बसंतराय। संवाददाता । प्रखंड क्षेत्र के कैथपुरा पंचायत के ग्रामीणों ने रोजगार सेवक शिवलाल मुर्मू पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनका स्थानांतरण दूसरे पंचायत में करने की मांग बीडीओ से की है। ग्रामीणों में फारूक आलम, जावेद आलम, शाहबाज, सिराज अंसारी, लालमोहन यादव, गोविंद रविदास, चुन्नीलाल मंडल, अनूप लाल मंडल, शालीग्राम दास आदि ने रोजगार सेवक पर आरोप लगाते हुए कहा कि शिवलाल मुर्मू बीते सात साल से एक ही पंचायत में कार्यरत रहने से मनमानी करते हैं। आये दिन दैनिक जीवन में उनकी तानाशाही रवैया से वे लोग तंग आ चुके हैं। वे लोग विकास से संबंधित बात को उनके सामने रखने के लिए जाते हैं तो उलुल-जुलुल बातों में उलझा कर बात को टाल देते हैं। इस वजह से विकास का काम बाधित रहता है। बताते चलें कि बसंतराय प्रखंड में कई रोजगार सेवक ऐसे हैं जो कि एक ही पंचायत में कई साल से लगातार कार्यरत हैं। इस बाबत बीडीओ प्रभाषचंद्र दास ने बताया कि अभी बागवानी का काम चलने के कारण रोजगार सेवक स्थानांतरण पर रोक लगाई गई है। क्योंकि रोजगार सेवक ने ही लैंड को चिह्नित किया है। इस वजह से बागवानी का काम पूरा होने के बाद स्थानांतरण की प्रक्रिया की जाएगी।
असंगठित मजदूरों को मिली कानूनी जानकारी
- डालसा की ओर से न्याय आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित
-जागरूकता से ही मजदूरों को सरकार की योजनाओं का मिल सकेगा लाभ
गोड्डा। विधि संवाददाता । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश देवेन्द्र कुमार पाठक के मार्गदर्शन में प्राधिकरण के सचिव प्रदीप कुमार के निर्देशानुसार डालसा की टीम ने सोमवार को बसंतराय प्रखंड के बेरमा पंचायत क्षेत्र के रेशम्बा गांव के द्वार-द्वार जाकर लोगों को जागरुक किया। डालसा की ओर से गठित टीम में शामिल हसीब व मंजूरी बीबी ने ग्रामीण क्षेत्र के असंगठित मजदूरों को श्रम विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने मजदूरों को सलाह दी कि स्थानीय श्रम कार्यालय में सबसे पहले अपना निबंधन कराएं। निबंधन कराने पर सरकार की ओर से असंगठित मजदूरों के लिए चलाये जा रहे योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने साधारण मजदूर, भवन निर्माण से संबंधित कामगार मजदूर, बढ़ई , कर्मकार, चर्मकार, महिलाएं, बच्चा सहित पेंशन योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। कहा कि जागरूकता से ही मजदूरों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने नालसा की शिशु प्रोजेक्ट, मानव तस्करी, बाल विवाह आदि के बारे में जानकारी दी। इस दौरान आम लोगों को शिक्षा का महत्व बताया तथा शिक्षा का अधिकार कानून की जानकारी दी। कहा कि शिक्षित समाज से ही समाज व देश का विकास संभव है। इसलिए अपने बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल जरूर भेजें। पढ़ाने की बजाय बच्चों से मजदूरी नहीं करायें। बच्चों से मजदूरी कराना कानूनन अपराध है। सरकार की ओर से स्थानीय स्तर पर बच्चों की पढ़ाई के लिए पठन-पाठन की बेहतर व्यवस्था है।
झारखंड राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष चुने जाने पर डीसी का हुआ अभिनंदन
गोड्डा। संवाददाता । झारखंड राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित भारतीय प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी व गोड्डा डीसी जिशान कमर का उनके कार्यालय में शनिवार शाम जिला कुश्ती संघ के पदाधिकारियों ने गर्मजोशी से अभिनंदन किया। संघ के सचिव सुरजीत झा की अगुवाई में अभिनंदन करने वालों में संघ के उपाध्यक्ष समीर दुबे, अमित राय, अखिल कुमार झा व आशुतोष झा तथा कोषाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह शामिल थे। इस अवसर पर डीसी सह प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक भी हुई। आगामी 14 से 16 अक्टूबर तक गोड्डा की मेजबानी में प्रस्तावित “23वीं सीनियर स्टेट मेंस एंड वीमेंस रेसलिंग चैंपियनशिप” के भव्य आयोजन से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श हुआ। वहीं कुश्ती के विकास और पहलवानों के हित में किये जा सकने वाले प्रयासों पर चर्चा की गई।
