देवघर/वरीय संवाददाता। देवों के देव महादेव की नगरी बैधनाथ धाम में गंगा दशहरा के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा अर्चना को लेकर लगा रहा। बाबा मंदिर प्रांगण में जिसे देखो वही बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण को आतुर दिखे।वहीं तड़के सुबह से फुट ओवर ब्रिज से लेकर मन्दिर प्रांगण तक कतार बद्ध हो श्रद्धालु मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश करने का इंतज़ार करते रहे।मंदिर प्रांगण में भी अन्य धार्मिक आयोजनों का सिलसिला चलता रहा।विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए प्रशासन के अधिकारी भी तैयार दिखे।सरकारी पूजा के उपरांत आम श्रद्धालुओं के लिए बाबा मंदिर का पट खोल दिया गया था। इस दौरान मंदिर का पूरा वातावरण हर हर महादेव के नारों से गुंजायमान हो रहा था।वहीं निकास द्वार से लेकर अन्य भीड़ भाड़ वाले जगहों पर पुलिस की तैनाती भी की गई थी। ज्ञात हो की धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सृष्टि निर्माता ब्रह्मा के कमंडल से राजा भागीरथ द्वारा देवी गंगा को धरती पर अवतार के दिवस को गंगा दशहरा के नाम से जाना जाता है। पृथ्वी पर अवतार से पहले गंगा नदी स्वर्ग का हिस्सा था,इस दिन भक्त देवी गंगा की पूजा करते हैं और गंगा में डुबकी लगाते हैं।खासकर दान पुण्य,उपवास ,भजन और गंगा आरती का आयोजन होता है।मान्यताओं के अनुसार इस दिन मां गंगा की पूजा करने से भगवान विष्णु की अनंत कृपा प्राप्त होती है।जेष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा के रूप में मनाया जाता है।स्थानीय तीर्थ पुरोहित की माने तो वर्तमान समय में भौतिक जीवन जी रहे मनुष्य से जाने अनजाने जो पाप कर्म हो जाता है उसकी मुक्ति के लिए मां गंगा की साधना करनी चाहिए।जटाधारी महादेव के सर पर मां गंगा विराजमान है इसलिए महादेव की पूजा विधि विधान से करनें से अनंत पुण्य प्राप्ति होती है।
रोहिणी के बच्चों ने लहराया सफलता का परचम
देवघर/वरीय संवाददाता। झारखंड अधिविध परिषद रांची द्वारा 12वीं कला एवं वाणिज्य संकाय का परीक्षाफल मंगलवार को जारी किया गया.जिसमें कला संकाय से कुल 95.97प्रतिशत तथा वाणिज्य संकाय से 88.60प्रतिशत बच्चों ने सफलता प्राप्त की,हालांकि दोनों संकायों का परिणाम पिछले वर्ष की तुलना में घट गया है।
विगत वर्षों की भांति रोहिणी स्थित स्टडी सेंटर के बच्चों ने भी अपना परचम लहराते हुए गुरु,ग्राम तथा अभिभावक को गौरवान्वित किया है।
संस्था के निदेशक ब्रज किशोर पांडेय ने बताया कि परिणाम काफी उत्साहवर्धक है तथा संस्था के सभी बच्चों ने प्रथम स्थान के साथ उत्तीर्णता हासिल की।शिक्षिका अदिति ने सफल बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
सफलता प्राप्त करने वालों में विशाल, सोनू,रिया पांडे,समा प्रवीण , रिया गुप्ता, प्रियलता,काजल आदि काफी उत्साहित है तथा अपनी सफलता का श्रेय संस्थान एवं अपने माता-पिता को दिया।