- भव्य पंडाल का हो रहा है निर्माण
सारठ/संवाददाता। सारठ बाजार के वर्मा टोला के जागृति मंच और पुराना बाजार के युवा शक्ति द्वारा गणेश पूजा को लेकर शिवलिंग और गुफा पर आधारित पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। जो बेहद आकर्षण का केन्द्र बना रहेगा। पिछले कई वर्षो से युवाओं द्वारा बड़े ही भक्तिमय माहौल में धूमधाम के साथ गणेश पूजा मनाया जाता रहा है। इस वर्ष भी सात सितम्बर को गणेश पूजा को ले युवा पूजा की तैयारी में करीब एक महीना से जुटे हुए हंै। वहीं पूजा के दरम्यान शिव चर्चा, भजन संध्या, झांकी व हास्य कला, महंत चंदन कुमार द्वारा कीर्तन तथा मटकी फोड़ समेत अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जाने की तैयारी जोरशोर से की जा रही है।
जयंती पर याद किए गए दुष्यंत, हबीब तनवीर, डॉ. राही मासूम रजा व फादर कामिल बुल्के
मधुपुर/संवाददाता। स्थानीय भेड़वा स्थित राहुल अध्ययन केन्द्र में प्रसिद्ध गजलकार दुष्यंत कुमार, लेखक डॉ. राही मासूम रजा, नाटककार हबीब तनवीर व हिन्दी प्रेमी फादर कामिल बुल्के की जयंती पर उन्हें याद किये गये। मौके पर उपस्थित लोगों ने विभूतियों की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये।
मौके पर जलेस के प्रांतीय सह सचिव, कलमकार धनंजय प्रसाद ने विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि दुष्यन्त एक युग का नाम है, जहां है हिन्दी गजल की विकास यात्रा शुरू होती है। वैसे दुष्यंत गजलकार, गीतकार व उपन्यासकार थे, पर उन्हें गजलें गीत में सर्वाधिक ख्याति मिली है। उन्होंने हिन्दी गजल को एक नयी दिशा दिया है। वो गजल की दुनियां में नये तेवर लेकर आये, जिसमें व्यवस्था के प्रति आक्रोश व व्यंग्य दिखता है। उनकी गजलें आम आदमी की पीड़ा का मुखरित स्वर है। गूंगे की जुबान बनकर आती है, जो प्रताड़ना सहते रहते हैं पर कुछ कह नहीं पाते हैं। दुष्यन्त अपनी गजलों के जीवन की सामंजस्यपूर्ण व्यवस्था और व्यक्ति के सामंजस्यपूर्ण विकास का व्यापक अर्थ प्रस्तुत किया। यही कारण है कि पांच दशक तक सफर करने के बाद भी उनकी गजलें व्यक्ति की आत्मिक क्षमताओं को उसके आचरण को सही ढंग से उजागर करने में सक्षम है। उनकी गजलों की प्रासंगिकता आज भी यथावत है।
उन्होंने कहा कि डॉ राही मासूम रजा ख्यातिप्राप्त लेखक, कवि, उपन्यासकार, फिल्मकार, पाठ कथाकार थे, उन्होंने विभिन्न विधाओं में रचनाएं की, फिल्म के पाठकथा व संवाद भी लिखे। उन्होंने बहुचर्चित महाभारत धारावाहिक का पाटकथा व संवाद लिखकर काफी ख्याति प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि हबीब तनवीर ने नाटक विधा को बहुत ऊंचाई तक पहुंचने का काम किया है। उन्होंने लोक नाटक स्थापित किया और रंगमंच को एक नयी दिशा दिया। वे नाटककार, नाटक निर्देशक, पटकथाकार, लेखक व अभिनेता थे। उनकी बहुचर्चित नाटक आगरा बाजार व चरणदास चोर है, जिससे उन्हें काफी ख्याति मिली। कहा कि फादर कामिल बुल्के विदेशी होकर हिन्दी के उत्थान व विकास के लिए समर्पित रहे और सराहनीय कार्य किये। ऐसे विभूतियों को याद करना लाजिमी है। अन्य लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम कल
