बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत
चित्तरंजन। संवाददाता। चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना स्थित स्काउट डेन परिसर में 12-14 अप्रैल तक तीन दिवसीय स्काउट एंड गाइड चित्तरंजन की ओर से 49वीं डिस्ट्रिक रैली एवं आर्ट एंड क्राफ्ट वार्षिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि चिरेका महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा नमिता मल्होत्रा ने किया। इस दौरान हनुमान चालीसा पर केंद्रित नृत्य और देश के विभिन्न प्रांतो के लोक नृत्य की प्रस्तुति से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। भारत स्काउट एंड गाइड के सदस्यों ने मार्च पास्ट एवं कैंप का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित चिरेका महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा नमिता मल्होत्रा ने अपने संबोधन में कहा कि ‘स्काउट एंड गाइड चिरेका के कार्यक्रम में शामिल होकर काफी उत्साहित महसूस कर रही हुं। छोटी बुलबुल द्वारा उनका स्वागत और वेलकम बहुत ही एनर्जेटिक था। एग्जीबिशन में बच्चों ने बहुत ही सुंदर नीट हैंडीक्राफ्ट एक्जीबिट तैयार किए हुए हैं। यह सभी दृश्य को देखकर मन बहुत प्रसन्न हुआ। सभी स्काउट एंड गाइड्स के सदस्यों को सुंदर प्रदर्शन के लिए बहुत-बहुत बधाई। मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। आर्ट एंड क्राफ्ट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को श्रीमती मल्होत्रा ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम समापन के अवसर पर 14 अप्रैल को भी विविध रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। महाप्रबंधक सह भारत स्काउट एंड गाइड के चीफ पेट्रोन हितेंद्र मल्होत्रा ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाया। महाप्रबंधक ने ग्रैंड फायर का विधिवत उद्घाटन किया।
महाप्रबंधक ने उपस्थित स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन करते हुए अपने संबोधन में कहा कि आपकी सेवा बेमिसाल है। आपने समर्पण भाव से जो सेवा प्रदान किया है, यह तारीफ के काबिल है।
स्काउट एंड गाइड में उल्लेखनीय सेवा प्रदान करने के लिए स्वयंसेवकों को पुरस्कार प्रदान किया। मौके पर चिरेका महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा नमिता मल्होत्रा, संगठन की सदस्याएं, सभी विभागों के प्रधान विभागाध्यक्ष सहित भारत स्काउट एंड गाइड जिला चित्तरंजन के पदाधिकारीगण और सदस्यगण मौजूद थे।
चिरेका में मनायी गई डॉ.अंबेडकर की जयंती
चित्तरंजन। संवाददाता। चिरेका में 15 अप्रैल को देश के संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र के बघवार हॉल में समारोह पूर्वक किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद महाप्रबंधक हितेंद्र मल्होत्रा ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित किया। इसके अलावा एससी एसटी एसोसिएशन के अध्यक्ष सचिव एवं संगठन के पदाधिकारी, सदस्य और प्रमुख रूप से मौजूद सभी विभागों के प्रधान अध्यक्ष और कर्मचारीगण ने भी डॉ अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। श्री मल्होत्रा ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहब की जीवनी प्रेरणादायक है। उनके जीवनी से हमें सीख लेने की जरूरत है। एससी-एसटी एसोसिएशन के सचिव ने भी इस मौके पर अपने विचार प्रकट किए।
