गोड्डा। कार्यालय संवाददाता। सोमवार को अपराह्न करीब 5 बजे गोड्डा-हंसडीहा रेलखंड पर कठौन गांव के पास ट्रेन से कट कर पति-पत्नी ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान सदर प्रखंड के मोतिया ग्राम निवासी गुरुदेव यादव एवं उनकी पत्नी कोमल देवी के रूप में हुई है। मृतका कोमल देवी का मायका मोतिया के बगल में स्थित समरुआ गांव बताया जाता है। यह हृदय विदारक दुर्घटना गोड्डा से दुमका जाने वाली ट्रेन से कट कर हुई। दोनों के हाथ में पुर्जा था, जिसमें अपना नाम, पता लिखा था। गुरुदेव यादव के हाथ से बरामद पुर्जा में लिखा था कि उसकी बाइक कठौन गांव के पास खड़ी है। मृतक की जेब से बरामद आधार कार्ड से उसकी पूरी तरह पहचान हुई। मृतक गुरुदेव यादव की जेब से करीब 58 सौ रुपए भी बरामद किया गया। शुरूआती दौर में पुरुष एवं महिला के रिश्ते की पहचान नहीं हो सकी थी। लेकिन बाद में दोनों की पहचान पति-पत्नी के रूप में हुई। बताया जाता है कि कुछ माह पूर्व ही दोनों ने प्रेम विवाह किया था।
ंरक्तदान जीवन दान : सौरभ
मेहरमा। संवाददाता। मेहरमा प्रखंड के रघुनंदन तिवारी कॉलेज, धमड़ी में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आयाम सेवार्थ विद्यार्थी एसएफएस के बैनर तले व्यापक रक्त ग्रुप परीक्षण अभियान चलाया गया। मुख्य रूप से विभाग संयोजक सह प्रदेश कार्य समिति सदस्य सौरभ झा, नगर मंत्री रमेश कुमार की अगुवाई में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सौरभ झा ने कहा कि अपना रक्त ग्रुप जानना बहुत जरूरी है। जानकारी रहने से हम जरूरत मंद को रक्तदान भी कर सकते हैं और आवश्यकता पड़ने पर ले भी सकते हैं। रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है। परिषद हमेशा से छात्र हित, समाज हित और राष्ट्रहित में कार्य करती है। कार्यक्रम में कॉलेज अध्यक्ष सन्नी कुमार, कॉलेज मंत्री सुखनंदन कुमार, सोनू कुमार, एसएफडी प्रमुख ब्रजेश कुमार का सराहनीय योगदान रहा। मौके पर माया कुमारी, अनुराधा कुमारी, पूजा कुमारी, प्रगति कुमारी, सिमरन कुमारी, मयंक कुमार, कार्तिक कुमार, सनराज कुमार, सत्यम कुमार सहित कई युवाओं ने अपना रक्त ग्रुप परीक्षण करवाया।
पहलवानों ने 10 पदक के साथ बढ़ाया जिला का मान
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता। झारखंड राज्य कुश्ती संघ के तत्वावधान में जिला कुश्ती संघ एवं जिला प्रशासन द्वारा 13 से 16 अक्टूबर तक स्थानीय गांधी मैदान में आयोजित 23वीं झारखंड राज्य सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन बरकरार रखते हुए गोड्डा के पहलवानों ने कुल दस पदक अपनी झोली में डाल कर जिला का मान बढ़ाया। आयोजन सचिव सुरजीत झा ने बताया कि प्रतियोगिता के ग्रीको-रोमन मुकाबले में अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज करते हुए प्रभु एवं रितेश कुमार यादव ने क्रमश: 51 एवं 97 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक पर कब्जा जमाया। वहीं रौशन कुमार साह ने 45 किलोग्राम का, विकास यादव ने 55 किलोग्राम का, अंकित टुडू ने 63 किग्रा का, लक्ष्मण बेसरा ने 82 किग्रा का तथा ओम ने 87 किग्रा का कांस्य अपने नाम किया। दूसरी तरफ फ्री स्टाइल मुकाबले में छोपाल यादव ने 61 किग्रा का तथा बादल नट ने 79 किग्रा का कांस्य एवं नुरेन आलम ने 92 किग्रा का रजत पदक गोड्डा की झोली में डाल कर पदकों की संख्या दो अंकों में पहुंचा कर जिला का मान बढ़ाया।