-सीनियर जिला क्रिकेट लीग कम नॉक आउट टूर्नामेंट
साहिबगंज/संवाददाता। जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सिद्धू-कान्हू स्टेडियम में चल रहे सीनियर क्रिकेट लीग टूर्नामेंट में शनिवार को सीएबी येलो बरहरवा बनाम छत्रपति शिवाजी के बीच मैच खेला गया। छत्रपति शिवाजी क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 33 ओवर में 289 रन बना कर ऑल आउट हो गई। आदित्य पांडेय ने 66, श्रवण हरि ने 52, हुसैन कुरैशी ने 51, खालिद ने 13, शुभेंदु ने 17 और सिद्धार्थ ने 19 रनों की पारी खेली। सीएबी येलो, बरहरवा के गेंदबाज अभिराम पंडित ने 04, सफीउर रहमान ने 02, लुकेश, शाहिद व मुरली ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सीएबी येलो, बरहरवा की टीम 18 ओवर में 85 रन बना कर ऑल आउट हो गई। मुरली ने 31 रन की अधिकतम पारी खेली। छत्रपति शिवाजी क्लब के गेंदबाज विकास ने 04, शुभेन्दु ने 03, अनुज पराशर ने 02 व हुसैन कुरैशी ने 01 विकेट लिया। छत्रपति शिवाजी क्लब ने 204 रनों से मैच जीत लिया। छत्रपति शिवाजी क्लब के खिलाड़ी विकास कुमार को मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया। मुख्य अतिथि सुनील सिंह ने विकास को मैन ऑफ दी मैच की ट्रॉफी से पुरस्कृत किया। मैच में अंपायरिंग प्रभाकर सिंह उर्फ गुड्डा व राकेश कुमार रोशन एवं स्कोरिंग सागर सुमन ने किया। मौके पर जिला क्रिकेट संघ सचिव अंकुर सिन्हा, टूर्नामेंट इंचार्ज अशफाक आलम, आदित्य, सतीश सिन्हा, गोपाल सिंह, पवन राम, केएस सौरभ व अन्य मौजूद थे। टूर्नामेंट इंचार्ज अशफाक आलम ने बताया कि रविवार को यंग ब्वॉयज क्रिकेट क्लब बनाम यंग स्टार क्रिकेट क्लब राजमहल के बीच मैच खेला जाएगा।
डीडीसी और आईटीडीए डायरेक्टर ने कई सुदूरवर्ती पहाड़िया गांवों का किया दौरा
-ग्रामीणों से मुलाकात कर सरकार की योजनाओं की पहुंच की ली जानकारी
-आदिम जनजाति महिला-पुरुष के बीच किया गया कंबल का वितरण
-गांवों में आंगनबाड़ी केंद्र, सड़क, पोखर, आवास व अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करने का दिया निर्देश
-मंडरो के करम पहाड़, कोदे पहाड़ व बोरियो के दुले व बिजुलिया पहाड़ के पहाड़िया लोगों ने जतायी खुशी
साहिबगंज/संवाददाता। डीडीसी सतीश चंद्रा और आईटीडीए डायरेक्टर संजय कुमार दास ने प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ पहाड़िया गांवों का शनिवार को दौरा किया। इस दैरान पदाधिकारियों ने मंडरो प्रखंड के करम पहाड़, कोदे पहाड़ व बोरियो प्रखंड के दुले पहाड़ व बिजुलिया पहाड़ में सैकड़ों आदिम जनजाति महिला-पुरुष से मुलाकात कर सरकार की योजनाओं का हाल जाना। इन गांवों में पेयजल, शौचालय, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य सुविधा, सड़क, राशन की उपलब्धता, आवास, खेल के मैदान व अन्य व्यवस्था की जानकारी ली। पीएम आवास, जन मन योजना, एसबीएम सहित अन्य योजनाओं का भी हाल जाना। वहीं सैकड़ों महिला-पुरुष आदिम जनजाति पहाड़िया ग्रामीणों के बीच कंबल व फलदार पौधों का वितरण किया गया। जबकि प्रत्येक गांव में युवाओं की टीम को फुटबॉल भी दिया। डीडीसी और आईटीडीए निदेशक ने ग्रामीणों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मुर्गी, बकरी, बतख, सुअर पालन, बांस की खेती और फलदार पौधा लगाने, मत्स्य पालन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने ग्रामीणों सेे आवेदन आमंत्रित किया। डीडीसी ने कहा कि प्रशासन की टीम का आदिम जनजाति पहाड़िया गांवों के भ्रमण का उद्देश्य सरकार की योजनाओं की धरातल पर स्थिति का आंकलन करना था। सभी विभाग के अधिकारियों ने संबंधित योजनाओं का निरीक्षण किया। जहां कहीं भी कमी है, उसे दूर किया जाएगा। कमियों के अनुरूप विभागों को कार्य करने का लक्ष्य दिया गया है। अगले दौरे में लक्ष्य के अनुरूप कार्यों का आंकलन किया जाएगा। डीडीसी ने बताया कि बिजुलिया में ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केंद्र नहीं होने एवं राशन के लिए दूर जाने की शिकायत की है। उन्होंने वहीं आंगनबाड़ी केंद्र बनवाने एवं पीडीएस दुकान की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया। भ्रमण के दौरान ठंड को देखते हुए प्रशासन की टीम ने घर-घर पहुंच कर पहाड़िया ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण किया। कहा कि प्रशासन बिचौलिया संस्कृति को पूरी तरह से खत्म करने की कोशिश में लगा है ताकि ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे तौर पर दिया जा सके। ग्रामीणों से अपील भी की गई है कि ग्रामीण सीधे किसी भी जरूरत को लेकर प्रशासन से संपर्क करें। सरकार की सभी योजनाओं का लाभ उनतक सीधे पहुंचाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत बड़े पैमाने पर फलदार वृक्ष लगाने व बांस की खेती एवं मत्स्य पालन के लिए भी लोगों को आमसभा कर प्रस्ताव भेजने के लिए प्रेरित किया गया है। लोगों की सड़क नहीं होने की शिकायत पर तत्काल मोरम मिट्टी की सड़क बनवाने का निर्देश दिया गया है। बिजली विभाग सर्वे कर रही है। जल्द ही ऐसे सुदूरवर्ती आदिम जनजाति पहाड़िया गांव बिजली से रोशन होंगे। मौके पर पीएचईडी कार्यपालक अभियंता शशि शेखर सिंह, एसडीओ गौरव कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी, कृषि विभाग डीपीओ अरुण भोक्ता, मनरेगा डीपीओ सुमित चौबे, ग्राम प्रधान सुरजा पहाड़िया, प्रधान मंगला पहाड़िया, प्रधान बुधना पहाड़िया सहित दर्जनों कर्मी व सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
झारखंड संयुक्त सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ सह बुजुर्ग संघ का गठन
साहिबगंज/संवाददाता। पुलिस लाइन स्थित मंदिर प्रांगण में शनिवार को सेवानिवृत्त कर्मचारियों की बैठक हुई। इस दौरान झारखंड संयुक्त सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ सह बुजुर्ग संघ का गठन किया गया। वहीं भरत यादव को समिति का संयोजक मनोनीत किया गया। वहीं निर्णय लिया गया कि किसी भी सेवानिवृत्त कर्मचारी को पेंशन व अन्य कठिनाई होने पर समिति उनकी समस्या का समाधान करेगी। इस दौरान समाहरणालय लिपिकीय पद से सेवानिवृत्त हुए हरि झा को सम्मानित किया गया। समिति सदस्यों ने मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ व आरती भी की। मौके पर सुरेंद्र यादव, रामराज पासवान, सुरेंद्र साह, ठाकुर साह, सुरेश, जवाहर ठाकुर, कालू यादव, हरिनारायण, अशोक यादव, रघुनाथ उपध्य्याय, जंग बहादुर ओझा, सिधेश्वर मंडल सहित दर्जनों मौजूद थे।
बच्चों को स्कूल में दें बेहतर शिक्षा : सुनील
