रामगढ़/निज संवाददाता। प्रखंड के कांजवे पंचायत के मोहनपुर बहियार में घटवार समाज ने अपने कुल देवता चोरदान बाबा का विधिवत पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। पुजारी के रुप में हिसाबी राय ने ईष्ट देवता की पूजा अर्चना कराया। प्रखंड के अलावा कई प्रखंड के घटवार समाज ने इस पूजा में भाग लिया। चोरदान बाबा का पूजा पुरखों पूर्वजो से चली आ रही है। यह एक प्राकृतिक पूजा है। बाद में लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। मौके पर जीतलाल राय, हिसाबी राय, दिल्ली राम राय, लाल मोहन राय, मेला सुरेन्द्र राय, जगबंधु राय, काशीनाथ राय, सुरेंद्र राय,प्रमोद राय, झरिल राय, आदि मौजूद थे।
डीसी ने की कृषि विभाग की समीक्षा बैठक
दुमका/निज संवाददाता। सोमवार को समाहरणालय कार्यालय में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने कृषि विभाग की समीक्षा बैठक की। बैठक में उपायुक्त ने वर्ष 2021-22 में किये गए कार्यों और वर्ष 2022-23 में किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विभाग से प्राप्त कर बीज एवं उर्वरक का वितरण लाभुकों की बीच करना सुनिश्चित करें। उन्होंने हॉर्टिकल्चर की भी समीक्षा की एवं निदेश दिया कि वित्तिय वर्ष के शुरूआत में ही नियमानुसार लाभुकों का चयन कर लिया जाय ताकि लक्ष्य को प्राप्त करने में कठिनाई नहीं हो। उन्होंने कहा कि जिले के किसानों को उन्नत तकनीक की जानकारी देने हेतु सेमिनार का आयोजन करें। इस दौरान उन्हें बेहतर फसल उत्पादन की जानकारी दी जाय। साथ ही उद्यमी किसानों से भी उनकी बातचीत करायी जाय ताकि वे भी नए तकनीक का उपयोग कर अपने आय में वृद्धि कर सकें।
कुश्ती प्रतियोगिता के लिए पहलवानों का चयन
दुमका/निज संवाददाता। 23 वीं झारखंड राज्य सीनियर पुरुष फ्री स्टाइल, ग्रीको रोमन स्टाइल एवं महिला कुश्ती प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों का आयोजन जिला कुश्ती संघ के तत्वाधान में आयोजित हुई। पहलवानों के लिए जिला स्तरीय प्रतियोगिता सह चयन शिविर (ट्रायल) का आयोजन कुश्ती अखाड़ा खुंटा बांध टापू, दुमका में किया गया। इस अवसर पर खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी तूफान पोद्दार, संघ सचिव संदीप कुमार जय बमबम, उपाध्यक्ष गौतम कुमार, प्रदीप्त मुखर्जी, मनोज कुमार घोष, कार्यकारिणी सदस्य रंजीत मिश्रा, खिलाड़ी फरीद खान प्रिंस राज सिंह खेल प्रेमियों में सोनू कुमार पांडे विशाल रावत रोहित प्रत्यय गौरव कुमार समेत अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे। चयन प्रतियोगिता में पुरुष फ्री स्टाइल में 57 किलोग्राम भार वर्ग में आकाश कुमार सिन्हा, 65 किलोग्राम भार में अजय कुमार मिर्धा, 74 किलोग्राम भार में प्रिंस राज सिंह एवं 79 किलोगाम भार वाले खिलाड़ियों में जैकी अंसारी का चयन हुआ। ग्रीको रोमन स्टाइल में 55 किलोग्राम भार वाले में सुधीर कुमार राउत एवं 72 किलोग्राम भार में मो अफरीद अंसारी का चयन हुआ। महिला सीनियर वर्ग में 55 किलोग्राम कोमल मरांडी, 59 किलोग्राम भार वर्ग में ललिता कुमारी, 62 किलोग्राम भार वाले में प्रमिका हेंब्रम, 65 किलोग्राम भार में अंजू टुडू 65 विजेता रही। जिनका चयन गोड्डा में आयोजित प्रतियोगिता के लिए हुआ। वहीं सब जूनियर बालक वर्ग में 45 किलोग्राम भार वर्ग में कृष्णा कुमार एवं 51 किलोग्राम भार वाले वर्ग में वीरेंद्र टुडू का चयन हुआ।
मिथुन इलेवन को हराकर माही इलेवन बना विजेता
लखी पूजा पर तीन दिवसीय किक्रेट टूनार्मेंट का आयोजन
मसलिया/निज संवाददाता। चांदना लखी पूजा के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट मैच का फाइनल मैच सोमवार को आयोजित हुई। क्रिकेट मैच का आयोजन चांदना क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित हुई। क्रिकेट लीग में कुल 8 टीम ने हिस्सा लिया। जिसमें फाइनल मैच माही इलेवन वनाम मिठुन इलेवन के बीच खेला गया। माही इलेवन ने फाइनल प्रतियोगिता में पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में सभी विकेट खोकर 187 रन का लक्ष्य विरोधी टीम को दिया। मिथुन इलेवन ने जबाबी पारी खेलते हुए 14 ओवर में सभी विकेट खोकर 31 रन से मैच हार गई। फाइनल मैच का उदघाटन आजसू के केन्द्रीय सचिव माधव चन्द्र महतो व प्रखंड प्रमुख बासुदेव टुडू ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख वासुदेव टुडू एवं बेलियाजोड पंचायत के मुखिया रोबिन मरांडी विजेता टीम माहि एल्वन को 51 हजार नगद राशि व कप देकर सम्मानित किया। वहीं उपविजेता टीम मिथुन एल्वन को आजसू के केंद्रीय सचिव माधव चन्द्र महतो ने 31 हजार रुपये व कप देकर प्रोत्साहित किया।
लखी पूजा का आयोजन
मसलिया/निज संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत कोलारकोन्दा पंचायत के मकरमपुर गांव में सार्वजनिक हनुमान मंदिर परिसर में लक्ष्मी पूजा का आयोजन हुआ। पूजा कमेटी के अध्यक्ष रहे अभिषेक मंडल, बजरंग युवा कल्ब कि ओर से पूजा हुई। इस अवसर पर पुरोहित संदीप चक्रवर्ती से जलाशय से जल संकल्प कर पूजा पंडाल में कलश स्थापना कर पूजा आरंभ किया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने नेम-निष्ठा पूजा आरती कर पूजा की। इस अवसर पर सुखदेव पाल, देव कुमार मंडल, राजेन्द्र प्रसाद गोराई, लक्ष्मण भंडारी, प्रदीप दास, रामकृष्ण पाल उपस्थित रहे।