जमुई/संवाददाता। कोविड-19 से सुरक्षा हेतु वैक्सीनेशन को कार्य रूप देने के लिए प्रखंडस्तरीय टास्क फोर्स की बैठक प्रखंड सभागार में बीडीओ पुरुषोत्तम त्रिवेदी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में श्री त्रिवेदी ने कहा कि 16 जनवरी से संभावित वैक्सीनेशन कार्य प्रारंभ करने की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया है। विभाग के गाइडलाइन के अनुसार टीकाकरण की आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में जिनको टिका दिया जाना है, उनकी सूची बना ली गयी है। 16 जनवरी से संभावित टीकाकरण के लिए डॉक्टर, एएनएम, आशा कार्यकर्ता, डाटा ऑपरेटर की टीम बना दी गई है और उन्हें टीकाकरण के लिए आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया है। इसके साथ ही टास्क फोर्स के सभी सदस्यों को तत्परता के साथ इस कार्य में सहयोग करने का निर्देश दिया गया। बैठक में सीडीपीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, यूनिसेफ प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।