-बड़ी संख्या में सेमिनार में शामिल हुए अभ्यर्थी
जामताड़ा/संवाददाता। न्यू टाउन स्थित बालिका उच्च विद्यालय के समीप एक सभागार में गुरुवार को सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कराने वाली देश की प्रसिद्ध संस्थान चाणक्य आईएएस एकेडमी की ओर से यूपीएससी और जेपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे या तैयारी के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए कॅरियर सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय युवाओं की उपस्थिति हुई। मौके पर बतौर मुख्य वक्ता मोटिवेशनल स्पीकर और चाणक्य आईएएस एकेडमी के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा ने सिविल सेवा परीक्षा से संबंधित कई अहम बातें मौजूद अभ्यर्थियों को बताई। साथ ही कहा कि जितनी संख्या में युवा इस सेमिनार में शामिल हुए हैं उससे ऐसा लगता है कि यहां के युवाओं में सिविल सेवा के क्षेत्र में जाने की प्रबल चाहत भी है और क्षमता भी। उन्होंने कहा कि सिविल सेवा की तैयारी बिल्कुल मुश्किल नहीं है। कोई भी अहर्ताधारी उचित मार्गदर्शन में जरूरी मापदंडों का पालन कर इस परीक्षा में कामयाबी हासिल कर सकता है। चाणक्य आईएएस एकेडमी से पढ़ कर अब तक 5,000 से भी अधिक सिविल सेवकों में ऐसे कई उदाहरण मिल जाएंगे। मंच संचालन मौसमी दास ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मौसमी दास के साथ- साथ शुभम कुमार, मनसा रजक, रानी, श्रूति झा, श्रूति शाह सहित चाणक्य आईएएस एकेडमी परिवार का अहम योगदान रहा।
भाजपा मंडल कार्य समिति की हुई बैठक
फतेहपुर/संवाददाता। भाजपा मंडल कार्यालय फतेहपुर में मंडल अध्यक्ष प्रमोद गोस्वामी की अध्यक्षता में कार्य समिति की बैठक हुई। बैठक में आगामी 30 मई से 30 जून तक महासंपर्क अभियान को लेकर चर्चा की गयी। 20 से 30 जून तक हर घर में 09 वर्षों की उपलब्धियों के बारे में बताया गया। मौके पर प्रदेश किसान मोर्चा कार्य समिति सदस्य विष्णु मंडल,अमित मंडल समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
भक्ति जागरण में झूमे श्रद्धालु भक्त
फतेहपुर/संवाददाता। फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र के चापुड़िया गांव अवस्थित नवनिर्मित मां काली मंदिर में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा और पूजनोत्सव उपरांत बुधवार देर शाम को भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। भजन गायिका पल्लवी झा, मानसी तिवारी, बबलू पंडित एवं टीम के द्वारा एक से बढ़ कर एक भजन प्रस्तुत किया। बबलू पंडित ने मां काली पर आधारित गीत से कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद कलाकारों ने कई जुगलबंदी भोजपुरी और भक्ति भजन प्रस्तुत कर कार्यक्रम में समां बांध दिया। गायिका मानसी तिवारी ने दर्शकों की मांग पर एक से बढ़ कर एक गीत की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। वहीं गायिका पल्लवी झा ने माता भद्रकाली पर आधारित गीत की प्रस्तुति देकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। कार्यक्रम को सहज व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में चापुड़िया गांव के युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
ग्राम प्रधानों की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा
कुंडहित/संवाददाता। अंचल सभागार में ग्राम प्रधान दुलालचंद्र माजी की अध्यक्षता में गुरुवार को ग्राम प्रधानों की बैठक हुई। कई आवश्यक मुद्दों पर चर्चा की गई। मौके पर ग्राम प्रधान दुलालचंद्र माजी ने कहा कि सीओ ने लगान वसूली रसीद दिया है। लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत लगान वसूली करेंगे। वहीं वसूले गए लगान की राशि नजारत में जमा करेंगे। उन्होंने कहा कि हर मौजा में सरकारी योजना चल रही है। योजना ग्राम प्रधान की जानकारी में ही करायी जानी चाहिए। मौके पर काफी संख्या में ग्राम प्रधान उपस्थित थे।
पीएम आवास योजना को लेकर एसी ने की बैठक
