शिविर में कुल 44 लोगों ने किया रक्तदान
जामताड़ा। संवाददाता। जामताड़ा के इतिहास में पहली बार रविवार रात को गणेश पूजा मेला के दौरान बीच गांधी मैदान मेला प्रांगण में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन जिसमें कुल 44 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में गणेश महोत्सव आयोजन समिति के सदस्यों के अलावा मेला घूमने आए लोगों ने भाग लिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए मेला समिति के अध्यक्ष मुक्ता दत्ता ने कहा कि 10 दिवसीय गणेश महोत्सव के दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें रक्तदान करने के लिए लोगों को बुलाया गया था। कहा कि रक्तदान करने वाले को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेला प्रांगण में रक्तदान शिविर आयोजित करने का एकमात्र उद्देश्य था कि क्षेत्र के लोगों को रक्तदान करने के लिए जागरूक किया जाए और जिसमें काफी हद तक सफलता भी मिली। कईयों ने रक्तदान कर दूसरों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। बताया कि सदर अस्पताल के चिकित्सक तथा ब्लड बैंक की टीम देर रात तक कार्यक्रम स्थल पर आकर लोगों का रक्त लिया। रक्तदान शिविर के सफल संचालन में आयोजन समिति के सदस्यों ने सराहनीय भूमिका अदा की।
अज्ञानतिमिरान्धस्य ज्ञानाञ्जनशलाकया चक्षुरुन्मीलितं येन तस्मै श्रीगुरवे नम:
जामताड़ा। संवाददाता। स्थानीय डीएन हाई स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर अपने शिक्षकों के प्रति श्रद्धा निवेदन किया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह की प्रार्थना सभा में ईिशका कुमारी ने शिक्षकों से सामान्य ज्ञान के प्रश्नों के साथ किया। इस कार्यक्रम में नंदिनी दुबे प्रथम, सम्राट मण्डल द्वितीय एवं देव कुमार पाल तृतीय स्थान पर आए। मटका फोड़ प्रतियोगिता के विजेता नंदिनी दुबे रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा दस के आरिफ रजा के स्वागत सम्बोधन से हुआ। उसके बाद रितेश पाल एवं सोमनाथ ने संस्कृत के कुछ श्लोक पेश कर अपने उदगार व्यक्त किए। ईिशका कुमारी एवं सुप्रिया झा ने स्वागत गीत पेश किया। कक्षा 9 की छात्राओं रिया कुमारी, प्रिया कुमारी, सुमन साधना दास एवं लक्खी बनर्जी ने गुरु वंदना पर गीत पेश किए। उसके बाद के नन्हें नन्हें बच्चियों आरोही, आर्या, अनीका राय, मनीषा कुमारी एवं अमृता कुमारी ने बांग्ला गीत पर एक जोरदार नृत्य पेश कर लोगों को मुग्ध कर दिया। गुलशन कुमार के चुटकुलों ने हास्य रस की बरसात कर दी। बिंदी लगाओ प्रतियोगिता में अंशुमान कुमार विजयी रहे। इस अवसर पर आयोजित ड्रॉइंग प्रतियोगिता के विजयी बच्चों कुमार आयुष्मान, मुनिका कुमारी, दिव्यान्शु मिश्रा को विद्यालय की संचालिका सुनीता भैया ने मेडल देकर पुरस्कृत किया। सभी शिक्षकों को उपहार दिए गए। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के निदेशक प्रदीप कुमार भैया ने किया। पॉनम कुमारी का संचालन एकदम सधा हुआ रहा।