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल के प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में बीते 25 एवं 26 जून को समग्र शिक्षा अभियान रांची के निर्देश में सामाजिक अंकेक्षण का कार्य किया गया था। जिसको लेकर तीन सितंबर को प्रखंड मुख्यालय पीएम पोषण योजना को लेकर समग्र शिक्षा अभियान के तत्वावधान में वर्ष 22-23 एवं 23-24 को लेकर प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। सामाजिक अंकेक्षण को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा सोशल आडिट टीम की नियुक्ति की गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कमालकर, प्राथमिक विद्यालय झीलवा, उर्दू मध्य विद्यालय कसैया, उत्क्रमित उच्च विद्यालय आसनबनी उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिरसा, एनपीएस जामडाबर, प्राथमिक विद्यालय भाटूबादी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय तुलसीताड़, मध्य विद्यालय जात सहित 11 विद्यालय शामिल है। जहां तीन सितंबर को विभिन्न पदाधिकारी के उपस्थिति में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। ज्ञात हो कि जनसुनवाई के माध्यम से विद्यालय के विभिन्न समस्याओं को टीम द्वारा उजागर कर उसका निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा ताकि शिक्षा व्यवस्था में आमूल चूल परिवर्तन हो सके।
ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत
मोहनपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवघर-दुमका मोहनपुर रेलवे स्टेशन के पथरी गांव के पास 55 वर्षीय तीतन महतो ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत गयी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर चोट लग गया। दुर्घटना में हाथ, पैर व सिर में गंभीर चोट आने से वह बेहोश हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार को दी। सूचना मिलते ही मोहनपुर पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। 108 पर कॉल कर एंबुलेंस से इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल भेजा गया। रास्ते में ले जाते ही घायल ने दम तोड़ दिया। ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद दाह संस्कार के लिए परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया गया। इधर परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सेवानिवृति टेक्नीशियन को दी गई भावभीनी विदाई
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर स्टेशन परिसर स्थित गाडी प्रदीपन कार्यालय मे रविवार को ट्रेन लाइटिंग के टेक्नीशियन दिलीप सोरेन के सेवानिवृत होने पर समारोह पूर्वक भावभीनी विदाई दी गई। मौके पर रेल कर्मियो ने श्री सोरेन को उपहार देकर सम्मानित किया। रेल कर्मियों ने उनके मंगल जीवन की कामना किया।
सेवानिवृत टेक्नीशियन ने कहा की नौकरी में आना और सेवानिवृत होना यह एक सतत प्रक्रिया है। कहा जो आए है उन्हें जाना पड़ेगा। कार्य के दौरान जो उत्कृष्ट कार्य करते है वही इतिहास बनाता है। उन्होंने कहा कि सेवा कार्य मे आप लोगों का जो सहयोग मिला है उसे भुलाया नहीं जा सकता है।
एक परिवार की तरह सबों का अपनापन जैसा प्यार मिला है। मौके पर वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर शंकर कोल, राजेंद्र प्रसाद, बीपी यादव, भुवनेश्वर राउत, श्रीचंद्र महतो, नरेश प्रसाद यादव, कालो देवी, उमेश यादव, मोहम्मद जमालुद्दीन अंसारी, अजय दास, मदन दास, कुलदीप दास, संदीप कुमार, शिकार किस्कू, अंशुमान सिंह, अरुण चौधरी समेत दर्जनों रेल कर्मी मौजूद थे।
युवक से परेशान युवती ने की आत्महत्या
- मां को बोली थी लड़के के टॉर्चर से परेशान हूं
- मोहल्ले के युवक पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज
मधुपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र के बड़ा शेखपुरा रोड निवासी युवती की रहस्यमय परिस्थिति में फंदे से लटकी लाश मिलने के बाद इलाके में हलचल मच गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंचकर शव का पंचनामा कर शव को कब्जे में लिया। बताया जाता है युवती ने मरने से कुछ दिन पहले वह अपनी मां को बोली थी एक लड़के के टॉर्चर से परेशान हो चुकी हूं। पुलिस को दिये बयान मे मृतक की मां स्नेहा देवी ने बताया कि उसके घर के ऊपर एक छोटे कमरे में बाथरूम था। उनकी पुत्री श्रृष्टि नहाने बाथरूम गई थी। काफी देर होने पर वह देखने गई। सीढ़ी का दरवाजा बंद था। काफी खटखटाने और आवाज लगाने के बाद भी श्रृष्टि ने कोई जवाब नहीं दिया। उसके बाद पति संजय मोदी पड़ोसी के छत से झांक कर देखें उसकी बेटी रस्सी से लटकी हुई है। पड़ोसी के छत से ही किसी तरह मेरे पति अपने छत पर आए। बेटी के जीवित होने की आस में रस्सी को काटकर उसे नीचे उतारा। मूर्छित समझकर हम लोग उसके ऊपर पानी भी मारे लेकिन उसमें कोई हरकत नहीं हुई। मेरी बेटी मर चुकी थी। स्नेहा देवी ने पुलिस से कहा है कि उनके ही मोहल्ले का अजय यादव नामक युवक कुछ दिनों से उसकी बेटी को काफी परेशान कर रहा था। पूर्व में दोनों दोस्त थे। बेटी ने इस बाबत शिकायत की थी। श्रृष्टि की मां ने विश्वास जताते हुए कहा है कि अजय यादव की प्रताड़ना से तंग आकर ही उसकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने अजय यादव के विरुद्ध आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया। रविवार को युवती का अंतिम संस्कार स्थानीय बैकुंठ घाम शमशान घाट में किया गया। घटना के बाद परिजनों मे शोक की लहर है। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर मामला दर्ज होते ही पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।
जनता दरबार में छात्राओं के बीच मुखिया ने किया साइकिल वितरण
मोहनपुर/संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत मल्हारा और ताराबाद पंचायत भवन में रविवार को आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्धारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मुखिया खुशबू कुमारी, समाजसेवी सुशील माता, बीपीओ मनोज मंडल, कल्याण पदाधिकारी कृष्णदेव पंडित ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जनता दरबार में कुल 18 स्टॉल लगाया गया था। अलग-अलग योजनाओं का अलग-अलग स्टॉल लगाया गया था। जिसमें मलहारा पंचायत में सर्वजन पेंशन में 51, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना 21 समेत अन्य योजना में कुल 490 वहीं ताराबाद पंचायत में अबुआ आवास में 402 सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना 10, पशुधन योजना 20 समेत अन्य योजना मे कुल 638 आवेदन प्राप्त हुआ। इस दौरान स्कूली छात्राओं के बीच साइकिल वितरण किया गया। मौके पर पूर्व मुखिया राजेंद्र भोक्ता, झामुमो नेता सुनील यादव,एमओ रोहित कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर, राजस्व उप निरीक्षक सुभद्रा कुमारी, लिपिक सुभाष मरीक समेत दर्जनों से अधिक प्रखंड व अंचल कर्मी एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
श्रीधर क्लासेस में संभाषण प्रतियोगिता का आयोजन
- शिक्षक का काम बेहतर इंसान बनाना : अरविंद
मधुपुर/संवाददाता। शहर के रामजस रोड स्थित श्रीधर क्लासेस में रविवार को संभाषण भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। “शिक्षकों का छात्रों के जीवन मे महत्व” विषयक संभाषण प्रतियोगिता में कई छात्र-छात्राएं शामिल हुए। जूनियर स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता को हिंदी व अंग्रेजी भाषा में बांटा गया। दोनों वर्गों में कुल 40 प्रतिभागी शामिल हुए। हिंदी भाषा में प्रथम स्थान वर्ग अष्टम की नैंसी जायसवाल, द्वितीय प्रियंका कुमारी, तृतीय वर्ग नवम की आरुषि कुमारी ने प्राप्त किया। अंग्रेजी भाषा में वर्ग षष्ठ से प्रियांशु राणा प्रथम, वर्ग षष्ठ से वैष्णवी