डीसी की अध्यक्षता में रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक
भाईचारे के साथ त्योहार मनाएं व दूसरों के लिए मिशाल पेश करें : उपायुक्त
सोशल मीडिया पर अफवाह, आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने पर संलिप्त लोगों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी : एसपी
जामताड़ा। संवाददाता। उपायुक्त कुमुद सहाय की अध्यक्षता में रामनवमी पर्व के निमित्त विधि व्यवस्था संधारण को लेकर जिला केंद्रीय शांति समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्रीमती सहाय ने सभी को रामनवमी पर्व की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए गणमान्य व्यक्ति, प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी से क्षेत्रवार रामनवमी के अवसर पर विभिन्न अखाड़ों की ओर से निकाली जाने वाली जुलूस के बारे में जानकारी ली। उन्होंने जुलूस के रास्तों के बारे में जानकारी लेते हुए उस क्षेत्र में पूर्व में हुए घटनाओं की जानकारी ली। साथ ही, प्रखंड स्तर पर शांति समिति की बैठक की जानकारी ली।
उन्होंने शांति समिति के सभी सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग के सहयोग से ही जिले में शांतिपूर्ण, सद्भावना, आपसी सौहार्द से रामनवमी मनाने में प्रशासन का सहयोग करें। वहीं अधिकारियों को उन्होंने कहा कि अपने स्तर से संवेदनशील स्थानों एवं अन्य स्थानों की निगरानी रखें, साथ ही यह सुनिश्चित करें कि पर्व त्योहार में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। उन्होंने कहा कि हम सभी की जिम्मेवारी है कि जिले में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार संपन्न कराई जाए। कहा कि भाईचारे के साथ त्योहार मनाएं और दूसरों के लिए मिशाल पेश करें।
वहीं उन्होंने कहा कि रामनवमी पर्व के अवसर पर सोशल मीडिया प्लेटीफॉर्म व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स आदि पर किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक पोस्ट, भड़काउ पोस्ट ना हो, जिला प्रशासन की कड़ी नजर है, उन्मादियों को बख्शा नहीं जाएगा।
वहीं उन्होंने जुलूस, जुलूस के रूट आदि की जानकारी लेते हुए उनके लीडर एवं स्वयंसेवकों के संपर्क विवरणी जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। वहीं बताया गया कि इस अवसर जिले के कई स्थानों पर मेला का भी आयोजन होता है, उन्होंने उक्त स्थानों में पेट्रोलिंग बढ़ाने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है, ऐसे में इसका सख्ती से अनुपालन करें। वहीं बैठक में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को स्वास्थ्य से संबंधित अपनी पूरी तैयारी पूर्ण रखने का निर्देश दिया। उन्हें बैठक के दौरान रूट वेरीफिकेशन की जानकारी ली एवं कहा कि अगर कहीं विद्युत का तार लटकता हुआ जाए, तो उसे बिजली विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए दुरूस्त कराएंगे। वहीं अखाड़े के अध्यक्षों एवं सदस्यों को भी निर्देशित किया कि सभी अपने अपने जुलूस को निर्धारित रूट एवं समय पर ही निकालेंगे। उन्होंने कहा कि जुलूसों की वीडियोग्राफी एवं ड्रोन के माध्यम से सभी झांकी पर पैनी नजर रखी जाएगी।
