इच वन प्लांट वन कार्यक्रम के तहत पौधारोपण
चित्तरंजन। संवाददाता। धरती को हरा भरा बनाये रखने को लेकर चिरेका, महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा डॉ. अवंजलि शतपथी के नेतृत्व में 18 जून को रेल नगरी के बासन्ती स्विमिंग पुल तथा केसिया मोड़ के समक्ष अमला वाटिका में और आर्चरी अकादमी के समक्ष संजीवनी वाटिका में चिन्हित स्थलों पर कुल 150 औषधीय और हर्बल गुणों वाले पौधे लगाए गए। विश्व पर्यावरण दिवस का पालन के लिए चिरेका महिला कल्याण संगठन की ओर से पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन जागरूकता के लिए आयोजित इच वन प्लांट वन कार्यक्रम के तहत मुख्य रूप से अध्यक्षा और महाप्रबंधक चिरेका देबी प्रसाद दास की उपस्थिति में हॉर्टिकल्चर सुपरवाइजर कश्मीरा खातून ने फीता काटकर पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पर्यावरण संरक्षण के इस कार्यक्रम में भारत स्काउट एंड गाइड जिला चितरंजन के स्वयंसेवकों द्वारा जन जागरूकता के बाबत विभिन्न तरह के पोस्टर का प्रदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम में धरती पर हरियाली और पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को प्रेरित करने के लिए पृथ्वी रंग के परिधान पहनकर उपस्थित गणमान्य पर्यावरण प्रेमियों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर महिला कल्याण संगठन की सदस्याएं परिवार सहित शामिल हुई और पौधारोपण किया। पौधारोपण कार्यक्रम में प्रधान विभागाध्यक्ष और अधिकारीगणों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर संगठन की ओर से विमला यादव (उपाध्यक्ष), अंजु गुप्ता (सचिव), सचिका अग्रवाल (कोषाध्यक्ष) चिरेका महिला कल्याण संगठन की सदस्याएं उपस्थित थीं।