देवघर/वरीय संवाददाता। झारखंड प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार ने सिखों के प्रथम गुरु नानक की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पारस्परिक सद्भाव व एकता के प्रतीक गुरु नानक के आदर्शों एवं सिद्धांतों तथा उनके बताए मार्गों पर चलकर ही समाज में एकरूपता वह समरसता कायम रखा जा सकता है। अध्यात्मिकता, परमेश्वर के साथ एकता और भक्ति के महत्व को लोगों के बीच फैलाने की दिशा में गुरु नानक ने जो कार्य किया है वह अविस्मरणीय वह अतुलनीय है। वर्तमान परिपेक्ष में गुरु नानक के मानवता के पाठ की प्रासंगिकता और भी ज्यादा बढ़ गई है तथा अनुसरणीय हो गई है।
काला अध्याय के रूप में याद किया जाएगा नोटबंदी
देवघर/वरीय संवाददाता। संथाल परगना चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्य अजय कुमार ने नोटबंदी के छह साल पूरा होने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था के इतिहास में नोटबंदी को काला अध्याय के रूप में याद किया जाता रहेगा क्योंकि नोट बंदी के कारण देश की अर्थव्यवस्था बरहाल हुई जिसका दुष्परिणाम देश आज तक भुगत रहा है। यह कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं की नोटबंदी के रूप में आज से छह साल पहले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिए गए सनकी भरे निर्णय से देश को फायदा नहीं हुआ बल्कि देश आर्थिक प्रभाव शिकार बना क्योंकि नोटबंदी से न तो काला धन वापस आया, न तो भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा और न ही आतंकवादियों एवं नक्सलियों की फंडिंग पर अंकुश लगा बल्कि उल्टे अर्थव्यवस्था के कई क्षेत्रों में मंदी ही छा गई।