने की भी व्यवस्था है । इसकी जानकारी शिविर के सचिव अनामिका सिंह ने दी। शिविर में शिवहर जिला से मृत्युंजय, संजय, अभिषेक, हेमंत, शांतनु, कमलेश, अभिषेक राज, सीतामढ़ी से मुकेश कुमार, प्रियांशु, कृष्णकुमार शर्मा, सरोज शर्मा, अरुण शुक्ला, अंबिका शुक्ला ने भी सेवादार के रूप में अपना योगदान दिया।
अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर जब्त
देवघर/संवाददाता। कुंडा थाना की पुलिस ने अवैध तरीके से बालू का परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टरों को पकड़ा है। हालांकि चालक फरार होने में सफल रहा। जब्त करने के बाद दोनों ट्रैक्टरों को थाना लाया गया। अवैध तरीके से बालू उठाव करने के मामले में चालक व मालिक के खिलाफ आगे की कार्रवाई के लिए जिला खनन पदाधिकारी को सूचना दे दी गई है।
सारवां बीडीओ का फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर ठगी का प्रयास
देवघर/संवाददाता। सारवां के प्रखंड विकास पदाधिकारी रजनीश कुमार के नाम से फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर ठगी का प्रयास किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर बीडीओ ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराया है। बीडीओ ने बताया कि उनका फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर उनके पहचान वालों को पहले फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा। फ्रेंड बन जाने के बाद तरह-तरह का मैसेज कर ठगी करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके पूर्व भी मार्च 2023 में इस तरह के मामले को लेकर बीडीओ से उनके पहचान वालों ने शिकायत की थी। उस समय भी मामले की शिकायत साइबर थाना में की गई थी। इसके बाद भी लगातार साइबर ठग बीडीओ के नाम से उनके दोस्त व रिश्तेदारों को भी फोन कर ठगी करने का प्रयास किया जा रहा है। ठग फ्रेंड रिक्वेस्ट जब एक्सेप्ट हो जाने के बाद तरह-तरह के कहानी बनकर ठगी करने का प्रयास करता था। साइबर अपराधी ने बीडीओ के मित्र को बताया कि उसका कोई जान पहचान वाला, जो सीआरपीएफ में पदाधिकारी है। उसका तबादला कहीं और हो गया। उनका कुछ सामान है, जिसे वह आधे दाम में बेचना चाहत है। वहीं बीडीओ के एक अन्य मित्र से 51 हजार रुपये की मांग की गई थी। लेकिन इसकी जानकारी बीडीओ को मिल गई। बाद में इसकी शिकायत साइबर थाना में की गई।
बाइक से गिरकर दो युवक घायल
देवघर/संवाददाता। जिले के देवीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पहरीडीह के पास अनियंत्रित बाइक से गिरकर दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का नाम पवन सिंह और अभिषेक पांडे है जो देवीपुर थाना क्षेत्र के बाबूडीह गावं का रहने वाला है। दोनों को 108 नंबर की एंबुलेंस से इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की बाबत परिजनों ने बताया कि दोनों बाइक से शुक्रवार कि सुबह ट्यूशन पढ़ने गया था। ट्यूशन पढ़कर वापस लौट के क्रम में पहरीडीह के पास अचानक बाइक के सामने एक गाय आ गई। इस दौरान बाइक अनियंत्रित हो गया और दोनों सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।
दिनदहाड़े चांदी का ब्रेसलेट छीना
