महेशपुर/संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत गायबथान पंचायत स्थित दुर्गापुर गांव के प्रधान टोला के दर्जनों ग्रामीणों ने शनिवार को चापाकल लगाने की मांग को लेकर बीडीओ उमेश मंडल को हस्ताक्षरित आवेदन सौंपा। ग्रामीणों में सरकार मरांडी, शिवधन टुडू, रायमल मरांडी, मुंशी हेंब्रम, बाबूराम बास्की, बाबूधन टुडू, शिवधन सोरेन आदि ने आवेदन में उल्लेख किया है कि प्रधान टोला में कुल घरों की संख्या डेढ़ सौ है। जिसमें लगभग चार सौ की आबादी है। प्रधान टोला में तीन चापाकल है पर एक खराब है। दो चापाकलों से कभी-कभी हल्का पानी निकलता है, जिससे गांव वाले को इस उमस भरी धूप में परेशानी झेलनी पड़ रही है। आवेदन में ग्रामीणों ने बाबूजन सोरेन की जमीन पर चापानल का निर्माण कराया। बीडीओ मंडल से पूछने पर उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने चापानल के लिए आवेदन दिया है। आवेदन को विधायक प्रतिनिधि के पास विधायक निधि से स्वीकृत कराये जाने के लिए भेज दी गई है।