पाकुड़/संवाददाता। सदर प्रखंड सभागार में शनिवार को ग्राम-पंचायत विकास योजना(वित्तीय वर्ष 2023-24) अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ शफीक आलम, उपप्रमुख हैदर अली, डीपीएम रितेश श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। प्रशिक्षण के प्रारंभ में बीडीओ आलम ने जन योजना अभियान के अंतर्गत सभी योजनाओं का समेकन करने के लिए पंचायतों के सभी प्रतिभागियों को निर्देश दिया। प्रशिक्षक प्रखंड समन्वयक पंचायतीराज अभिषेक गौड, बीपीएम फैज आलम के द्वारा ग्राम-पंचायत विकास योजना अंर्तगत बाल सभा, महिला सभा एवं केंद्र द्वारा संचालित प्रमुख योजनाओं को एकीकृत करने के बारे में विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अजित टुडू, सहायक अभियंता श्याम दत्त शुक्ला, सभी विभागीय पदाधिकारी, पंचायत सचिव एवं मुखिया इत्यादि उपस्थित थे।
डीसी ने न्यायालय में लंबित मामलों की समीक्षा की
-कहा, लापरवाही बर्दाश्त नहीं
पाकुड़/संवाददाता। डीसी वरूण रंजन ने व्यवहार न्यायालय में लंबित मामलों की समीक्षा की एवं प्रति शपथ पत्र दायर करने में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में न्यायालय में दायर लंबित रिट याचिका की प्रति प्राप्त कर जवाब तैयार कर न्यायालय में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। बैठक में महत्वपूर्ण पत्रों की समीक्षा की गई तथा जो मामले लंबित पाए गए उनको जल्द से जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। वहीं सीपीग्राम्स पोर्टल में लंबित शिकायतों की भी समीक्षा की। सीपीग्राम्स पोर्टल में जो भी शिकायतें प्राप्त हुई है। उन सभी शिकायतों को जल्द से जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया। बैठक में डीडीसी शाहिद अख्तर, एसडीओ हरिवंश पंडित, डीएसडब्ल्यूओ अंजू कुमारी, कार्यपालक दंडाधिकारी आशुतोष, क्रांति रश्मि, डीएसई मुकुल राज समेत अन्य उपस्थित थे।