वहीं पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी ने कहा कि जिले में रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल संवेदनशील स्थानों में प्रतिनियुक्त किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिले में सोशल मीडिया का मॉनिटरिंग किया जा रहा है, अफवाह, आपत्तिजनक पोस्ट एवं भड़काउ पोस्ट किए जाने पर संलिप्त लोगों के उपर कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने अपील कर कहा कि बिना सत्यता जाने पोस्ट शेयर ना करें, वरना एडमिन पर कार्रवाई होगी। किसी भी परिस्थितियों में विधि व्यवस्था में समस्या उत्पन्न करनेवालो उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा। मौके पर उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता पूनम कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जामताड़ा एवं नाला, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी, शांति समिति के सदस्य सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।
डीडीसी ने मीडिया एमसीएमसी कोषांग का किया निरीक्षण
जामताड़ा। संवाददाता। डीडीसी निरंजन कुमार ने जिला जनसंपर्क कार्यालय, जामताड़ा में लोकसभा आम चुनाव 2024 के निमित्त संचालित मीडिया सह एमसीएमसी कोषांग का औचक निरीक्षण कर कोषांग के कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कोषांग की ओर से किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली एवं विभिन्न पंजियों का अवलोकन किया। वहीं उन्होंने 24 घंटा पेड न्यूज पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मियों को समाचार पत्र, टीवी चैनल, पेड न्यूज आदि पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया एवं प्रतिदिन समाचार पत्र के कतरन के साथ रिपोर्ट प्रेषित करने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने एमसीएमसी से जुड़े कार्यों की समीक्षा कर निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार का विज्ञापन, वीडियो, टेक्स्ट आदि प्रसारित होने के पूर्व एमसीएमसी कोषांग के पास भेजा जाना अनिवार्य है। इसके लिए पूर्व में ही कोषांग से सर्टिफिकेशन आवश्यक है।
चुनाव कार्यों को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
जामताड़ा। संवाददाता। न्यू पोलीटेक्निक कॉलेज, पाथरचपरा में सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों को लोकसभा आम चुनाव के निमित्त प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के क्रम में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी को निष्पक्ष, गोपनीय एवं पारदर्शिता पूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए उनकी भूमिका को बताया। सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों की निर्वाचन कराने में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इस दौरान पीपीटी के माध्यम से सभी को चुनाव से जुड़े उनके कार्यों एवं दायित्वों के बारे में भलीभांति अवगत कराया गया। बताया गया कि आप को जो भी सेक्टर निर्धारित किया गया है, उन क्षेत्रों में लगातार भ्रमण करते रहे तथा वल्नरेबल मैपिंग को ध्यान में रखकर उस पैकेट के मतदाताओं में विश्वास जगाने का काम करते रहे। कम्यूनिकेशन प्लान तैयार रखें, तथा शैडो एरिया की रिपोर्ट करें ताकि आवश्यक दिशानिर्देश मिल सके। चुनाव के दिन मॉक पोल पर नजर रखना आवश्यक है। पोलिंग पार्टी को सुरक्षित बूथ तक पहुंचाना और वापस कलेक्शन सेंटर तक पहुंचाना आपकी महत्वपूर्ण काम में से एक काम है। चुनाव कार्य को आप गंभीरता से लेंगे, किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशिक्षण में चुनाव कराने की वैधानिक प्रक्रिया को समझ बूझ लेने का अवसर प्रदान किया गया। पोलिटेक्निक कॉलेज पाथरचपड़ा में चल रहे प्रशिक्षण में स्थापित सेल्फी पोज में सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों ने अपनी फोटो भी खिंचवाई तथा चुनाव को निष्पक्ष, गोपनीय संपन्न कराने की शपथ ली।
