बसंतराय। संवाददाता प्रखंड अंतर्गत सनौर चेकनाका से बीती शुक्रवार रात गश्ती के दौरान लकड़ी लदे मैजिक वाहन संख्या जेएच17वाई-6274 को पुलिस ने जब्त कर लिया। पर्यावरण संरक्षण को एक ओर जहां बढ़ावा देने को लेकर वन विभाग की टीम लोगों से पौधा रोपण की अपील कर रही है। वहीं दूसरी ओर लकड़ी तस्कर खुलेआम बड़े-बड़े पेड़ों को देखते ही देखते काट कर गायब कर दे रहे हैं। इन दिनों क्षेत्र में लकड़ी तस्करों के हौसले बुलंद हैं। खुलेआम धड़ल्ले से लकड़ी की तस्करी की जा रही है। लेकिन वन विभाग जान कर भी अंजान बना हुआ है। कार्रवाई के नाम पर वन विभाग द्वारा सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। बताते चलें कि पिछले डेढ़ -दो महीना पूर्व भट्ठा गांव में एक लकड़ी लदे वाहन को वन विभाग की टीम के सामने से लकड़ी छोड़ वाहन को लेकर फरार हो गया। इस मामले में भी अभी तक कोई कार्रवाई देखने को नहीं मिला है। उसके पश्चात ही रात में गश्ती के दौरान बसंतराय थाना प्रभारी को गश्ती के दौरान सफलता हाथ लगी। जिसमें बिहार से लकड़ी लेकर आ रहे एक मैजिक वाहन संख्या17- 6274 को सनौर चेकनाका पर पुलिस ने कब्जे में ले लिया। वहीं थाना प्रभारी ज्योतिष जायसवाल ने बताया कि लकड़ी लदे एक वाहन को बरामद किया गया है। जिसका ड्राइवर गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया। इसकी जानकारी वन विभाग को दे दी गयी है। विधि-सम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।