देवघर/वरीय संवाददाता। साल के अंतिम चंद्र ग्रहण को लेकर बाबा बैद्यनाथ मंदिर स्थित सभी 22 मंदिरों का पट ग्रहण के समय बंद कर दिया गया। चंद्र ग्रहण के कारण सोमवार को बाबा मंदिर सहित सभी मंदिरों का पट पांच घंटों तक बंद रहा। चंद्र ग्रहण शुरू होने के पहले ही दोपहर तीन से शाम 9:20 तक मंदिर का पट बंद कर दिया गया। वहीं सोमवार को बाबा नगरी में दोपहर बाद 4:56 से ग्रहण की शुरूआत हुई, जो लगभग एक घंटा 23 मिनट मिनट का रहा। वही शाम 6:20 बजे तक ग्रहण रहा। जिसके बाद सात बजे श्रृंगार पूजा के समय द्वारी परिवार ने पट खोला, इसके बाद श्रृंगार पूजा दर्शन करने भक्तों का तांता लग गया। चंद्र ग्रहण के दौरान पूरा मंदिर परिसर खाली खाली रहा। सभी 22 मंदिर का पट बंद रहा। इस दौरान मंदिर परिसर में सभी समूह में बैठकर भक्तों ने ओम नम: शिवाय व गायत्री मंत्र का पाठ किया। ग्रहण की समाप्ति के बाद कई भक्तों ने अन्न, वस्त्र, द्रव्य, तिल आदि का दान किया। इसके बाद सभी ने तालाबों में स्नान कर परिवार की रक्षा की कामना की।
कार्तिक पूर्णिमा पर बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
देवघर/वरीय संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा पर बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ दिखी। बाबा मंदिर का पट खुलने के पूर्व से ही भक्तों की टोली गंगाजल लेकर जलार्पण करने को लेकर आतुर दिखी। मंदिर का पट खुलते ही श्रद्धालुओं को मानसरोवर फुटओवर ब्रिज से बाबा मंदिर गर्भगृह की ओर भेजा गया। कार्तिक पूर्णिमा को लेकर उमड़ने वाली भीड़ को लेकर जिला प्रशासन ने पहले से सभी तैयारी कर रखी थी। जिसके कारण श्रद्धालुओं को किसी तरह की कठिनाई नहीं होती दिखी। भीड़ को देखते हुए सभी चौक-चौराहों पर सुरक्षा को लेकर पुलिस की तैनाती की गई थी।
गुरू पूर्णिमा पर याद किये गये गुरु नानक देव
जसीडीह/संवाददाता। जसीडीह स्थित श्री अरविन्दो विद्यालय सभागार में मंगलवार को गुरु पूर्णिमा पर गुरुनानक देव के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। विद्यालय के सचिव डाँ अशोक कुमार दुबे ने सारगर्भित वक्तव्य के माध्यम से अनेकों ज्ञानवर्धक बातों को रखते हुए छात्रों को उनके विचारों को आत्मसात कर भविष्य की दिशा तय करना चाहिए। उनका विचार छात्रों के लिए अनुकरणीय है। वहीं विद्यालय की प्राचार्या सुमेधा ने गुरुनानक की जीवनी व उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाली। मौके पर शिक्षक, शिक्षिकाएं, शिक्षिकेत्तर कर्मी एवं विद्यालय की छात्र-छात्राएं मौजूद थी। कार्यक्रम में मंच संचालन प्रणति खुशबू ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन मोहिनी कुमारी ने किया।
विद्यार्थियों के बीच शिक्षा, चरित्र व संस्कार के भाव को विकसित कर रहा अभाविप : राजेंद्र
देवघर/वरीय संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी द्वारा मंगलवार को सारवां प्रखण्ड इकाई का गठन किया गया। प्रदेश सह मंत्री राजेन्द्र कुमार साव ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का मूल उद्देश्य राष्ट्र का पुनर्निर्माण है, अभाविप राष्ट्रवाद की विचारधारा को लेकर विद्यार्थियों के बीच शिक्षा, चरित्र व संस्कार के भाव को विकसित कर रहा है, इसलिए आज बड़ी संख्या में विद्यार्थी संगठन से जुड़ रहे हैं। इतिहास इस बात का गवाह है कि जब जब देश के विश्वविद्यालयों में विध्वंसकारी शक्तियों ने आगे बढ़ने की कोशिश की है। तब तब हमारे संगठन के कार्यकर्ताओं ने उन्हें इंर्ट का जवाब पत्थर से देने का काम किया है। विभाग संगठन मंत्री उपेन्द्र कुमार ने अभाविप के इतिहास पर प्रकाश डाला। कार्यशैली एवं कार्य पद्धिति के बारे में बताया। सारवां
प्रखंड संयोजक सूरज सिंह, सह संयोजक अंकित कुमार, सिंटू सिंह, सीताराम, राहुल झा, प्रखंड एसएफडी प्रमुख मानस कुमार, सह अरमान, कुंदन कुमार,रितेश कुमार प्रखंड एसएफएस प्रमुख कृष कुमार, सह राजनंदन, सुमन कुमारी, मुस्सरत प्रवीण, गणेश कुमार, गौरव कुमार प्रखंड मीडिया प्रमुख निगम कुमार, छोटू कुमार, अभिनंदन कुमार, रितेश कुमार प्रखण्ड खेल प्रभारी-राखी कुमारी, सह अंकित कुमार, मनीषा कुमारी,राजेन्द्र कुमार प्रखंड सोशल मीडिया प्रमुख मनीष सिंह, सह रूपा कुमारी, आशीष पांडेय, मुनमुन कुमारी प्रखंड कार्यकारणी सदस्य-नयना कुमारी, बिट्टू, सौरभ रमन, पिंटू, निर्मल, उत्तम, संदीप, अरुण, अजय, पीताम्बर, पिंटू, सिंटू, प्रियांशु, मुकेश सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। आशीष कुमार का कार्यक्रम में सराहनीय योगदान रहा।