मुख्य प्रशिक्षक सैयद इमाम ने बताया कि चुनाव में संलग्न सभी मतदान कर्मियों एवं पदाधिकारियों को पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोट करना है। वहीं बताया गया कि पोलिंग के दौरान किसी भी परिस्थिति में वोटिंग कम्पार्टमेन्ट में नहीं जाना है। मतदाता को पहचानने के लिए चौदह प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत करेंगे, जिसका प्रयोग कर पहचान करना है। इसके अलावा चुनाव आयोग के निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन करने तथा सतर्कता के साथ निर्वाचन संबंधी कार्य सम्पन्न कराने के लिए विस्तार से बताया गया। मौके पर मुख्य मास्टर ट्रेनर सैय्यद इमाम, मास्टर ट्रेनर हरि प्रसाद राम, अशोक चौधरी, जितेन्द्र कुमार, राजेश मराण्डी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।
स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया
जामताड़ा। संवाददाता। सोमवार को कायस्थपाड़ा स्थित सेंट एंथोनी स्कूल में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डीएसई राजेश कुमार पासवान तथा विशिष्ट अतिथियों के रूप में बंगाली समिति जामताड़ा के पदाधिकारी तथा सदस्य गण तथा विद्यालय के मुख्य संरक्षक दुर्गा दास भंडारी, निदेशक डॉ चंचल भंडारी, प्राचार्य अरूप कुमार यादव तथा विजन-इ के सेक्रेटरी अपर्णा भंडारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि राजेश कुमार पासवान, डीएससी जामताड़ा की उपस्थिति में विद्यालय के नए सत्र के लिए हेड बॉय मास्टर अमन राय तथा हेड गर्ल मिस स्तुति पांडे को चुना गया।
विदित हो कि गत कल पहेला बैशाख के शुभ अवसर पर बंगाली समिति जामताड़ा की ओर से आयोजित चित्रांकन, क्विज तथा राइम्स रेसिटेशन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मेडल तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर मुख्य अतिथि डीएससी राजेश कुमार पासवान ने आगामी लोकसभा चुनाव के प्रति लोगों को सजग रहने, अनिवार्य एवं निष्पक्ष मतदान करने, प्रलोभन विहीन एवं भयमुक्त होकर सही व्यक्ति का चुनाव करने के लिए सभी मतदाताओं से आग्रह किया। साथ ही, विद्यार्थियों को वोट के महत्व तथा मतदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी भी साझा किया।
मौके पर विद्यालय के निदेशक डॉ चंचल भंडारी ने स्वीप टीम सदस्यों का स्वागत करते हुए उपस्थित लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ”मतदान एक अधिकार नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है। यह लोकतंत्र का आधार है और राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।”
मौके पर विद्यालय की मुख्य संरक्षक दुर्गादास भंडारी ने सभी को मतदाता शपथ दिलाई, जिसमें उन्होंने देश और लोकतंत्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। मौके पर सचिंद्रनाथ घोष, दिप्ती विराज पाल, अशोक कुमार मंडल, चंचल राय, चंडी दास पुरी, शिक्षक लारेब खान, उत्पल मंडल, निवास पंडित तथा सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
नगर कीर्तन से गलियों में गूंज रहे श्रीकृष्ण का नाम
