पाकुड़िया/संवाददाता। सिंदरीसोल गांव में मुखिया की उपस्थिति में घर-घर कालाजार खोज अभियान का आयोजन बीते सोमवार को कैंप लगा कर किया गया। विशेष कर कालाजार संदिग्ध रोगी जो दो सप्ताह से ज्यादा बुखार वाले, चमड़ी वाली कालाजार, मलेरिया, हाइड्रोसील, हाथी पांव वाले एवं अन्य रोगों की जांच की गई। छह मलेरिया संदिग्ध रोगी की जांच की गई। जिसमें सभी मरीजों का सैंपल नेगेटिव पाया गया। साथ ही दो कालाजार संदिग्ध रोगी पाया गया। डॉक्टर भारत भूषण भगत द्वारा जांच के क्रम में कालाजार की पुष्टि नहीं हुई। इस अभियान में केटीएस संजय मुर्मू, सीएचओ रेशमा रानी लकड़ा, एमपीडब्ल्यू रविंद्र मुर्मू, शिव राम किस्कू, मिशन शेख, नूर आलम शेख, साहिया, सेविका एवं अन्य उपस्थित थे। फोटो : 2
पत्रकार के आकस्मिक निधन पर जिले में शोक
पाकुड़/संवाददाता। पत्रकार दिगेश त्रिवेदी का पश्चिमबंगाल के जंगीपुर स्थित निजी नसिंर्ग होम में इलाज के दौरान निधन हो गया। उनके निधन की खबर सुन कर पत्रकारों समेत अधिकारी व राजनीतिक दल व सामाजिक संगठन से जुड़े लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। जिला के वरिष्ठ पत्रकार के नाते उनका मार्गदर्शन हमेशा जिला के पत्रकारों को मिलता रहा है। उनके निधन पर प्रेस क्लब के अधिकारी व सदस्यों ने भी शोक संवेदना जाहिर करते उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की। वहीं स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक प्रदीप जायसवाल, संघ के श्रवन कुमार समेत दर्जनों लोगों ने भी त्रिवेदी के निधन पर शोक जाहिर किया।
कार्यशाला में ऑनलाइन पोर्टल की दी गयी जानकारी
हिरणपुर/संवाददाता। चुनाव पाठशाला एवं मतदाता जागरूकता को लेकर मंगलवार को प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई। जिसमें सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी मौजूद थे। आयोजित कार्यशाला में भीएचए एप्प एवं राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल के माध्यम से मतदाताओं का ऑनलाइन निबंधन, त्रुटि-सुधार एवं दावा-आपत्ति के प्रपत्रों को भरने की प्रक्रिया को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई। इसमें मास्टर ट्रेनर विश्वजीत पांडेय ने नोडल पदाधिकारियों को ऑनलाइन सेवा की जानकारी देते हुए कहा कि पोर्टल के माध्यम से मतदाता स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मौके पर बीपीआरओ राजेश कुमार रमण, नोडल पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह, मुनिलाल मंडल, मनीष गुप्ता, विजय कुमार सिंह आदि मौजूद थे।
निजी विद्यालय में हुआ वंदना कार्यक्रम
पाकुड़िया/संवाददाता। उषा देवी सरस्वती शिशु मंदिर में मंगलवार को प्लस टू उच्च विद्यालय के शिक्षक रवि कुमार घोष की उपस्थिति में वंदना कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में रवि कुमार घोष ने सभी बच्चे को आशीष वचन दिया। उन्होंने कहा की पढ़ाई कोई भी बच्चा कर सकता है बशर्ते कि उन्हें लग्न, परिश्रम एवं अपना मुकाम हासिल करने का जुनून होना चाहिए। यदि कोई छात्र कठिन मेहनत करेगा तो हर मुकाम को हासिल कर सकता है। वंदना में प्रधानाचार्य नीरज कुमार तिवारी, भरत पाल, किशोर गुप्ता, लखींद्र पाल, प्रभाकर पाल, विश्वरूप दास, विनोद भगत समेत लगभग 350 बच्चे उपस्थित थे।
शिविर में पहुंचे ग्रामीणों ने योजनाओं की ली जानकारी
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। प्रखंड के जमजोड़ी पंचायत में मंगलवार को आपकी सरकार, आपकी योजना, आपके द्वार कार्यक्रम शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ संजय कुमार, मुखिया रस्का हांसदा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शिविर में लगाये गए स्टॉलों से ग्रामीणों ने सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली। वहीं योजना से वंचित लाभुकों ने आवेदन भी दिया। शिविर में बीडीओ ने आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से पंचायत के सरकारी लाभ से वंचित हर योग्य लाभुकों को लाभ दिया जाएगा। मौके पर बीपीओ माणिक दास, केसी दास, पंचायत सचिव कामरुज्जमां, रोजगार सेवक सहित अन्य उपस्थित थे।
ग्रामीणों ने बैरिकेटिंग चोर को पकड़ा, किया पुलिस के हवाले
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। छोटा सुरजबेड़ा के ग्रामीणों ने मंगलवार को लब्दाघाटी में सड़क किनारे लगे लोहा की बैरिकेटिंग चोरी करते एक व्यक्ति को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। करमाटांड़ पंचायत मुखिया माड़ी पहाड़िन के पति नोरेन नादो और ग्राम प्रधान निजरी पहाड़िया ने ग्रामीणों के सहयोग से कुंजबोना-पीडब्ल्यूडी पथ पर लब्दाघाटी सड़क किनारे लगे लोहा की बैरिकेटिंग चोरी करते पश्चिमबंगाल के शमशेरगंज थाना क्षेत्र के नूतनमरीजपुर निवासी सदाम हुसैन को दिनदहाड़े रंगों हाथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों के समक्ष आरोपी ने बताया कि वह और कई लोग इस कार्य में शामिल हैं। सभी मुर्शिदाबाद जिला के रहने वाले हैं। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि सदाम को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी चोरों को भी छापेमारी कर जल्द पकड़ लिया जाएगा।