देवघर/ संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के पीएचइडी फिल्टर हाउस सिंघवा स्थित एक घर से चोरों ने 10 हजार नगद व दो लाख की संपत्ति की चोरी कर ली। इसे लेकर नगर थाना में अमित कुमार झा ने आवेदन देकर शिकायत की है। चोरी गए सामानों में एक मांगटीका, नथिया, मंगलसूत्र, कान का झुमका है। जिसकी कीमत लगभग एक लाख 40 हजार है। इसमें 12 हजार कीमत का चांदी का पायल, कपड़ा, कांसा का बर्तन, स्टील का बर्तन सेट और नगद 10 हजार शामिल है। नगर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
तीन बाइक की चोरी
देवघर/ संवाददाता। नगर थाना इलाके से दो कांवरिया सहित तीन लोगों की बाइक की चोरी कर ली गई। इसे लेकर नगर थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज की गयी है। बिहार के समस्तीपुर जिला के हसनपुरा थाना क्षेत्र के दूधपुरा निवासी आदेश कुमार ने कहा है कि अपने मित्र कृष्ण कुमार के साथ स्प्लेंडर और अपाचे बाइक से बाबा धाम पूजा करने आया था। बाइक को शिवगंगा से 500 मीटर की दूरी पर रख कर पूजा करने चला गया। पूजा करने के बाद प्रसाद खरीदने के लिए गया। करीब 10 बजे रात्रि को जब वापस लौटा तो देखा कि बाइक वहां से गायब है। आसपास काफी खोजबीन की लेकिन बाइक नहीं मिली। वहीं रिखिया थाना क्षेत्र के बंधा मल्हारा निवासी दिलीप कुमार मिश्रा ने कहा है कि वह पूजा-पाठ कराके अपने परिवार का भरण पोषण करता है। करणी बाग स्थित एक मकान के बाहर स्पलेंडर बाइक लगाकर अंदर पूजा करने चला गया। कुछ देर बाद जब वापस लौटा तो बाइक गायब मिली। आसपास काफी खोजबीन की लेकिन कुछ भी पता नहीं चला। नगर पुलिस आवेदन लेकर छानबीन में जुट गई है।
रंगदारी मामले में बाबा परिहस्त सहित 19 पर मामला दर्ज
-श्रावणी मेला में अस्थायी दुकानदारों से रंगदारी का मामला
देवघर/संवाददाता। श्रवाणी मेला में बाहर से आकर देवघर में अस्थायी दुकान लगाने वालों से रंगदारी मांगने के मामले में अपराधी बाबा परिहस्त और उसके 18 गुर्गे सहित सात-आठ अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है। यह मामला नगर थाना में पदस्थापित एसआई सुबोध चंद्र प्रमाणिक के बयान पर दर्ज किया गया है। जिसमें से 10 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। कहा गया है कि इन अपराधियोंे के द्वारा मानसरोवर निवासी अपराधी बाबा परिहस्त इशारे पर सड़क किनारे स्थित स्थानीय प्रत्येक दुकानदारों से रोज तीन-तीन सौ रुपये रंगदारी वसूलता है और कलेक्शन का रुपया बाबा परिहस्त को देता है उक्त रुपये को बाबा गैंग के सदस्य आपस में बांट लेते हैं। पूछताछ में जेल गये आरोपियों ने बताया कि बाबा परिहस्त, आर्दश झा, शिबू मिश्रा, प्रशांत द्वारी, अभय गिरी, राहुल मिश्रा, अभिषेक पांडेय, अंकित झा उर्फ ब्रुसली ने श्रावणी में मेला में शिवगंगा के पास लगने वाली दुकानों से प्रति दुकान 50-50 हजार रुपये से दो लाख रुपये तक की रंगादरी वसूलने का निर्देष दिया गया था। जिसके लिये इन लोगों को हथियार के साथ कुछ रुपये भी दिये गये थे।
- इन अपराधियों पर हुआ मामला दर्ज
