देवघर/संवाददाता। कुंडा थाना क्षेत्र में एक किशोरी का अपहरण कर गलत नीयत से शादी कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इसे लेकर कुंडा थाना में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले में कहा गया है कि 13 मई को किशोरी शाम सात बजे दुकान कुछ सामान लाने गयी थी। लेकिन काफी देर तक नहीं लौटने पर परिजनों ने खाोजबीन शुरू की। रात के 11 बजे के आसपास नंदन पहाड़ के पास किशोरी मिली उसके चेहरे पर काफी चोट थी और उसके माथे पर सिंदूर लगा था। जब परिजनों ने उससे पूछताछ किया तो बताया कि जब वह दुकान गयी थी उस वक्त अम्बाटांड़ निवासी उत्तम यादव और सिंहपुर निवासी उत्तम चौधरी एक स्कूटी पर सवार होकर पहुंचा और जबरन मुंह मेंं कपड़ा ठूस कर स्कूटी में बैठा लिया। दोनों उसे नंदन पहाड़ स्थित एक कमरे में ले गया जहां पहले से आदित्य कुमार और राहुल यादव दो अज्ञात के साथ मौजूद था। राहुल यादव ने कहा कि जल्दी शादी कर लो। उपरांत आदित्य कुमार ने उसे लाल लहंगा दिया और पहनने बोला तो वह नहीं पहनी। इतने में राहुल कुमार यादव से उत्तम चौधरी ने सिंदूर लेकर उसके मांग में लगा दिया। वह छटपटाने लगी उसी क्रम में उसके मुंह से कपड़ा बाहर निकल गया। वह जोर जोर से चिल्लाने लगी तो चारों घबरा गया और अश्लील हरकत करते हुए फोटो और वीडियो बनाने लगा। वह रोने और चिल्लाने लगी तब उसे नंदन पहाड़ में छोड़कर फरार हो गया। मामला दर्ज कर कुंडा पुलिस गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी में जुट गयी है।
किशोरी को जहर देकर जान मारने का प्रयास
- एक वर्ष तक यौन शोषण का भी लगाया आरोप
देवघर/संवाददाता। रहस्यमय परिस्थिति में विषपान करने से गंभीर हुई एक किशोरी को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। किशोरी देवीपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है। पुलिस को दिये आवदेन में नाबालिग की मां ने कहा है कि उसकी नाबालिग बेटी के साथ बहला फुसला कर पप्पू वर्मा पिछले एक वर्ष यौन शोषण करता आ रहा है। कहा है कि 11 मई को बेटी को एक सूनसान जंगल में ले जाकर जबरन शारीरिक संबध बनाया। जब उसकी नाबालिग बेटी ने उससे शादी करने की बात कही तो वह इंकार कर गया और जान मारने की नीयत से जहर पिला दिया। कहा है कि नाबालिग बेटी ने उस सारी घटना की जानकारी दी। जब पप्पू वर्मा एवं उसके परिवार वालों में जिसमें हीरालाल वर्मा, ईश्वरी वर्मा एवं उमेश पंडित से पूछताछ करने पहुंची तो सभी लोग एक मत होकर उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। आवेदन लेकर पुलिस जांच में जुट गयी है।