देवघर/संवाददाता। नगर थाना इलाके में इन दिनों चोरी और छिनतई की घटना बढ़ती जा रही है। हर एक दो दिन में किसी न किसी से सोने का चेन छिनतई, नकदी सहित अन्य सामान की चोरी की घटना घटती रहती है, लेकिन नगर पुलिस ऐसे अपराध को अंजाम देने वाले अपराधियों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। शुक्रवार को दिनदहाड़े एक युवक से बदमाशों ने थाना क्षेत्र के बैजू मंदिर गली में हाथ से चांदी का बे्रसलेट छिन लिया और फरार हो गया। पीड़ित जसीडीह थाना क्षेत्र के कोठिया निवासी कुश कुमार ने इसे लेकर नगर थाना मंें शिकायत दी है। बताया कि वह अपने बड़े भाई और भाभी के साथ देवघर डॉक्टर के पास अल्ट्रासाउंड कराने आया था। भाई और भाभी को डॉक्टर के पास छोड़कर वह कुछ काम से टावर चौक स्थित बैजू मंदिर गली आया था। उसी स्थान पर दो बदमाश वहां पहुंचा और एक ने उसके कॉलर को पकड़ लिया तो दूसरे ने हाथ से जबरन चांदी का ब्रेसलेट निकाल लिया और फरार हो गये। इधर नगर पुलिस शिकायत लेकर जांच में जुट गयी है।
इन्वेसमेंट के नाम पर छात्रा से 54 हजार रुपए की ठगी
देवघर/संवाददाता। जिले के रहने वाली एक छात्रा से साइबर ठगों द्वारा इन्वेसमेंट के नाम पर 54516 हजार रुपए ठगी कर लिये जाने का मामला सामने आया है। इसे लेकर देवघर कॉलेज के पास की छात्रा ने साइबर थाना में शिकायत की है। वह देवघर कॉलेज मेंे बीए पार्ट वन की छात्रा है। बताया जाता है कि उसे मोबाइल पर टेलीग्राम एप के माध्यम से एक व्यक्ति से संपर्क हुआ। उसने उसे झांसे में लेकर मुनाफा दिलाने के नाम पर कई बार में लगभग 54516 हजार रुपए इन्वेस्ट करा लिया। मुनाफा का रुपया जब समय पर नहीं लौटाया गया तो वह टेलीग्राम एप पर उससे संपर्क किया तो उसे और 17 हजार रुपए इन्वेस्ट करने को कहा गया। जब इन्वेस्टमेंट करने वाले का नंबर की जांच की तो वह पाकिस्तान का पता चला। परांत उसे ठगी का अहसास हुआ। शिकायत लेकर साइबर थाना पुलिस जांच में जुट गयी है।
एएनएम के सामूहिक स्थानांतरण को ले सीएस व संघ अध्यक्ष के बीच हुई वार्ता
- सभी मामलों का समाधान करते हुए स्थापना समिति की बैठक में संशोधित स्थानांतरण पत्र निकाला जाएगा
- संगठन के प्रयास से गलत तरीके से किये गए स्थानांतरण पर रोक लगाई जाएगी : मनोज
देवघर/नगर संवाददाता। देवघर जिले के स्वास्थ्य विभाग में एएनएम के सामूहिक स्थानांतरण के खिलाफ संघ के द्वारा दिए गए आपत्ति में वर्णित बिन्दुओं पर सिविल सर्जन डॉ. रंजन सिन्हा और झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल में वार्ता संपन्न हुई। जिसमें एक दो को छोड़ करीब सभी मांगों को मानने का सिविल सर्जन देवघर ने आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि 31 जुलाई से पहले सभी मामलों का समाधान करते हुए स्थापना समिति की बैठक आयोजित कर संशोधित स्थानांतरण पत्र निकाला जाएगा। उसके बाद ही सही रहने पर सभी कोई नव पदस्थापन स्थल पर अपना योगदान करेंगे।वार्ता में मानी गई छह सूत्री मांगों में एक साल के अंदर सेवानिवृत्त होने वाले किसी भी कर्मचारियों का स्थानांतरण नहीं किया जाएगा। गंभीर रूप से बीमार लोगों का स्थानांतरण नहीं किया जाएगा। एक स्वीकृत पद के विरुद्ध किया गया दो-दो पदस्थापन रद्द किया जाएगा। कुछ लोगों के दो जगह किये गए पदस्थापन में सुधार किया जाएगा। पूर्व में दिये गये अभ्यावेदन पर प्राथमिकता के आधार पर विचार किया जाएगा तथा जरूरतमंद कर्मचारियों की समस्याओं पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाएगा। इस बाबत श्री मिश्रा ने कहा कि विभागीय आदेश के आलोक में पांच वर्ष से अधिक समय से एक ही जगह पर पदस्थापित कर्मचारियों का स्थानांतरण किया जा रहा है। इसलिए इस पर रोक नहीं लगाया जा सकता है, लेकिन संगठन के प्रयास से इसमें गलत तरीके से किये गए स्थानांतरण पर रोक लगाई जाएगी।