देवघर/संवाददाता। साधना आश्रम जसीडीह में परम पूजनीय संत ब्रह्मलीन स्वामी रामदास जी महाराज की आठवीं पुण्यतिथि पर आयोजित समारोह के दूसरे दिन पूजन, भजन, प्रवचन एवं जागरण का आयोजन किया गया। राजस्थान से पधारे हुए संत स्वामी खेम दास जी ने प्रवचन में भक्तों को नि:स्वार्थ रूप से की जाने वाली गौ सेवा का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि कलयुग में संतों के प्रवचन को जीवन में उतारना और गौ सेवा करना कई जन्मों के पापों को हर लेता है। बताया कि राजस्थान के डीडवाना में उनके संस्थान की गौशाला में बिना दूध देने वाली हजारों गायों का पालन पोषण होता है। उनके गौमूत्र और गोबर से विभिन्न प्रकार की वस्तुएं निर्मित की जाती है। ऋषिकेष से पधारे प्रसिद्ध संत स्वामी अमृत प्रकाश जी महाराज ने दूसरे दिन भी अपने प्रवचन में धर्म की महत्ता को बताते हुए धर्मानुरागी श्रद्धालुओं को एक से बढ़कर एक उदाहरण प्रस्तुत करते हुए ज्ञान गंगा बहायी। स्वामी एकनाथ जी महाराज सहित आश्रम के स्वामी अंगद दास जी महाराज ने भी श्रद्धालुओं को हिंदू धर्म आधारित पूजा पद्धतियों व शुभ कर्मो से अवगत कराया। रात्रि में यहां वाराणसी से आए शास्त्रीय संगीत के आचार्य व विद्वानों ने जागरण कार्यक्रम में संगीतमय भजनों से श्रद्धालु शिष्यों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। तत्पश्चात नित्य गुरु स्तुति के के साथ दूसरे दिन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। समारोह के अंतिम दिन शनिवार को आज यहां पुण्यतिथि पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। जिसमें सुंदरकांड पाठ, पालकी नगर भ्रमण, शोभा यात्रा, गुरु पूजन, हवन, ब्राह्मण भोजन, भंडारा, महाप्रसाद के बाद झंडी संतों का अमृत सत्संग जैसे कार्यक्रम होंगे।
खाता से 10 हजार की अवैध निकासी
देवघर/संवाददाता। जिले के करौं थाना इलाके के मदनकट्टा बासकूपी के रहने वाले एक युवक के खाता 10 हजार साइबर ठगी कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। भुक्तभोगी का नाम छोटन कुमार मंडल है उसने इसकी शिकायत आवेदन देकर साइबर थाना में दी है। बताया जाता है कि वह क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉंईट के लिये गूगल के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर जानकारी लेना चाहा। उपरांत उसके मोबाइल पर कॉल आया और कस्टमर केयर से बात करने की बात कही। उपरांत उसके मोबाइल पर एक लिंक भेजा। उक्त लिंक मांगे गये सभी जानकारी को उसने शेयर कर दिया। उसके बाद उसके खाता से 10 हजार की अवैध निकासी कर ली गयी। आवदेन लेकर साइबर पुलिस जांच में जुट गयी है।
ट्रैक्टर के धक्के से साइकिल चालक घायल, भर्ती
जसीडीह/संवाददाता। जसीडीह थानांतर्गत एफसीआई के समीप बालू लोड ट्रैक्टर के धक्के से साइकिल चालक एवं रसोई गैस सिलेंडर वेंडर घायल हो गया। लोगों की मदद से जसीडीह थाना पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सीएचसी जसीडीह पहुंचाया। जबकि बालू लोड ट्रैक्टर सहित चालक को कब्जे में कर जसीडीह थाना ले आया।
मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार को शाम करीब पांच बजे घायल व्यक्ति एवं जसीडीह थाना क्षेत्र के सरसा गांव निवासी शिव कुमार कश्यप है। जो इंडियन गैस जसीडीह में वेंडर का काम करता है और साइकिल में रसोई गैस सिलेंडर लोड कर लेकर जा रहा था। जैसे ही वह एफसीआई गोदाम जसीडीह के समीप होम गार्ड कार्यालय की ओर मुड़ा कि पागल बाबा आश्रम रोड की ओर से बालू लोड ट्रैक्टर नंबर- जेएच -15एडी/9601 के चालक तेजी एवं लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए आया और साइकिल में जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे साइकिल जहां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं साइकिल चालक शिव कुमार जख्मी हो गया। सीएचसी जसीडीह के डॉक्टर आशिष कुमार ने घायल का इलाज किया और बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर रेफर कर दिया।
ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थानाधिकारी डॉ. प्रदीप को मिला चेक
देवघर/वरीय संवाददाता। पिछले दिनों भारतीय डाक विभाग द्वारा सम्पूर्ण भारत में ढाई आखर पत्रलेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। यह प्रतियोगिता दो वर्गों में बांटा गया था। पहला वर्ग 18 वर्ष तक और दूसरा 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग का था। पत्र डाक विभाग द्वारा जारी अंतर्देशीय पत्र अथवा लिफाफे में ही स्वीकार्य किया गया था जिसमें 500 और 1000 शब्दों में अंग्रेजी, हिंदी अथवा स्थानीय भाषा में हाथ से पत्र लिखा जा सकता था। प्रतियोगिता का विषय विजन ऑफ इंडिया 2047 निर्धारित था। अंतर्देशीय पत्र प्रतियोगिता के 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में अपने शहर के विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान के केंद्रीय अध्यक्ष, कई पुस्तकों के लेखक, डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव को राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था। शुक्रवार को स्थानीय देवघर डाक प्रमंडल के डाक अधीक्षक विनोद कुमार पण्डित के द्वारा उनके कार्यालय में डॉ. देव को पच्चीस हजार एवं अपने ग्रुप में तृतीय स्थानाधिकारी, गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल के नवम वर्ग की छात्रा आराध्या प्रिया को पाँच हजार राशि का चेक प्रदान किया गया। मौके पर डाक विभाग के पिंटू कुमार साह, काजल मंडल व अन्य भी उपस्थित थे।
मारपीट मामले का दो आरोपी गिरफ्तार
जसीडीह/संवाददाता। पुलिस ने जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गड़रो गांव से मारपीट आदि मामलों के दो आरोपी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में देवघर भेज दिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में एक का नाम शरण सिंह और दूसरे का नाम पांडू कुमार सिंह है। दोनों जसीडीह थाना कांड संख्या-186/23 के नामजद आरोपी है।
दलहा से 24 वर्षीय युवक रहस्यमय ढंग से गायब
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर थाना क्षेत्र के दलहा गांव निवासी 24 वर्षीय युवक आकाश कुमार राउत रहस्यमय ढंग से लापता हो गया है। लापता युवक के पिता किशोर राउत ने शुक्रवार को मधुपुर थाना में आवेदन देकर घटना की जानकारी पुलिस को दिया है। उसने पुलिस को बताया कि उनका इकलौता बेटा आकाश गुरुवार सुबह छह बजे घर से निकला था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। उसे काफी खोजबीन की गई मगर कोई सुराग नहीं मिला। अपने पुत्र की सकुशल बरामदगी को लेकर पुलिस से गुहार लगाई है। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज करते हुए युवक की तलाश में जुट गई है।