20 सूत्री अध्यक्ष व सदस्यों का किया गया अभिनंदन
बसंतराय। संवाददाता । प्रखंड मुख्यालय स्थित अतिथिशाला में झामुमो प्रखंड कमेटी की ओर से 20 सूत्री अध्यक्ष व सदस्यों का सोमवार को अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने 20 सूत्री अध्यक्ष को फूल माला पहना कर बधाई दी। इस अवसर पर नव नियुक्त 20 सूत्री अध्यक्ष सुल्तान अहमद ने कहा कि जनता के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठायेंगे। राज्य सरकार ने जो जिम्मेदारी दी है उस पर खरा उतरने का काम करेंगे। हेमंत सरकार ने आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से वंचितों को लाभ पहुंचाने का काम किया है। इसी तर्ज पर 20 सूत्री समिति अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को मदद पहुंचाने का कार्य करेगी। बैठक में जनता के मुद्दों पर चर्चा किया। 20 सूत्री सदस्य सोनी झा, किंकर चौहान, फुलदेव दास, बबलू मरांडी, अब्दुल गफ्फार आदि उपस्थित थे।
एसओ, सीएस ने संयुक्त रूप से की सीएचसी का किया औचक निरीक्षण
महागामा। संवाददाता । अनुमंडल पदाधिकारी सौरभ कुमार भुवानियां, दंडाधिकारी एजाज आलम, सिविल सर्जन अनंत कुमार झा के द्वारा महागामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सोमवार को औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें आपातकालीन वार्ड, ओपीडी वार्ड, एमटीसी वार्ड व दवाई के गोदाम का निरीक्षण किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी सौरभ कुमार भुवानियां ने अस्पताल में कार्यरत आउटसोसिंर्ग बालाजी के सुपरवाइजर विकास कुमार को अस्पताल में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। हालांकि एसडीओ ने कहा पिछले दिनों की अपेक्षा साफ-सफाई बेहतर है। इस दौरान बालाजी आउटसोसिंर्ग कंपनी के करीब पांच कर्मियों के अनुपस्थित पाये जाने पर हाजिरी काटी गई। साथी पदाधिकारियों ने निर्देश दिया कि जुलाई व अगस्त महीने का उपस्थित रजिस्टर रिपोर्ट करने के लिए कहा। एसडीओ ने कहा कि अस्पताल भवन जर्जर हो चुका है। जिसको लेकर अस्पताल का निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अडानी के द्वारा अस्पताल में नया वार्ड बनाया गया है। लेकिन वहां पर शौचालय नहीं होने के कारण उस वार्ड को शुरू नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस नए वार्ड में शौचालय की व्यवस्था कर दी जाएगी। अस्पताल में जहां पहले ओपीडी का कार्य चल रहा था वहीं पर अब आपातकालीन वार्ड का भी कार्य चलेगा। अनुमंडल पदाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान फॉर्मेस्टिक संजीव वर्मा से पूछताछ कर दवाई के गोदाम की जांच कंप्यूटर सिस्टम और रजिस्टर से दवाई स्टॉक का मिलान किया गया। जिसमें दवाई स्टॉक सही पाया गया। वहीं एमटीसी वार्ड के निरीक्षण के बाद उन्होंने निर्देश दिया कि जितने भी कुपोषण वाले बच्चे हैं उनकी तस्वीर बोर्ड पर अवश्य लगाएंगे। उन्होंने कहा कि अस्पताल में जो भी खामियां है उसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया। पदाधिकारियों ने अस्पताल परिसर के चारों तरफ जगह का निरीक्षण किया गया ताकि अस्पताल नए भवन का निर्माण सही ढांचे से हो सके। मौके पर चिकित्सा प्रभारी संजय मिश्रा सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।