जामताड़ा। संवाददाता। करमाटांड़ थाना क्षेत्र के चपाती गांव के समीप बिहार से कोलकाता ले जाते हुए चावल का कंटेनर सड़क किनारे पलट गया। हालांकि इस घटना में ट्रक चालक एवं खलासी बाल बाल बच गए, जिसका वाहन नम्बर डबल्यूबी 73डी 4499 है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना चितरा करमाटांड़ पट्टाजोरीया जाने वाली मुख्य सड़क के समीप चपाती पुलिया पर जर्जर सड़क के कारण वाहन असंतुलित होकर रविवार सुबह को पलटी मार गया। घटना के बाद ड्राइवर खलासी फरार हो गया। ट्रक में चावल की बोरियों देखकर कुछ ग्रामीणों ने लूटपाट भी किया। स्थानीय ग्रामीणों ने थाना को सूचना दिया। घटना की खबर सुनते ही थाना प्रभारी नागेश्वर साव ने घटनास्थल पर चौकीदार तैनात किया।
जर्जर पुलिया के निर्माण की उठी मांग
स्थानीय पंचायत समिति सदस्य परमेश्वर दास ने बताया कि यह पुलिया बहुत पुरानी एवं काफी जर्जर है। इसमें बने बड़े बड़े गढ्ढे के कारण आये दिन सड़क दुर्घटना घटते रहती हैं जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों की मांग है कि इस पुलिया का जल्द से जल्द नवनिर्माण हो ताकि सड़क पर चलने वाले लोगों की यात्रा सुगम हो। मौके पर दुलाल दास, चौधरी दास, तेजू रजक, रोशनलाल दास, नकुल दास, सुभाष बाउरी आदि उपस्थित थे।