- समय पर कार्डधारियों के बीच करें अनाज का वितरण
मधुपुर/संवाददाता। बुधवार को अनुमंडल के करौं प्रखंड मुख्यालय सभागार में डीलरों के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी कुलदीप कुमार ने समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में प्रखंड के सभी 63 डीलरों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुलदीप कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा गरीबों को दिए जाने वाले राशन में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं किया जाए। साथ ही सभी डीलर नियमित समय सीमा के भीतर लोगों को राशन का वितरण करें। कहा कि किसी डीलर द्वारा राशन वितरण में ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलती है तो वैसे डीलरों के ऊपर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। कहा कि सरकार द्वारा धोती-साड़ी उपलब्ध कराया गया है। उसका अविलंब वितरण करें। साड़ी-धोती वितरण में मनमानी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर कहीं से वितरण में मनमानी की सूचना मिली तो वैसे डीलर के ऊपर कार्यवाही के लिए वरीय पदाधिकारी को लिखा जाएगा। बैठक में डीलरों द्वारा मिलने वाले कमीशन का मुद्दा उठाया। डीलरों ने कहा कि इनके लिए सरकार द्वारा अविलंब मानदेय की व्यवस्था की जाए, क्योंकि मानदेय नहीं मिलने से डीलर के समक्ष भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी सह प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी निमाई चंद्र मंडल, कंप्यूटर ऑपरेटर गौरव कुमार केसरी, निशिकांत प्रताप सिंह किशोर कुमार सिंह, प्रवीण अचार रवि सिंह, दिलीप सिन्हा प्रयाग दास आदि मौके पर मौजूद थे।
आजमीने हज के लिए दूसरा जत्था कोलकाता के लिए हुए रवाना
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल क्षेत्र के सारठ, पालोजोरी, मारगोमुंडा व मधुपुर से आजमीने हज के लिये दूसरा जत्था बुधवार को मधुपुर स्टेशन से कोलकाता के लिए जनशताब्दी ट्रेन से रवाना हुए। इसके पूर्व मंगलवार को पहला जत्था रवाना हुआ था। दो दिनों में मधुपुर से कुल 34 हज पर जाने वाले आजमीने हज रवाना हुए। जिसमें महिलाएं और पुरुष शामिल हैं।
बता दें कि कोलकाता से दो जून को एयरलाइंस से हज बैतुल्लाह के लिए परवाज करेंगे। आजमीने हज को रुखसत करने शहर के समाजसेवी, राजनीतिक कार्यकर्ताओं के अलावा उनके रिश्तेदार काफी संख्या में मधुपुर स्टेशन पर जमा हुए। सबों ने एक-एक हज पर जाने वाले हाजियों से मिलकर अपने अपने परिवार और देश, प्रदेश की शांति व तरक्की के लिए दरबार ए इलाही मे दुआ की अपील की। हज यात्रियों को छोड़ने के लिए स्टेशन पर कांग्रेसी नेत्री शबाना खात़न, पूर्व नप उपाध्यक्ष जियाउल हक टार्जन, बलबीर राय, सूरज सोलंकी, फैयाज कैसर, गोल्डी खान, मोहम्मद राजा, रॉकी खान, अताउल हक, गुलजार खान, अनवर,नसीम अख्तर, मोहम्मद चांद समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
हज के लिए रवाना हुए रेल डीएएपी के नाना
मधुपुर/संवाददाता। रेल डीएसपी धनबाद साजिद जफर के नाना गिरीडीह जमुआ निवासी वाईजुल इस्लाम व मो खुर्शीद आजमीने हज के लिये बुघवार को मधुपुर स्टेशन से कोलकाता के लिए मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन से रवाना हुए।
बता दें कोलकाता से 2 जून को एयरलाइंस द्वारा हज बैतुल्लाह के लिए परवाज करेंगे। आजमीने हज को विदा करने के लिये स्टेशन पर रेल डीएसपी साजिद जफर, इंस्पेक्टर तारिक अनवर, रेलथाना प्रभारी बृजनंदन ठाकुर समेत परिवार व गणमान्य लोग मौजूद थे।
कोलकाता हज हाउस पहुंचकर मंत्री ने लिया सुविधाओं का जायजा
मधुपुर/संवाददाता। झारखंड के तमाम हाजियों की व्यवस्था एवं खिदमत के लिए सूबे के मंत्री हफीजुल हसन ने कोलकाता हज हाउस पहुंचकर सभी सुविधाओं का जायजा लिया। मौके पर पश्चिम बंगाल के राज्यसभा सदस्य सह हज कमेटी चेयरमैन मोहम्मद नदीमुल हक से मुलाकात भी किया। इस अवसर पर मंत्री ने हाजियों के बीच किट का वितरण किया। मौक्े पर पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री मोहम्मद गुलाम रब्बानी, झारखंड हज कमेटी के चैयरमेन डॉ. इरफान अंसारी मौजूद थे।