नाला। संवाददाता। बांग्ला नववर्ष शुरू होते ही गांव गांव में वैशाखी कीर्तन को लेकर धूम मचा हुआ है। छोटे बड़े हर उम्र के लोगों में अपार उत्साह देखा गया है। एक माह तक चलने वाला इस धार्मिक अनुष्ठान में गांव समाज के ही छोटे बड़े कलाकार बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। रोजाना 2-3 घंटे का इस कार्यक्रम के लिए शाम ढलते ही गांव के मंदिर या सार्वजनिक मंच के सामने सभी का जमावड़ा होता है तथा मृदंग, खोल, झांझर, करताल, बांसुरी आदि पारंपरिक वाद्ययंत्र की सुरीली आवाज गूंजने लगती है। वर्षों पुरानी इस परंपरा को अब भी गांव समाज के लोगों ने पसंदीदा तरीके से संजोए रखा है। कीर्तन मंडली भगवान का नाम कीर्तन करते हुए पूरा गांव, मोहल्ला, नगर का भ्रमण करते हैं। यही कारण है कि इसे नगर कीर्तन भी कहा जाता है। इस संबंध में धार्मिक इतिहास के पन्नों में नजर डालें तो चैतन्य महाप्रभु को ही नगर कीर्तन प्रथा प्रवर्तन का कृतित्व दिया जाता है। उन्होंने भगवान श्री कृष्ण के लिए निवेदित गीत कीर्तन गाते हुए गांव शहर के रास्ते में परिभ्रमण किया है। संप्रति इसे प्रासंगिक मानकर नगर कीर्तन आयोजन करने की लोकप्रियता बढ़ने लगी है। इस संबंध में आचार्य दामोदर झा ने कहा है कि गांव नगर में भगवान के नाम कीर्तन करने से भक्ति का वातावरण तैयार होता है तथा लोग धर्म के प्रति आकर्षित होते हैं। उन्होंने कहा कि शास्त्रों के अनुसार जीवों की मुक्ति के लिए भगवान का नाम जाप और नाम कीर्तन सबसे सरल और फलदाई है। जानकारी हो कि वर्तमान समय में नाला प्रखंड के दलाबड़, कुमीरदाहा, गोपालपुर, शागजुड़िया, कुलडंगाल, देवली,अमला जोड़ी, पांजुनिया, घोलजोड़ समेत दर्जनों गांव में वैशाखी कीर्तन अनुष्ठान प्रारंभ हो गया है। इस अनुष्ठान को लेकर संपूर्ण क्षेत्र में श्रद्धा भक्ति और उत्साह का वातावरण बना हुआ है। इस मौके पर पूरण चंद्र भंडारी, लक्ष्मण चंद्र ठाकुर, विनीत कुमार, झुलन झा, भोलानाथ झा, देवकुमार, मनिष, शुभम आदि उपस्थित थे।
श्रीमद्भागवत के छठे रास लीला का किया गया वर्णन
जामताड़ा। संवाददाता। गांधी मैदान दुर्गा मंदिर प्रांगण में वृंदावन से पधारे हुए आचार्य पंकज मिश्रा के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत के छठे दिवस में सर्वप्रथम रासलीला का वर्णन किया गया। उन्होंने बताया कि जीव से ब्रह्म का मिलन ही रासलीला है। गोपियां जीव है श्री कृष्ण परम ब्रह्म हैंं। श्री कृष्ण और गोपी का मिलन जीव और ब्रह्म का मिलन है, जैसे गोपियों ने गृहस्थ में रहते हुए सारे कार्यों को करते हुए भगवान को प्राप्त किया था, वैसे ही हम सब लोग प्रत्येक कार्य में भगवान में अपने मन को लगा करके गृहस्थ जीवन उपभोग करते हुए भी भागवत मार्ग को प्राप्त कर सकते हैं, उसके पश्चात अक्रूर जी ने श्री कृष्ण को मथुरा को ले जाने का प्रसंग वर्णन किया, जिसमें भगवान श्री कृष्ण के लिए पूरे बृजवासियों का रो-रो करके बुरा हाल हो गया। भगवान परसों का आश्वासन देकर मथुरा गए और वहां उन्होंने कंस का वध किया और धर्म की स्थापना की पुन: भगवान ने उद्धव को गोपियों से प्रेम की शिक्षा दिलवा कर प्रेम मार्ग को भक्ति मार्ग को सबसे बड़ा बताया। भगवत प्राप्ति का सबसे उत्तम उपाय भगवान से प्रेम है, भगवान से अनुराग जिसका हो जाता है, भगवान उसे प्राप्त हो जाते हैं, जैसे गोपियों को भगवान प्राप्त हुए उसके पश्चात रुक्मणी मंगल की दिव्य कथा हुई जिसमें भगवान श्री कृष्ण रुक्मणी के साथ में विवाहित हुए।
