- एक महिला सहित चार अपराधी गिरफ्तार
- एसपी ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी
- अमन साहू के इशारे पर हरदेव कंस्ट्रक्शन के ऑफिस और नंदी भवन के सामने दहशत फैलाने के लिए की गई थी गोलीबारी
देवघर/संवाददाता। 11 मई को नगर थाना इलाके के झौसागढ़ी स्थित नंदी हाउस एवं 27 मार्च को राय एंड कंपनी के पास स्थित हरदेव कंस्ट्रक्शन के कार्यालय के समीप की गयी गोलीबारी का देवघर पुलिस ने उद्भेदन कर लिया। दोनों घटना को झारखंड गैंगस्टर अमन साहू के इशारे पर किया गया था। दोनों घटना को अंजाम देने वाले एक महिला सहित चार अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों में श्रवण कुमार महतो साकिन बानाडुंगरी थान कांडरा जिला सरायकेला खरसावा, अर्जुन सिंह साकिन आदित्यपुर थाना आरआईटी जिला सरायकेला खरसावां, राहुल सिंह और इसकी कथित पत्नी सोनम मंडल साकिन भांगगली थाना नगर जिला देवघर का रहने वाला है। इन अपराधियों के पास से तीन देसी पिस्टल, पांच मैगजीन, 21 जिंदा कारतूस और मोबाइल बरामद किया गया है। इसको लेकर एसपी सुभाष चंद्र जाट ने अपने कार्यालय कक्ष में एक प्रेसवार्ता कर विशेष रुप से जानकारी दी। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधी रांची के होटवार जेल में बंद अमन साहू के इशारे पर रंगदारी मांगने को लेकर दहशत फैलाने के लिए गोलीबारी को अंजाम देते थे। कहा कि जेल में रहते ही इन सबों का अमन साहू गैंग के सदस्यों से सम्पर्क हुआ था। चंद रुपये के लिए ये सभी गोलीबारी की घटना को अंजाम देते हैं। बताया कि अपराधी राहुल सिंह अपनी कथित पत्नी का इस्तेमाल हथियार छुपाने तथा होटलों में रुकने के लिए करता था। बताया कि श्रवण कुमार महतो चाईबासा बालसुधार गृह में हत्या के मामले में बंद था वहां से वह फरार होकर अन्य अपराधी गिरोह में शामिल हो गया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधी गिरिडीह में दहशत फैलाने के लिए गोलीबारी करने वाले थे तभी इन्हंे दबोच लिया गया। कहा कि इन सभी कि गिरफ्तारी को लेकर एसडीपीओ सदर पवन कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। टीम द्वारा बेहतर कार्य किया गया है। मौके पर नगर थाना प्रभारी कुमार अभिषेक, एसआई चंदन दूबे उपस्थित थे।
ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार, गया जेल
देवघर/संवाददाता। देवघर पुलिस ने मोहनपुर थाना क्षेत्र से 80 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। जेल गए आरोपी का नाम तरुण मंडल और आशीष रंजन है। दोनों मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा का रहने वाला है। प्रेस वार्ता कर विशेष जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि गुप्त मिली थी कि घोरमारा बाजार स्थित सानवी पेड़ा भंडार के पास कुछ लोग मिलकर भागलपुर से ब्राउन शुगर लाकर अवैध रूप से बचने का काम करते हैं। सूचना पर उनके नेतृत्व में एक टीम का गठन कर छापेमारी की गई। टीम में मोहनपुर थाना प्रभारी प्रेम प्रदीप सहित जवान शामिल थे। टीम ने छापामारी कर उपरोक्त दो अपराधियों को 80 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार कर लिया। बताया कि दोनों अपराधी पूर्व में भी मादक पदार्थ की अवैध खरीद बिक्री के साथ साथ साइबर अपराध के जुर्म में भी जेल जा चुके हैं। पूछताछ में इन्होंने अपने साथियों के नाम बताए हैं जिसमे अभिषेक कुमार साह, कुंदन मंडल, राज आनंद उर्फ सिप्पू, सिंटू शाह उर्फ घंटू, रामजी मंडल, मुन्ना यादव सभी मोहनपुर थाना इलाके के चितरपोका का रहने वाला है। बताया कि इन सबों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।