उन्होंने ग्रामीण और कार्यकर्ता से मिलकर जन समस्याएं सुनी
मेहरमा। संवाददाता । गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे शनिवार को मेहरमा प्रखंड के पिरोजपुर सिद्धू-कान्हू चौक के समीप पहुंचे और उन्होंने चर्चित एनएच-133 जर्जर सड़क का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने ग्रामीण एवं कार्यकर्ता से मिलकर जन समस्याएं सुनी। उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा जनता को दो-तीन चीजों की जानकारी होनी चाहिए कि नेशनल हाइवे में दो विंग होती है। पहला भारत सरकार एनएचआई को रुपये देती है जो भारत सरकार सीधा बनाती है और दूसरा एनएच डिवीजन को देती है जो स्टेट पीडब्ल्यूडी सड़क को बनाता है। वहीं सांसद ने कहा देवघर-चौपा मोड़ से हंसडीहा होते हुए मेहरमा बाइपास तक मेंटेनेंस का कार्य झारखंड में है। उक्त जर्जर सड़क को बिहार के भागलपुर डिवीजन का बताया। इसी दौरान ग्रामीणों ने सांसद से पूछा इतने दिनों से सड़क पर जल जमाव की स्थिति बनी हुई थी और आपके द्वारा पहल नहीं की गई। इन बातों पर सांसद ने केंद्र सरकार का पल्ला झाड़ते हुए राज्य सरकार को दोषी ठहराया और उन्होंने कहा एनएच-133 जर्जर सड़क का जल्द ही मरम्मत करा लिया जाएगा। इधर बताते चलें कि उक्त सड़क पर महागामा विधानसभा की विधायक दीपिका पांडेय सिंह इसके विरोध में जिस स्थान पर जल जमाव हुआ था उसी स्थान पर धरना पर बैठ गई थी। और उसी दिन से सड़क मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है।