कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि को मनाया जाता है उत्सव
बिंदापाथर। संवाददाता। बुधवार को गिरी गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट महोत्सव बिंदापाथर थाना अन्तर्गत मोहजोड़ी पहाड़गोड़ा स्थित श्री श्री गिरिधारी मंदिर परिसर में भक्तिमय वातावरण में मनाया गया। इस वार्षिक महोत्सव के मौके पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में अखंड हरिनाम संकीर्तन प्रारंभ हुआ। श्रद्धालुओं ने भगवान का जयकारा लगाते हुए तथा नाम कीर्तन के साथ पहाड़ का परिक्रमा किया। कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष प्रतिपद तिथि को यह उत्सव हर साल बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। सूर्यग्रहण के कारण निर्धारित तिथि से एक दिन बाद आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान में भक्त वैष्णव और स्थानीय लोगों में अपार उत्साह देखा गया।
विदित हो कि पहाड़ के शिखर पर विराजमान गिरिराज जी का वैदिक रीति रिवाज के अनुसार पंचामृत से अभिषेक कराया गया। पूजा, भोग व आरती के साथ साथ गोमाता की पूजा अर्चना की गई। इस दौरान अन्नकूट यानी भिन्न भिन्न प्रकार के अन्न, मिष्टान्न, व्यंजन एवं पकवान निवेदन करते हुए भगवान की अराधना किया गया। प्रसाद ग्रहण करते हुए श्रद्धालुओं ने भगवान के दरबार में मन्नत मांगी। फतेहपुर के समाजसेवी अजय मेहरीया ने वैष्णवों के बीच शीत वस्त्र वितरण किया। इस अवसर पर पूर्ण चन्द्र महतो, प्रबोध कुमार मण्डल, चन्द्रशेखर महतो, प्रह्लाद चन्द्र राउत, रघु दास, रामगोपाल मंडल, चिन्मय रूज, समीर मंण्डल, शुभंकर भंडारी, असित कुमार यादव, पंकज सिंह सहित दूर दराज क्षेत्र के सैकड़ों महिला पुरुष श्रद्धालु उपस्थित थे।
एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
बिंदापाथर। संवाददाता। दीपावली के पावन अवसर पर बुधवार को नवयुवक क्रिकेट क्लब जलाई में एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होने से खेल प्रेमियों में अपार उत्साह देखा गया। नाला विधान सभा के भाजपा नेता राम सिंह यादव ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मैच का प्रथम पारी लकड़ाकुंदा बनाम माधोपुर के बीच खेला गया। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में आठ टीमों ने भाग लिया। खेल काफी रोमांचक था। मैदान के चारों ओर खेल प्रेमियों से भरा हुआ था।
मौके पर मुख्य अतिथि नाला विधानसभा के भाजपा नेता राम सिंह यादव ने कहा कि खेल शान्तिपूर्वक एवं उत्साह के साथ खेलना चाहिए। मैच में जीत हासिल होने से खुशी तो होती है लेकिन हार से मायूस नहीं होना चाहिए। हमें हार किस वजह से मिली उस कमी को पूरा करते हुए पुन: जीत प्राप्त करने के लिए आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से भी क्षेत्र के युवा अपना भविष्य संवार सकते हैं। इस क्षेत्र में अच्छे प्रतिभागियों की कमी नहीं है लगातार प्रयास से मंजिल अवश्य मिलेगा। इस मौके पर कमेटी के सदस्य के अलावे काफी संख्या में स्थानीय लोग एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे।