छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं की सुविधानुसार छठ घाटों पर होगा बेहतर कार्य
पाकुड़/संवाददाता। छठ महापर्व के मद्देनजर छठ घाटों का निरीक्षण नगर परिषद अध्यक्ष संपा साहा, कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेश यादव ने संयुक्त रूप से किया। निरीक्षण के क्रम में छठ घाट व आने-जाने वाले पथ का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान वार्ड पार्षद अशोक प्रसाद, उज्ज्वल हाड़ी, अजय कुमार दास, रूपाली सरदार भी मौजूद थीं। निरीक्षण के दौरान जिला मुख्यालय के कालीभसान, साधु पोखर, शिव शीतला मंदिर तालाब, मनसा मंदिर तालाब, टीन बंगला, सिंधीपाड़ा कालिकापुर तालाब आदि घाटों का जायजा लिया गया। संबंधित पदाधिकारी को आवश्यकता अनुसार दिशा-निर्देश दिया गया। साथ ही छठ घाटों के अगल-बगल बिजली मरम्मत करने, घाटों की साफ-सफाई एवं ब्लीचिंग पाउडर, चूना का छिड़काव करने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त अन्य महत्वपूर्ण निर्देश भी नगर परिषद अध्यक्ष संपा साहा के द्वारा दिया गया। निरीक्षण के क्रम में साहा ने बताया कि लोक आस्था का महापर्व छठ में सैकड़ों श्रद्धालु छठ घाटों पर उमड़ेंगे। उन्होंने कहा छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं की सुविधानुसार छठ घाटों पर बेहतर कार्य किया जाएगा। मौके पर कनीय अभियंता निमाय सरकार, सुबोध यादव, आदित्य मिर्धा, राजू कुमार एवं सफाई पर्यवेक्षक कंचन घोष आदि मौजूद थे।
आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम आज
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। प्रखंड के सुरजबेड़ा पंचायत में बुधवार को आयोजित होने वाले आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर मंगलवार को बीडीओ संजय कुमार ने धरातलीय निरीक्षण किया। बीडीओ ने कर्मियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया। पंचायत क्षेत्र के सभी गांवों में प्रचार-प्रसार के माध्यम से आयोजित होने वाले कार्यक्रम की जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचाने के लिए पंचायत सचिव को दिशा-निर्देश दिया। बीडीओ ने कहा कार्यक्रम पंचायत क्षेत्र के गांव से ग्रामीणों की उपस्थिति में होना है ताकि गांव के सभी जरूरतमंद व्यक्ति तक सरकार की ओर से चलाए जा रहे महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ मिल सके। मौके पर बीपीओ मानिक दास, केसी दास, सहायक अभियंता साइमन हेम्ब्रम, हसनेन प्रिंस, मुखिया, पंचायत सचिव कामरुज्जमां सहित अन्य उपस्थित थे।
न्यायालय के निर्देश पर महेशपुर थाना में चार अलग-अलग मामले दर्ज
महेशपुर/संवाददाता। न्यायालय के निर्देश पर महेशपुर थाना में चार अलग-अलग मामले दर्ज किये गये हैं। थाना क्षेत्र के एक गांव की विवाहित महिला सह परिवादिनी ने गदरपाड़ा गांव के रहने वाले नामजद आरोपी बाबू शेख एवं खबीर शेख के खिलाफ छेड़खानी करते हुए दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करायी है। वहीं दूसरा मामला परिवादिनी गुदरी हेम्ब्रम पोखरिया गांव निवासी ने पति बाबुधन बेसरा के खिलाफ दहेज एवं शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हुए गर्भपात करवाने के आरोप में मामला दर्ज करायी है। जबकि तीसरे मामले में परिवादी ग्वालपाड़ा गांव के रहने वाले गंगा सागर यादव ने पत्नी रीशा देवी सहित अशोक यादव, पंच मुनिया देवी, मिथिलेश यादव एवं गोलू यादव के खिलाफ साजिश के तहत घर में रखे जेवर एवं रुपये लेकर भाग जाने का मामला दर्ज कराया है। वहीं परिवादी बदर हुसैन इंग्लिशपाड़ा गांव निवासी ने पश्चिमबंगाल के मुरारोई निवासी युनूर हुसैन, सोफिनुर हुसैन एवं ओली उल्लाह मोलिता के खिलाफ साजिश के तहत धोखाधड़ी करने के आरोप में मामला दर्ज कराया है। इस संबंध में थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने बताया कि न्यायालय के निर्देश पर चार अलग-अलग मामले दर्ज किये गये हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।