रंगदारी मांगने एवं आर्म्स एक्ट के तहत मानसरोवर निवासी बाबा परिहस्त, आर्दश झा, अंकित झा, शिबू मिश्रा, प्रशांत द्वारी, अभय गिरी, राहुल मिश्रा, अभिषेक पांडेय, अंकित झा उर्फ ब्रूसली, चंदु राउत, जय गिरी उर्फ जय भारद्वाज, सूरज कुमार पोद्धार, आदित्य कुमार चौबे, बिमल बहादूर थापा, सोनू केशरी राम मदिर रोड झोंसागढ़ी, शिवम केशरी सनवेल बाजार, अमित केशरी पांडेय गली मेन मार्केट, राहुल परिहस्त नियर बाबा मंदिर, राहुल केशरी सनबेल बाजार सहित सात-आठ अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है।
-आशीष गिरोह के खिलाफ 30 मई को की गयी थी फायरिंग
रंगदारी मामले में जेल गये अपराधियों ने 30 मई 2023 को बिलासी शिवपुरी इलाके में की गई गोलीबारी में भी अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है। बताया जाता है श्रावणी मेला में रंगदारी वसूली को लेकर आशीष मिश्रा गिरोह भी तैयारी में जुटा था। इस गिरोह के बीच दहशत फैलाने के लिये बाबा परिहस्त एवं प्रोफेसर कॉलोनी निवासी आदित्य चौबे के इशारे पर आशिष मिश्रा गिरोह के सदस्य नयन ठाकुर, आलोक खवाड़े एवं अन्य पर हवाई फायरिंग किया था। आशीष मिश्रा गिरोह कमजोर पड़ गया और सभी सावन से पहले देवघर से बाहर भाग गये। बाद में निर्भीक होकर श्रावणी मेला में शिवगंगा इलाके में रंगदारी वसूल रहा था।
जसीडीह में मना भारत विकास परिषद का स्थापना दिवस समारोह
फोटो- भारत विकास परिषद
देवघर/नगर संवाददाता। भारत विकास परिषद बैद्यनाथधाम शाखा की ओर से सोमवार को भारत विकास परिषद का स्थापना दिवस समारोह जसीडीह पब्लिक स्कूल के सभागार में धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शाखाध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार झा, विद्यालय के प्राचार्य दुर्गेश शर्मा और कोषाध्यक्ष डॉ रणजीत कुमार बरनवाल सहित अन्य उपस्थित महानुभावों ने भारत माता और भारत विकास परिषद के संस्थापक डॉ सूरज प्रकाश के चित्रों पर पुष्पांजलि के साथ की।
शाखा अध्यक्ष ने परिषद के स्थापना, उद्देश्य एवं गतिविधियों पर बिस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर जसीडीह पब्लिक स्कूल के वर्ष 2023 में वार्षिक माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षा कला, विज्ञान एवं वाणिज्य में प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले डेढ़ दर्जन छात्रों को स्वामी विवेकानंद जी का चित्र व भारत को जानो पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति राष्ट्र गान के साथ की गयी। उक्त अवसर पर प्रांतीय संगठन सचिव संतोष कुमार शर्मा, सचिव डॉ राखी रानी, पंकज कुमार, रोहित सुलतानिया, कोषाध्यक्ष डॉ. रंजीत बरनवाल, अध्यक्ष प्रो अरविंद कुमार झा उपस्थित थे।
अभाविप का स्थापना दिवस मनाया गया
देवघर/नगर संवाददाता। अखिल भारतीय परिषद सारवां इकाई द्वारा अभाविप का स्थापना दिवस राज कोचिंग सेंटर सारवां में मनाया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष आशीष कुमार कर रहे थे। जिसमें मुख्य अतिथि प्रवासी और कार्यकारिणी सदस्य विनय कुमार और वरुण कुमार शर्मा। साथ ही अभाविप छात्र संगठन के सदस्य संदीप, सुमित, राजीव, पीतांबर, शिवम, कृष, अजीत, कैफ, पवन, चांदनी सावित्री, रीता, फुल कुमारी आदि छात्र भारी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का उद्घाटन आशीष कुमार द्वारा छात्र-छात्राओं के समक्ष अभाविप की उपलब्धियों के बारे में बता कर किया गया। साथ ही कहा कि छात्रों का हित सर्वोपरि है तथा छात्र ही इस देश के भविष्य हैं। कार्यक्रम का समापन जय हिंद, जय भारत, जय एबीवीपी के नारों से किया गया।