तालझारी। संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के सुखसेना चौक से पथरिया जाने वाले रास्ते पर एक पेड़ गिर जाने से ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। वहां के ग्रामीणों ने बीडीओ साइमन मरांडी को आवेदन देकर कहा है कि सुखसेना चौक के पास पथरिया जाने वाले रास्ते में फोर लेन कार्य के दौरान पेड़ गिरा दिया गया है। जिसके कारण ग्रामीणों को वहां मौजूद मंदिर में पूजा-पाठ करने के लिए जाने का रास्ता नहीं होने के कारण कठिनाई हो रही है। पथरिया गांव आने-जाने वाले ग्रामीणों को भी समस्या हो रही है। ग्रामीणों ने बीडीओ साइमन मरांडी से गुहार लगाते हुए पेड़ को हटवाने की मांग की है।
एएनएम को दिया गया स्किल बर्थ अटेंडेंट का प्रशिक्षण
साहिबगंज। संवाददाता । सदर अस्पताल स्थित वेयर हाउस में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की एएनएम को स्किल बर्थ अटेंडेंट का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक सह डीएस डॉ. मोहन पासवान ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित प्रसव में प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रसव के दौरान सफाई महत्वपूर्ण है। ताकि प्रसव पीड़ित महिलाओं को किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचाया जा सके। प्रशिक्षण का उद्देश्य मातृ व शिशु मृत्यु दर में कमी लाना है। प्रशिक्षक डॉली झा व दीप्तिमय प्रधान ने एएनसी से लेकर सभी तरह की जांच व मां व नवजात की देखभाल की जानकारी दी। मौके पर डॉ. कुलदीप कुमार व अन्य मौजूद थे।
सीएचओ और एनटीईपी कर्मियों को टीबी मॉड्यूल का प्रशिक्षण
साहिबगंज। संवाददाता । संयुक्त स्वास्थ्य भवन सभागार में गुरुवार को राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत पतना, बोरियो, बरहेट एवं साहिबगंज के सीएचओ व एनटीईपी कर्मियों को टीबी मॉड्यूल का प्रशिक्षण दिया गया। इसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान ने की। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2025 तक देश को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। इस अभियान में सभी स्वास्थ्य कर्मियों की भूमिका अहम है। सभी ईमानदारी पूर्वक टीबी मरीजों को ढूंढ़ने व उसके इलाज में सरगर्मी दिखाएं। जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. मोहन पासवान ने कहा कि दवाओं की कमी नहीं। जांच व इलाज की पूरी व्यवस्था है। सब मिलकर समन्वय के साथ सम्मिलत प्रयास करें। जेएचपीआईईजीओ के स्टेट प्रोग्राम मैनेजर डॉ. प्रदेश सीबी, प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. शिवम शर्मा, डब्ल्यूएचपी थीमेटिक लीड आईडीएटी सतीश प्रसाद, एमआईएस ऑफिसर सुभाष कुमार, थीमेटिक लीड प्राइवेट सेक्टर इंगेजमेंट नवीन कुमार अग्रवाल व दी यूनियन के टीम लीड अनिल कुमार सिन्हा ने बतौर प्रशिक्षक कर्मियों को विस्तृत जानकारी दी। मौके पर डीपीएम अनिमा किस्कू व अन्य मौजूद थे।