राय द्वितीय और षष्ठ से ही अक्षत बारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सफल छात्रों को संस्थान के निदेशक अरविंद मिश्रा ने सर्टिफिकेट व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। आकांशा कुमारी, सानिया कुमारी, तनिष्का कुमारी, शिल्पी विश्वकर्मा व सुशांत वर्मा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। मौके पर संस्थान के निदेशक अरविंद मिश्रा ने कहा ऐसे कार्यक्रर्मो से छात्रों का मनोबल बढ़ता है। कुछ अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है। विद्यार्थियों में प्रतियोगिता की भावना आती है। जीवन के हर मोड़ पर जो आपको बेहतर इंसान बनाना सिखाये, बेहतर ज्ञान दे, आपकी कमियों को बताये वह शिक्षक है। कार्यक्रम का मंच संचालन संस्थान की छात्रा श्रुति कुमारी व सृष्टि कुमारी ने किया। मौके पर रोहित, उज्ज्वल, कुंदन, अंजली, कार्तिक, आयुष, शिव, अनुराग रितिका, पीयूष, ज्योति, साक्षी आदि अनेकों छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
देवसंस्कृति को जन-जन तक पहुंचाने की अपील
मोहनपुर/संवाददाता। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार केन्द्रीय तंत्र के निर्देश पर रविवार को मोहनपुर प्रखंड स्थित विवाह भवन में जिला समन्वयक वरुण कुमार की अध्यक्षता में गायत्री परिवार सक्रिय सदस्यों की अहम गोष्ठी का शुभारंभ गुरु गायत्री वंदना तथा वैदिक स्वस्तिवाचन से किया गया। प्रखंड समन्वय समिति का गठन किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला उपसमन्वयक उमाकान्त राय ने बताया कि गायत्री परिवार वह आध्यात्मिक सांस्कृतिक तथा सामाजिक संगठन है जो अपना तप और कौशल मुक्ति के लिए नहीं बल्कि राष्ट्र और विश्व निर्माण में लगाता है। गायत्री परिवार द्वारा चलाए जा रहे जन जागरण अभियान का मुख्य उद्देश्य है, देशवासियों को पुन: आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक विचार धारा में समाहित करने, विकृत होती देवसंस्कृति को पुनर्जीवित करने हेतु युगद्रष्टा पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के तप साधना, पुण्य की प्रताप, कर्मों की ज्योति को जन-जन तक पहुंचाना है ताकि युवाओं में आत्म निर्माण, परिवार निर्माण और समाज निर्माण फलीभूत हो। संगठन को सुदृढ़ करने के लिए 14 सदस्यों वाला प्रखंड समन्वय समिति का गठन किया गया। सर्वसम्मति से जयकांत मंडल को प्रखंड समन्वयक के रूप में चयन किया गया। अगले बैठक में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में विष्णु प्रसाद चौधरी, नारायण मंडल, शुकदेव यादव, नारायण कुमार यादव, अनिता सिन्हा, सिन्धु देवी, प्रताप भानु आदि सक्रिय रहे।
मनरेगाकर्मियों की हड़ताल से मजदूरों की बढ़ी परेशानी
मारगोमुंडा/संवाददाता। पिछले कई दिनों से मनरेगा कर्मी व पंचायत सेवक आदि कर्मी अपनी विभिन्न मांगो को लेकर हड़ताल में चले जाने से क्षेत्र में मनरेगा द्वारा संचालित सिंचाई कूप, मेढ़बंदी, ट्रैंचकटिंग, पशु धन विकास योजना के तहत निर्माण होने वाले पशु शेड, बिरसा हरित योजना के तहत बागबानी, 15 वित्त आदि विभिन्न तरह के योजना का कार्य ठप है। जिसके चलते प्रखण्ड क्षेत्र के सैकड़ों मनरेगा मजदूर परेशान हैं। उक्त संचालित योजनाओं में कार्य कर मनरेगा मजदूर अपने परिवार का भरना-पोषण करते हैं, लेकिन तकरीबन एक माह से मनरेगा कर्मी के हड़ताल में रहने से कार्य ठप है और मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल पा रहा है और मजदूरों का हाल बेहाल है। वहीं मजदूरों ने बताया कि मनरेगा कार्य संचालित नहीं होने से हमलोगों को मजदूरी नहीं मिल रही है। इधर उक्त कर्मी के हड़ताल में चले जाने के बाद पंचायत के मुखिया भी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल में है। जिससे पंचायतों में हर तरह के विकास काम बंद है।
