साहिबगंज/संवाददाता। जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में बुधवार से सिदो-कान्हू स्टेडियम में जिला क्रिकेट सीनियर लीग टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। इसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा व विशिष्ठ अतिथि जिला खेल सह-खनन पदाधिकारी विभूति कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। वहीं मुख्य अतिथि एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने बल्लेबाजी कर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।
इसके पूर्व जेएससीए सदस्य चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा उर्फ बोदी सिन्हा ने मुख्य अतिथि एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा को बुके व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव चतुरानंद पांडेय ने विशिष्ठ अतिथि जिला खेल पदाधिकारी सह-ज़िला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार को बुके देकर और जेएससीए सदस्य चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया। मौके पर एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है। खेलकूद से मानसिक व शारीरिक विकास होता है।
क्रिकेट को जेंटल मैन गेम कहा जाता है। सभी खेल भावना के साथ अपने हुनर का प्रदर्शन कर ज़िला, राज्य व देश का नाम रोशन करें। ज़िला खेल पदाधिकारी विभूति कुमार ने कहा कि ज़िले के खिलाड़ी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनसे और अधिक मेहनत की उम्मीद है, ताकि ज़िले की ख्याति देश भर में फैले। प्रतिभा को निखारने में बतौर खेल पदाधिकारी उनका हर संभव योगदान रहेगा। वहीं टूर्नामेंट इंचार्ज मो. अशफाक आलम ने बताया कि टूर्नामेंट में 9 टीमों ने हिस्सा लिया है। मौके पर डॉ. विजय, सुनील सिंह, आफताब आलम, पुटुश ओझा, चतुरानंद पांडेय, अशोक चौधरी, राष्ट्रीय एथलेटिक्स कोच योगेश प्रसाद यादव, रिजवान, अमित तिवारी, राकेश गुप्ता, टूर्नामेंट इंचार्ज मो. अशफाक आलम, गोपाल चोखानी, राजेश, अजीत तिवारी, अभिषेक, बंटी, मोनू सहित अन्य मौजूद थे।
वल्चर्स बी ने 6 विकेट से जीता उद्घाटन मैच
उद्घाटन मैच वल्चर्स क्रिकेट बी बनाम केबी स्टार के बीच खेला गया। केबी स्टार की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करती हुई 20.1 ओवर में 111 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। बल्लेबाज़ मो. खालिद कुरैशी ने 26, मो. तौसीफ ने 16 व मो. साहिल ने 15 रनों की पारी खेली। वल्चर्स बी के गेंदबाज रोहित ने 2 व बप्पी ने 3 विकेट लिये। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वल्चर्स बी की टीम ने 18.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया। प्रणव कुमार ने 40, समरेश ने 19 व वसीम अकरम ने 17 रन बनाये। केबी स्टार के गेंदबाज़ इमरान, बारिक, खालिद व हसनैन ने 1-1 विकेट लिया। वल्चर्स बी के खिलाड़ी बप्पी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। अनंत तिवारी, डॉ. अनिमेष नवल कुजूर व डॉ. मोहन मुर्मू ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। मैच में अंपायरिंग प्रभाकर सिंह उर्फ गुड्डा व चंदन कुमार और स्कोरिंग मो. शादान ने की।