चितरा/संवाददाता। पिछले दिनों इंडियन पंच अखबार में प्रमुखता से “कोलकर्मियों के बीच गमछा वितरण में अनियमितता” शीर्षक वाली खबर छपने के बाद एस पी माइंस चितरा कोलियरी के विभागीय अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए अब पारदर्शिता के साथ कोलकर्मियों के बीच गमछा वितरण शुरू किया गया है। जिससे कर्मियों में खुशी है। बताया गया कि अब प्रत्येक सेक्शन के कर्मचारियों को विभागीय कार्यालय में सूचीबद्ध तरीके से गमछा देने का काम किया जा रहा है। इस संबंध में यूनियन नेता अभिषेक कुमार ने कहा कि कोलियरी प्रबंधन खबर पर इतनी जल्द संज्ञान लेने एवं आवश्यक पहल के लिए धन्यवाद के पात्र हैं। कहा कि कर्मचारियों को उनका अधिकार मिलना चाहिए।
रोजगार को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है मेले का आयोजन : प्रकाश
- महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन
देवघर/जसीडीह/पंच टीम। राज्य सरकार के निर्देशानुसार गुरुवार को महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, देवघर परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला नियोजन पदाधिकारी प्रकाश बैठा ने की।
रोजगार मेला में कुल 12 कंपनी ने शिरकत किया। जिसमें कुल 551 रिक्तियों के साथ कंपनियों ने हिस्सा लिया। कुलं 254 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया जिसमें 110 का चयन हुआ है। अंतिम रूप से साक्षात्कार के उपरांत 53 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में नियोजन कार्यालय और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान देवघर के कर्मियों का बखूबी योगदान रहा। मौके पर नियोजन पदाधिकारी ने कहा कि रोजगार को बढ़ावा देने के लिए इस तरह की मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने प्रत्येक वर्ष रोजगार मेला आयोजित करने की बात कही। मेले के सफल आयोजन में प्लेसमेंट ऑफिसर साजन कुमार, लिपिक समीर मरांडी, सतीश कुमार, जेपी शरण, चंदन कुमार, सतीश चंद्र, प्रशिक्षण अधिकारी विनोद नंदी, रवि शंकर प्रसाद, कुमारी अर्चना, संदीप कुमार वैद्य, प्रदीप कुमार, रमेश दास की भूमिका सराहनीय रही।
बता दें कि झारखंड सरकार के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग अंतर्गत जिला नियोजनालय, देवघर द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र में नौकरी की कमी को ध्यान में रखते हुए युवक-युवतियों को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भर्ती कैंप का आयोजन किया जा रहा हैै।
बीडीओ ने पीडीएस डीलरों के साथ की बैठक
जसीडीह/संवाददाता। देवघर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में गुरुवार को बीडीओ जितेंद्र कुमार यादव की अध्यक्षता में प्रखंड के पीडीएस डीलरों एवं पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक के दौरान बीडीओ श्री यादव ने लाल कार्ड, ग्रीन कार्ड आदि की चर्चा कर डीलरों को कई निर्देश दिए। उन्होंने डीलरों को जानकारी देते हुए कहा कि उपायुक्त देवघर मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश शशांक शेखर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक देवघर प्रखंड को नए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी का प्रभार दिया गया है। नये प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शशांक शेखर के निर्देशानुसार एवं मार्गदर्शन में आप सभी को काम करना है। साथ ही विभाग में चल रहे विभिन्न प्रकार की योजनाओं जैसे चावल वितरण, गेहूं वितरण, चीनी वितरण, नमक वितरण, धोती, साड़ी, लुंगी वितरण आदि की समीक्षा की। बीडीओ श्री यादव ने सभी डीलरों से कहा कि मई माह का चावल सत प्रतिशत वितरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा ग्रीन कार्ड धारियों के लिए जो चावल आपको दिया गया है, पोर्टल खुलते ही उसे बांट देना है। वहीं डीलरों से संवाद भी किया। कुछ डीलरों की समस्याएं थी, उसे उच्चाधिकारी से संपर्क कर समाप्त करने की बात कही गई। बैठक में नये प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शशांक शेखर ,पीडीएस डीलर सुधीर दास, उमाकांत राय, मनोज कुमार, परमेश्वर मंडल, उपेंद्र मंडल, विश्वनाथ झा, प्रकाश राणा, रीता देवी, अनिल यादव, लक्ष्मी जी, दुर्गा, विभूति पंडित, सुधीर मंडल, कामदेव दास, दिलीप दास, साक्षी जी, प्रभाकांत पाठक, जयप्रकाश, शंकर प्रसाद यादव, राजकिशोर यादव, विश्वनाथ यादव, चंद्र किशोर गुप्ता, सूचित चौधरी, अजीत कुमार, यमुना दास, सुगनी देवी आदि उपस्थित थे। बैठक के दौरान सभी डीलरों ने नए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी का साथ देने की बात कही।
प्रखंड स्तरीय स्टीयरिंग सह मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक
जसीडीह/संवाददाता। देवघर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीडीओ कक्ष में गुरुवार को प्रखंडस्तरीय स्टीयरिंग सह मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी देवघर जितेंद्र कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बीडीओ श्री यादव ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी देवघर से विभागों में चल रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि आपके विद्यालय में किचन गार्डन बनाने की जो सरकार द्वारा योजना पारित की गई है, उसे ससमय धरातल पर उतारें। ताकि बच्चों का शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी हो सके। मध्याह्न भोजन में पूरक पोषाहार से संबंधित सभी का वाउचर विद्यालय में रखना सुनिश्चित करें। अगर कोई अधिकारी आपके पास जाए तो आप उसे दिखा सकें। शौचालय एवं किचन की साफ-सफाई नियमित रूप से करते रहना है। विद्यालयों में एमडीएम का मैन्यू चार्ट अवश्य एवं अस्पष्ट अक्षरों में लिखा होना चाहिए। ताकि पता चले कि बच्चों को किस दिन, कौन सा भोजन दिया जाना है। बैठक में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अमंदा कुमारी एवं शर्मा जी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी गिरधर गोपाल तिवारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रुन्नू मिश्रा, सीएचसी जसीडीह के डॉक्टर संतोष कुमार बीपीएम शालिनी साहू, बीटीएम सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शशांक शेखर, सुनील कुमार, दिवाकर राय, रानी देवी, रुक्मिणी देवी के साथ-साथ अन्य लोग उपस्थित थे।