वेतन भुगतान की मांग को लेकर मजदूरों ने फिर किया प्रदर्शन
- उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
चितरा/संवाददाता। एसपी माइंस चितरा कोलियरी स्थित दमगढ़ा आउट सोर्सिंग कंपनी के कर्मियों ने चार माह का लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर एक बार फिर रविवार को कंपनी के विरुद्ध नारेबाजी कर जोरदार ढंग से विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान विस्थापित नेता नवल किशोर राय, विमल राय, पूर्व मुखिया श्याम बाउरी भी मौजूद थे। मौके पर आउट सोर्सिंग कर्मी विकास बाउरी, रोहित बाउरी, संदीप बाउरी, मदन बाउरी, उत्तम बाउरी, राहुल दास, तस्लीम भांड़, भीम बाउरी, सुजीत बाउरी आदि ने कहा कि पिछले चार माह से हम सभी को वेतन नहीं दिया गया है। कहा कि कोलियरी प्रभावित परिवार को प्राथमिकता के आधार पर लंबित वेतनमान की मांग अविलंब पूरी किया जाय, अन्यथा जोरदार आंदोलन किया जायेगा। साथ ही मजदूरों ने कहा कि पिछले बार वेतन की मांग को लेकर कोलियरी प्रबंधन एवं आउट सोर्सिंग कंपनी को अखबार के माध्यम दुखड़ा बताया गया था, लेकिन अभी इस मामले में कोई पहल नहीं किया गया। आगे उग्र आंदोलन के लिए हम सभी बाध्य होंगे। वहीं विस्थापित नेता नवल किशोर राय ने कहा कि मजदूर व विस्थापित हित में कंपनी की मनमानी तथा मजदूरों का आर्थिक शोषण बर्दाश्त नहीं की जायेगी। कहा कि कोलियरी प्रभावित विस्थापित परिवार को पहली प्राथमिकता देनी होगी। मौके पर गौतम बाउरी, कुश बाउरी, चिरंजीत बाउरी, संतोष बाउरी, चंदू बाउरी, संजय बाउरी, फिरोज भांड़, सुनील साह सहित दर्जनों कर्मी मौजूद थे।
21 करोड़ 16 लाख की लागत से विभिन्न योजनाओं की विधायक ने रखी आधारशिला
चितरा/संवाददाता। सूबे के पूर्व कृषि मंत्री सह सारठ विधायक रणधीर कुमार सिंह ने रविवार को पालोजोरी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में आरईओ व डीएमएफटी विभाग से स्वीकृत करीब 21 करोड़ 16 लाख की लागत से विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया। जिसमें सगरभंगा मुख्य सड़क से गोपाल कनाली तक आरईओ पथ, खागा में प्रशिक्षण केंद्र सह विकास भवन निर्माण, सिरसिया में पथ निर्माण आदि शामिल है।शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में सारठ विधायक रणधीर कुमार सिंह ने कहा कि आगामी 15 सितंबर तक पूरे सारठ विधानसभा क्षेत्र में 400 करोड़ से ज्यादा की राशि की योजनाओं का शिलान्यास किया जा रहा है। सारठ विधानसभा क्षेत्र को विकसित विधानसभा क्षेत्र बनाने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहे हैं।कहा कि आज सारठ विधानसभा के हर क्षेत्र में विकास के कार्य तेजी से हो रहे हैं। सारठ विधानसभा क्षेत्र का विकास का श्रेय यहां की जनता को जाता है। जिन्होंने मुझे सारठ विधानसभा क्षेत्र का विकास करने का जिम्मेदारी दिया है। उन्होंने कहा कि मैं 2024 चुनाव जीतने के बाद पूरे सारठ विधानसभा क्षेत्र को विकसित विधानसभा के तौर पर निकलकर आएगा। मौके पर संवेदक मुकेश कुमार, ललन चौधरी, उमाशंकर सिंह, महेंद्र प्रसाद राय, लालू महतो, मुकेश महतो, मनोज महतो, यदू महतो, सरोज यादव, संतोष कुमार महतो, पंचानन महतो, दुखन महतो, मुकुंद महतो, चेतन महतो, बंशीधर महतो, प्रकाश केंद्र महतो, जयदेव पाल, मनु सिंह, दीपक पाल, निवारण महतो, खागा में मुखिया गुपीन रजवार, भाजपा खागा मंडल अध्यक्ष कामदेव यादव, दिलीप सिंह, बंशीधर राय, मिस्टर मंडल, अनिल मंडल आदि मौजूद थे।