-परिपक्वता अवधि पूरी होने के बाद भी नहीं किया गया जमा राशि का भुगतान
पाकुड़/संवाददाता। पिछले कई वर्षों से लैम्पस के द्वारा खाता धारियों का भुगतान नहीं करने को लेकर उनमें आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसी के तहत मंगलवार को जन संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में सहकारिता विभाग द्वारा संचालित पाकुड़ और सोनाजोड़ी लैम्पस में गृह लक्ष्मी जमा वृद्धि योजना के खाताधारियों के द्वारा शहर के सिद्धू-कान्हू पार्क से समाहरणालय तक भुगतान मार्च मोर्चा के संयोजक हिसाबी राय के नेतृत्व में निकाला गया। मौके पर खाता धारियों के द्वारा जम कर नारेबाजी भी की गयी। समाहरणालय पहुंच कर जन संघर्ष मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल डीसी वरुण रंजन से मुलाकात कर उन्हें वस्तुस्थिति की जानकारी देते ज्ञापन सौंपा। वहीं ज्ञापन सौंपने के बाद मौके पर मौजूद मोर्चा के संरक्षक अनुग्रहित प्रसाद साह व संयोजक हिसाबी राय ने बताया कि सहकारिता विभाग द्वारा संचालित पाकुड़ एवं सोनाजोड़ी लैम्पस में लगभग तीन हजार ऐसे खाताधारी हैं जिन्होंने गृह लक्ष्मी जमावृद्धि योजना के तहत अपने दैनिक आमदनी का कुछ भाग बचा कर वर्षों से जमा करते रहे हैं। सभी अत्यंत गरीब और निम्न मध्यम वर्ग के लोग हैं। जिन्होंने अपने दैनिक बचत की राशि एजेंट के माध्यम से जमा करते रहे हैं। लेकिन परिपक्वता की अवधि पूरी होने के बाद भी 2018 से खाताधारकों को भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण आंदोलन का रास्ता अपनाया गया है। उन्होंने बताया कि ज्ञापन सौंपने के उपरांत डीसी ने वार्ता के क्रम में प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि गरीबों की राशि किसी भी कीमत पर डुबने नहीं दिया जाएगा। जितने लोगों को ऋण लैम्पस के द्वारा दिया गया है उसकी वसूली कर जमाकर्ताओं को भुगतान किया जाएगा। ऋण वसूली क्रमबद्ध रूप से विभाग द्वारा किया जाएगा। ऋण वसूली नहीं होने पर अन्त में कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। मार्च में अनिकेत गोस्वामी, सुशील साहा, मुरारी मंडल जन संघर्ष मोर्चा के सहसंयोजक प्रकाश साहा सहित सैकड़ों की संख्या में खाताधारी मौजूद थे।
मंत्री ने किया अल्ट्रा सोनोग्राफी सेंटर का उद्घाटन
-सदर अस्पताल में ही मिलेगी स्वास्थ्य सुविधा
पाकुड़/संवाददाता। जिला में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले, इसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के आलोक में स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोनाजोड़ी सदर अस्पताल परिसर में अल्ट्रा-सोनोग्राफी सेंटर के उद्घाटन को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री ने विधिवत अल्ट्रा-सोनोग्राफी सेंटर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि जिला में 80 प्रतिशत लोग ग्रामीण क्षेत्र में निवास करते हैं। ऐसे में उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले इसको लेकर लगातार प्रयास किया जाता रहा है और इसी के तहत जिला वासियों को अल्ट्रा-सोनोग्राफी सेंटर समर्पित किया गया है। उन्होंने कहा कि यहां के लोग अल्ट्रा-सोनोग्राफी कराने के लिए पश्चिम बंगाल जाते थे। लेकिन अब उन्हें यह सुविधा सदर अस्पताल में ही मिलेगी और इससे लोगों को सुविधा होगी। मौके पर डीसी वरुण रंजन, सिविल सर्जन डॉक्टर मंटू टेकरीवाल, डॉ. एसके झा समेत दर्जनों चिकित्सक व पदाधिकारी मौजूद थे।