पहले और अब के मुकाबले लोकसभा चुनाव में काफी बदलाव
चुनाव के छह माह पहले से ही क्षेत्र में मच जाता शोर
जामताड़ा। संवाददाता। लोकतंत्र के महापर्व का बिगुल बज चुका है। जनता एक बार फिर से नई सरकार चुनने को तैयार है। राजनीतिक दलों ने चुनाव में अपनी ताकत झोंकनी शुरू कर दी है। सांसद बनने के सपने देख रहे विभिन्न पार्टियों के दावेदार प्रत्याशी इंटरनेट मीडिया के जरिये प्रचार-प्रसार करने के साथ-साथ दल-बल के साथ क्षेत्र में दस्तक दे रहे हैं। पहले और अब के चुनाव में जमीन आसमान का फर्क है। यह कहना है पाकडीह में रहने वाले 70 वर्षीय रफीक अंसारी का। वे बताते हैं कि पुराने समय में पार्टियां छह महीने पहले ही अपने प्रत्याशियों को घोषित कर देती थीं। सभी विधानसभा क्षेत्र के गांवों में पार्टी प्रत्याशी चुनाव से कई महीनों पहले ही पहुंचकर प्रचार-प्रसार करते थे। पैदल ही अपने समर्थकों के साथ घर-घर पहुंचते थे। प्रत्याशियों के एजेंट गांवों में घूमकर पार्टी प्रत्याशियों से जुड़े बिल्ला बांटकर प्रचार किया करते थे। बच्चों में बिल्ला एकत्र करने की होड़ मची रहती थी। उन्होंने कई मतदान देखे हैं।
पहले मतदान प्रतिशत काफी रहता था कम
पहले मतदान प्रतिशत बेहद कम रहता था। लोकतंत्र के महापर्व में महिलाओं की सहभागिता बेहद कम रहती थी। गिनी-चुनी पार्टियां और गिने चुने ही पहले लोकसभा चुनाव में हर एक उम्मीदवार को मतदान केंद्र पर नाम व चुनाव चिह्न के साथ अलग रंगीन पेटी दी गई थी। इसका एकमात्र मकसद यह था कि अनपढ़ लोग भी अपनी पसंद के उम्मीदवार को आसानी से वोट दे सके। उस समय 85 प्रतिशत लोग अशिक्षित थे। संचार का कोई भी ऐसा माध्यम नहीं था, जो लोगों तक सीधी अपनी पहुंच रखता हो। उस दौर में टेलीविजन नहीं था। रेडियो की संख्या भी बेहद कम थी। लोकतंत्र को लेकर लोगों में जागरूकता न के बराबर थी। चुनाव आयोग के सामने शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना सबसे बड़ी चुनौती होती थी। लेकिन अब काफी हद तक सुधार के साथ संसाधन में बढ़ोतरी हुआ है। चुनाव आयोग ने वर्तमान प्रक्रिया में पारदर्शिता को बढ़ाते हुए काफी बदलाव किया है।
अब हाथ की जगह हो रहा है मशीन का प्रयोग
वही दुबराज भंडारी कहते हैं कि मजबूत होते लोकतंत्र के साथ चुनाव प्रक्रिया में काफी बदलाव आया है। पहले प्रत्याशी चुनाव प्रचार को जहां डोर-टू-डोर संपर्क पर निर्भर रहा करते थे, आज वहां मतदाताओं से संपर्क के कई माध्यम उपलब्ध हैं। चुनाव आज हाईटेक हो चुका है, जबकि पहले हाथ से पर्चियां तैयार कर घर-घर पहुंचाई जाती थीं। कार्यकर्ता बिना किसी स्वार्थ के काम किया करते थे। कांग्रेसी नेता हाजी नियामत अली का कहना है कि पहले के चुनाव में काफी कम खर्च होता था, उस समय कार्यकर्ता स्वयं प्रत्याशी के पास आ जाता थे। प्रचार सामग्री मंगाते थे और अपने क्षेत्र में ले जाकर लगाते थे। आज तो प्रत्याशियों को कार्यकर्ता की मनुहार करनी पड़ती है। मतदान केंद्र दूर होने की वजह से पोलिंग एजेंट बनाने के साथ ही मतदाताओं के लिए रिक्शे आदि की व्यवस्था करनी पड़ती थी। देहात क्षेत्र में जिन लोगों के पास ट्रैक्टर हुआ करते थे, उन्हें डीजल के लिए पैसे दिए जाते थे। लेकिन वर्तमान समय में पैसा देकर सभा में भीड़ जुटाई जा रही है। अधिकांश कार्यकर्ता अपने स्वार्थ को पूरा करने के लिए चुनाव के दौरान पार्टी के प्रत्याशी के पीछे लग जाए रहे है।