देवघर/वरीय संवाददाता। सोमवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में दीपावली और छठ पर्व को लेकर विधि-व्यवस्था, साफ-सफाई बनाये रखने के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी। इस दौरान उपायुक्त ने छठ घाटों की साफ-सफाई के अलावा किए जाने वाले कार्यों को लेकर नगर निगम के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। उपायुक्त ने छठ घाटों पर थर्मोकोल व प्लास्टिक के उपयोग को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करने की बात कही, ताकि आस्था के पर्व छठ के अवसर पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जा सके। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि छठ घाट के समितियों से समन्वय स्थापित करते हुए घाटों की व्यवस्था को बेहतर तरीके से सुनिश्चित किया जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि छठ पूजा के दौरान छठ समितियों का रोल भी काफी महत्वपूर्ण हो जाता है। ऐसे में हम सभी की पूरी कोशिश यही रहनी चाहिए कि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई न हो। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था के अलावा विद्युत की समूचित व्यवस्था हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही शिवगंगा सरोवर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एनडीआरएफ टीम को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने दीपावली प्को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि पटाखों को बिना लाइसेंस लिए बेचा गया तो प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जायेगी। कहा कि रिहायसी इलाकों या भीड़-भाड़ वाले जगहों पर न पटाखे बेचें और न हीं भंडारण करें। ऐसा करने पर या पकड़े जाने पर जुर्माना के साथ-साथ सख्त कार्रवाई भी की जायेगी। बगैर लाईसेंस के पटाखे बेचने वाले दुकानदारों को चिह्नित करते हुए सख्त से कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही त्यौहारों को देखते हुए उपायुक्त ने अग्निशामक पदाधिकारी को निदेशित किया कि पर्व के दौरान पूरी तरह से तैयार व मुस्तैद रहें। आगे उपायुक्त ने वरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी प्रखंडो में दीपावली पर्व को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने हेतु प्रखंड स्तर पर शांति समिति की बैठक करें एवं लोगों से अपील करें कि दीपावली व छठ पर्व को शांतिपूर्ण आपसी भाईचारे के साथ मनायें।
बैठक में कौन-कौन थे उपस्थित
बैठक में नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल, अनुमंडल पदाधिकारी अभिजीत सिन्हा, प्रशिक्षु आईएएस अनिमेष रंजन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, अग्निशमन पदाधिकारी गोपाल यादव, डीसी सेल के प्रतिनियुक्त पदाधिकारी अमृता सिंह, छप्पा किरण, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।