मदर्स इंटरनेशनल 12वीं मे सफल 5 छात्र छात्राओ का फोटा
मदर्स इंटरनेशनल के छात्र-छात्राओं ने 12वीं की परीक्षा में लहराया परचम
- तान्या व आयुष का उत्कृष्ट प्रदर्शन
मधुपुर/संवाददाता। मदर्स इंटरनेशनल अकादमी के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में शत-प्रतिशत सफलता का परचम लहराया है। विज्ञान संकाय में 180 व वाणिज्य संकाय के 45 छात्र छात्राओं में अधिकांश ने उत्कृष्ट अंक हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। विज्ञान संकाय से तान्या सिंह ने 96.6 प्रतिशत, नफीस हुसैन 96.2 प्रतिशत, मोहित पटवारी 95.8 प्रतिशत, गुड़िया प्रिया 94.8 प्रतिशत और खुशी कुमारी 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप फाइव में शामिल हुए हैं। वाणिज्य संकाय से आयुष बथवाल ने 96.2 प्रतिशत, सृष्टि बथवाल 95.6 प्रतिशत,यश भारद्वाज 94.8 प्रतिशत, राघव मोहनका 92.2 प्रतिशत और पीयूष कलबलिया ने 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शानदार सफलता अर्जित की है। मदर्स इंटरनेशनल अकादमी के निदेशक मनोज कुमार कलबलिया, विद्यालय मैनेजिंग ट्रस्टी सुषमा अग्रवाल, कला संस्कृति निर्देशिका सृष्टि गर्ग सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने विद्यालय के शत-प्रतिशत सफल छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
जमुआ की महिलाओं ने पेयजल की मांग को लेकर किया मुखिया का घेराव
चितरा/संवाददाता। जमुआ पंचायत के दर्जनों महिलाओं ने शुक्रवार को पेयजल सुविधा की मांग को लेकर पंचायत की मुखिया नीतू कुमारी की आवास का घेराव किया। इस संबंध में जमुआ गांव के दलित टोला की महिला गीता देवी, ललिता देवी, आशा देवी, राधिका देवी, सोनिया देवी, मीना देवी, चंपा देवी, सुलेखा देवी, अंजना देवी, निर्मला देवी, संजोती देवी आदि ने कहा कि जब से भीषण गर्मी शुरू हुई है, तब से गांव में पेयजल संकट गहराया हुआ है। कहा कि कई चापानल गांव है, लेकिन जलस्तर काफी नीचे चले जाने के कारण से पेयजल की भीषण संकट उत्पन्न हो गई है। महिलाओं ने कहा कि पंचायत के मुखिया अपने स्तर से अविलंब शुद्ध पेयजल सुविधा उपलब्ध कराए, अन्यथा हम सभी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस संबंध में मुखिया नीतू कुमारी ने कहा कि पंचायत के दर्जनों खराब पड़े चापानलों दुरुस्त कराया गया है, लेकिन कोलियरी क्षेत्र ड्राई जोन होने के कारण चापानल का जलस्तर काफी नीचे चला गया है, जिससे पेयजल की समस्या हो रही है। कहा कि यह गांव कोलियरी क्षेत्र में आता है, ऐसे में बहुत जल्द कोलियरी प्रबंधन को संबंधित समस्या से अवगत कराया जाएगा।
वृहत जलापूर्ति योजना के उच्च क्षमता वाले जलमीनार का विधायक ने किया शिलान्यास
पालोजोरी/संवाददाता। पालोजोरी वृहत जलापूर्ति योजना के तहत धरमपुर में 12 लाख व 60 हजार लीटर क्षमता वाले जलमीनार निर्माण का शिलान्यास व भूमि पूजन शुक्रवार को सारठ विधायक रणधीर सिंह ने दर्जनों ग्रामीणों की मौजूदगी में किया। वहीं पालोजोरी छठ घाट के विस्तारीकरण के लिए विधायक ने पीडब्ल्यूडी के अभियंता के साथ छठ घाट का निरीक्षण किया व निर्माण कार्य के लिए चर्चा की। मौके पर बसाहा मुखिया फुरकान अंसारी, इकबाल मिर्जा, शंकर साह, तपन तिवारी, जेई खुशबू राजहंस, राजेश मंडल, अर्जुन रजक, मनोज सिंह, नेपाल मेहरा, पप्पू कापरी आदि मौजूद थे।