कुंडहित/संवाददाता। एसी सुरेंद्र कुमार ने कुंडहित प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को पीएम आवास योजना को लेकर पंचायत सचिवों के साथ बैठक की। इस दौरान एसी कुमार ने लंबित आवासों को लेकर चर्चा की और उपस्थित पंचायत सचिवों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। मौके पर एसी सुरेंद्र कुमार ने एक- एक कर लंबित आवासों और उनके लाभुकों की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की। सभी पंचायत सचिवों को सख्त निर्देश दिया गया कि 03 दिनों के अंदर में लाभुकवार प्रतिवेदन आवासीय कार्यालय में जमा करें। कहा कि जितने भी पेंडिंग आवास है सबों को जल्द से जल्द पूरा करें। मौके पर बीडीओ श्रीमान मरांडी, पीएम आवास के प्रखंड को-ऑर्डिनेटर आशुतोष हांसदा के अलावा सभी पंचायतों के पंचायत सचिव गण उपस्थित थे।
जन योजना अभियान को लेकर प्रखंड स्तरीय कार्यशाला
कुंडहित/संवाददाता। कुंडहित मुख्यालय स्थित प्रखंड सभागार में गुरुवार को जीपीडीपी के तहत दूसरे दिन भी जन योजना अभियान को लेकर प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में प्रखंड के 08 पंचायतों के जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। कार्यशाला के दौरान जनप्रतिनिधियों को जन योजना अभियान की गतिविधियों और उसकी रूपरेखा की विस्तृत जानकारी दी गई तथा अभियान को सफल बनाने के मुद्दे पर विचार-विमर्श किया गया। कार्यशाला के बाबत 15वीं वित्त आयोग के प्रखंड समन्वयक अनूप मंडल ने बताया कि ग्राम-पंचायत विकास कार्यक्रम के तहत इस वर्ष जन योजना अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत मुखिया जनों को विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। पंचायत के विकास कार्यक्रम के लिए सरकार द्वारा 09 सूत्री कार्यक्रम निर्देशित किया गया है। साथ ही निर्देश दिया गया है कि पंचायतों को मिलने वाली राशि साथ ही अनटाइड फंड के तौर पर मिलने वाली राशि का 50 प्रतिशत हिस्सा स्वच्छ एवं हरा पंचायत कार्यक्रम के बाबत खर्च करना है। वहीं जन योजना अभियान के तहत महिला सभा एवं बाल सभा का भी आयोजन करना है। साथ ही तमाम गतिविधियों की ऑनलाइन प्रविष्टि करानी है। बताया कि कार्यशाला के दौरान उपस्थित प्रतिभागियों को अभियान के बाबत गतिविधियों के बाबत विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यशाला में प्रमुख रामकिशोर मुर्मू के अलावा संबंधित पंचायतों के मुखिया एवं फैसिलेटर के तौर पर जेएसएलपीएस के कर्मी गण उपस्थित थे।
मानदेय बढ़ाने को लेकर सहियाएं 29 को करेंगी धरना-प्रदर्शन
नाला/संवाददाता। मानदेय में वृद्धि करने, यूनिफॉर्म मुहैया कराने आदि लंबित मांगों को लेकर जिला जल सहिया संघ के तत्वावधान में गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित पीडब्ल्यूडी निरीक्षण कार्यालय परिसर में बैठक हुई। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि विभागीय निर्देशानुसार गांव-गांव में कार्य को गति देने, स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने से लेकर अन्य सभी निर्धारित कार्यक्रम को समर्पण भाव से पूरा किया जाता है। लेकिन लंबे समय बीत जाने के बावजूद जल सहिया कर्मियों की असुविधा के प्रति सरकार का न तो अपेक्षित सहयोग मिला है और न ही संवेदनशील है। वर्तमान समय में काम और दायित्व के बदले जो भी पारिश्रमिक दिया जाता है वह नगण्य है। महंगाई के इस दौर में मासिक मिल रही राशि को अपने घर परिवार में बताने में भी संकोच होता है। कहा कि विभागीय मंत्री द्वारा इस दिशा में किए गए कारगर पहल में आई शिथिलता पर उन्होंने खेद जताया है। बैठक के दौरान संघ में सक्रियता और एकजुटता बनाए रखने के लिए एक स्वर में आवाज बुलंद करते हुए उन्होंने कहा है कि तीन हजार रुपए मासिक मानदेय के साथ साथ सालाना यूनिफॉर्म तथा कार्य को सही तरीके से पूरा करने के लिए एक एक टेबलेट प्रदान किया जाना चाहिए। इस मांग को लेकर जिला समाहरणालय के समक्ष 29 मई को धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है। इस मौके पर बसंती भारती, मल्लिका मंडल, भवानी राय, टूंपा मंडल, जल सहिया कर्मी काफी संख्या में उपस्थित थे।