-परिजनों ने थाना में आवेदन देकर लगायी न्याय की गुहार
कुमारधुबी/संवाददाता। कुमारधुबी ओपी अंतर्गत शिवलीबाड़ी अली मोहल्ला में शनिवार सुबह 09 बजे राजू अंसारी नामक युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कुमारधुबी ओपी अंतर्गत शिवलीबाड़ी अली मोहल्ला निवासी राजू अंसारी के घर पर अहले सुबह चोरों ने धावा बोला। जिसकी जानकारी होने पर राजू अंसारी ताक झांक करने से मना किया तो चंगलू नामक व्यक्ति ने चाकू से उसकी गर्दन एवं पेट में चाकू मार कर हमला कर दिया। इस दौरान राजू अंसारी बेहोश हो गया। आनन-फानन में घायल अवस्था में उसे पहले स्थानीय निजी अस्पताल ले जाया गया जहां से पीएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही कुमारधुबी, मैथन, गलफरबाड़ी पुलिस दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची। घटना स्थल पर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था। इस संदर्भ में कुमारधुबी ओपी प्रभारी संदीप कुमार यादव से बात करने पर उन्होंने बताया कि इस घटना में शिवलीबाड़ी अली मोहल्ला निवासी चंगला नामक व्यक्ति के द्वारा चाकू मारने की बात सामने आयी है। चोरी करने आया था या पूर्व से कोई विवाद था। इसका पता तो आगे के अनुसंधान में ही पता चलेगा। पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि चंगला का भी आपराधिक इतिहास रहा है। चंगला खिड़की से ताक झांक किया करता था, जिसका विरोध मृतक के द्वारा किया गया था। मृतक अपने पीछे पत्नी व दो पुत्र छोड़ गया है। मृतक के घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस संदर्भ में कुमारधुबी ओपी में मृतक के परिजनों ने आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है।
भविष्य निधि और पेंशन से संबंधित जटिल मामलों का होगा त्वरित निपटारा
-सीएमपीएफ की त्रिपक्षीय समन्वय समिति की बैठक
पांडवेश्वर/संवाददाता। ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्रीय कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में शुक्रवार को कोयला खान भविष्य निधि (सीएमपीएफ) की त्रिपक्षीय समन्वय समिति की बैठक हुई। जिसमें सीएमपीएफ, कुनुस्तोड़िया क्षेत्रीय प्रबंधन व यूनियन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। भविष्य निधि और पेंशन से संबंधित जटिल मामलों के त्वरित निपटारा और यथोचित प्रक्रिया का अनुपालन कर लाभुक को उसका प्राप्य सहज तरीके से पहुंचाने के उद्देश्य के साथ यह त्रिपक्षीय बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान गंभीर विचार-विमर्श कर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आवश्यक सुझाव आये और व्यावहारिक रूप से कई लंबित मामलों पर चर्चा-परिचर्चा कर इसके यथाशीघ्र निबटान के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया। बैठक में सीएमपीएफ के क्षेत्रीय आयुक्त विजय प्रसाद, मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उनके साथ सीएमपीएफ के अन्य प्रतिनिधियों के रूप में पुलक मुखर्जी, तपन फौजदार व राकेश प्रसाद रजक भी उपस्थित थे। कुनुस्तोडिया क्षेत्र के महाप्रबंधक अनिल कुमार सिन्हा ने सीएमपीएफ विभाग को श्रमिकों और अधिकारियों को सेवानिवृत्त होने पर सभी बकाया का भुगतान समय पर कर देने की बात कही। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक पीके नंदी, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक राजेश त्रिवेदी, सभी कोलियरियों के कार्मिक अधिकारियों व भविष्य निधि लिपिकों के अलावा विभिन्न श्रम संगठन के प्रतिनिधियों ने भी बैठक में भाग लिया।