-जिले में 30 हजार कंबल बांटने का है निर्धारित लक्ष्य
पाकुड़/निसं। डीसी वरुण रंजन और डीडीसी शाहिद अख्तर, अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित ने बीते शनिवार देर रात शहर के रेलवे स्टेशन पर गरीब, असहाय, निर्धन व दिव्यांग लोगों को ठंड से बचाव के लिए कंबलों का वितरण किया। डीसी ने स्टेशन में विभिन्न ट्रेन से उतरे गरीब, मजदूर, वृद्ध व्यक्ति व महिलाओं के बीच कंबल का वितरण किया। इसके साथ-साथ डीसी ने मौके पर मौजूद लोगों की समस्या से भी रू ब रू हुए। डीसी रंजन ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा नगर परिषद् क्षेत्र एवं सभी प्रखंडों में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार शिविर में गरीब लोगों के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है। ठंड का प्रकोप जैसे-जैसे बढ़ेगा जिला प्रशासन द्वारा अलाव की भी व्यवस्था महत्वपूर्ण चौक- चौराहों, भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर की जाएगी। डीसी ने कहा कि जिले में 30 हजार लोगों के बीच कंबल वितरण करने का लक्ष्य है। मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी, कार्यपालक दंडाधिकारी आशुतोष, नगर परिषद् कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेश यादव, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. चंदन, जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार, नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार, एसएमपीओ पवन कुमार एवं दर्जनों कर्मी मौजूद थे।
अवैध लॉटरी के साथ एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। थाना क्षेत्र के करियोडीह चौक से रविवार को पुलिस ने छापेमारी कर अवैध लॉटरी के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि करोयोडीह के बादल चौक में हिरणपुर के एक लॉटरी माफिया चौक में अपने स्कूटी संख्या जेएच 16 जी 6197 में बैठ कर अवैध लॉटरी का टिकट बेच रहा था। सूचना मिलते ही एक टीम गठित कर छापेमारी की गयी। छापेमारी में हिरणपुर थाना क्षेत्र के बंगाली टोला निवासी दुखु मियां को 31 पीस लॉटरी के साथ गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अवैध लॉटरी विक्रेता के विरुद्ध कार्रवाई की गयी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ में अवैध लॉटरी की खरीद-बिक्री किये जाने की बात कही। साथ ही कई लोगों का भी नाम बताया। उन्होंने बताया कि एएसआई हरे राम यादव के आवेदन पर थाना में कांड संखया 76/22 के तहत मामला दर्ज किया गया है। टीम में एसआई मिथुन कुमार साहित सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे।
कंचनगढ़ गुफा को राज्य स्तरीय पर्यटन स्थल का दर्जा दिये जाने को लेकर हुआ विचार-विमर्श
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के कंचनगढ़ यात्री शेड में रविवार को सामाजिक कार्यकर्ता अनिल पहाड़िया की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। कंचनगढ़ गुफा को राज्य स्तरीय पर्यटन स्थल का दर्जा दिए जाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही गुफा परिसर का सुरक्षित रख-रखाव के संबंध में चर्चा की गयी। सीढ़ी के प्रारंभ स्थान पर गेट का निर्माण, गुफा परिसर की साफ-सफाई पर चर्चा, गुफा के पास में दान पेटी निर्माण पर चर्चा की गयी। बैठक में उपस्थित कंचनगढ़ गुफा के पुजारी बाबा गोसानी पहाड़िया, श्रीनाथ पहाड़िया, प्रदीप कुमार पहाड़िया, भाजपा मंडल अध्यक्ष लिट्टीपाड़ा शिव प्रसाद पहाड़िया, सीताराम पहाड़िया, सोनिया पहाड़िया, विकास कुमार पहाड़िया, नारायण पहाड़िया, सीताराम पहाड़िया सहित लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा, हिरणपुर प्रखंड से दर्जनों संत लोग बैठक में उपस्थित थे।