-चिरेका में सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण हुआ मतदान
-जीते प्रत्याशियों को मिला प्रमाण पत्र
चिरेका/संवाददाता। रेल नगरी चित्तरंजन में 16 वर्ष के बाद एरिया कमेटी का चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। स्थानीय चुनाव प्रशासन द्वारा निष्पक्ष चुनाव के लिए भारी सुरक्षा व्यवस्था की तैनाती की गई थी। रेल नगरी के कमेटी हॉल विद्यालय और अन्य आठ एरिया में कुल 15 मतदान केंद्र बनाए गए थे। जहां रेलकर्मी मतदाताओं ने सुबह से ही मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मतदान करने को लेकर मतदाताओं में उत्साह था। वहीं दिनभर प्रत्याशी भी जीत-हार की गणित प्राप्त करने में लगे रहे। बूथों पर चुनाव कर्मी के साथ-साथ आरपीएफ के जवान की तैनाती की गई थी। चुनाव प्रक्रिया के तहत मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया। अत्यधिक गर्मी और धूप के बावजूद मतदाता चुनाव को आतुर दिखे। महिला और पुरुष रेलकर्मी मतदाताओं ने इस चुनाव में हिस्सा लिया। कई बूथों पर तेज धूप और गर्मी के बावजूद मतदाता कतार में अपनी बारी का इंतजार करते रहे। वहीं प्रतिनियुक्त अधिकारियों द्वारा शांतिपूर्ण मतदान को लेकर पेट्रोलिंग की गई। मतदाताओं की संख्या अधिक रहने के कारण कई जगह पर एक से अधिक मतदान केन्द्र केंद्र बनाए गए थे। प्रत्याशी ने अपने एजेंट भी बहाल कर रखे थे। दोपहर बाद मतदान समय खत्म होने के बाद वोटों की गिनती शुरू हुई। देर शाम तक नतीजे शुरू हो गए। बैलेट पेपर से मतदान कराए गए। वहीं पोस्टल बैलट से भी मतदान किया गया है। जिसकी गिनती के बाद क्षेत्र के स्ट्रीट मेंबर के जीत हार का फैसला सामने आ गया। जीत प्राप्त करने वाले प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिया गया व उनके समर्थकों ने जीत की खुशी पर जम कर खुशियां मनायी।