-जिप समितियों की हुई बैठक
साहिबगंज/संवाददाता। जिला परिषद स्थित जिला परिषद उपाध्यक्ष सुनील यादव की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में स्वास्थ्य, शिक्षा समिति, महिला शिशु एवं सामाजिक कल्याण समिति की बैठक हुई। उपाध्यक्ष ने ठंड को देखते हुए कहा कि स्कूली बच्चों के बीच जल्द से जल्द गर्म कपड़ा सहित अन्य का वितरण होना जरूरी है। कहा कि बच्चों को स्कूल में बेहतर शिक्षा दी जानी चाहिए। उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने, गर्भवती महिलाओं की जांच समय-समय पर करने, महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने, पेशेंट ओर उनके परिजन के साथ दोस्ताना व्यवहार बनाने, मरीजों व उनके परिजन को सभी सुविधा देने के लिए हर संभव प्रयास का निर्देश दिया। वन एवं पर्यावरण समिति की बैठक में सभापति अब्दुल बारीक शेख ने जिला में संचालित प्लांटेशन का प्रतिवेदन देने ओर उधवा पक्षी अभ्यारण्य में काटे जा रहे कूपन जानकारी देने सहित अभ्यारण्य को विकसित करने को लेकर चर्चा की। सहकारिता समिति के सभापति रणधीर सिंह व संचार एवं संकर्म समिति सभापति शाहनारा बीबी ने कई विभागीय दिशा-निर्देश दिए। मौके पर डीएफओ प्रबल गर्ग, जिप सदस्य अफसाना खान, जुबेदा सुल्ताना, प्रताप राय, सबीना किस्कू, विजय कुमार हांसदा, माधुरी बागती, रंजो कुमारी, मेरी जूलिता मुर्मू, सुष्मिता देवी, सुमी मरांडी सहित अन्य सदस्य शामिल हुए।
16 और 17 जनवरी को लगेगा कृषि मेला : प्रमोद
साहिबगंज/संवाददाता। शहर के साक्षरता चौक काटरगंज स्थित संयुक्त कृषि विभाग परिसर में कृषि विभाग की ओर से 16 और 17 जनवरी को कृषि मेला लगाया जाएगा। जिसकी तैयारी विभाग युद्ध स्तर पर कर रही है। स्टॉल व पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का ने अपील करते हुए कहा कि जिला के ज्यादा से ज्यादा किसान इस कृषि मेला में शामिल हों। मेला में अपने खेत की उपज अनाज, सब्जी, फल, फूल, दलहन, तिलहन सहित जो भी उपज लेकर आएं और प्रदर्शनी लगाएं। विजेता किसानों को आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। मेला में किसानों को कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, भूमि संरक्षण, उद्यान विभाग सहित कृषि से जुड़े सभी विभागों का स्टॉल लगा कर सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
झामुमो ने मनाया दिशोम गुरु शिबू सोरेन का जन्मदिन
साहिबगंज/संवाददाता। झामुमो कार्यकर्ताओं ने शनिवार को दिशोम गुरु सुप्रीमो शिबू सोरेन का 81वां जन्म दिन मनाया। झामुमो जिलाध्यक्ष शाहजहां अंसारी की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने सदर अस्पताल में मरीज व स्वास्थ्यकर्मियों के बीच फल, पावरोटी व कंबल का वितरण किया। मौके पर सुरेन्द्र यादव, प्रखंड अध्यक्ष मोजम्मिल, सुरेश प्रसाद साह, आफताब आलम, नुमान अंसारी, सुल्तान अंसारी, सरिता देवी, वार्ड पार्षद निजामुद्दीन, तारिक अनवर, पीयूष यादव, मिस्टर अंसारी, रेशमा व अन्य मौजूद थे। इधर स्टेडियम रोड स्थित झामुमो नगर कार्यालय में जिलाध्यक्ष शाहजहां अंसारी ने केक काट कर दिशोम गुरु का जन्म दिन मनाया।
राजकीय माघी पूर्णिमा मेला को लेकर डीसी ने की समीक्षा बैठक
राजमहल/संवाददाता। राजकीय माघी पूर्णिमा मेला के सफल आयोजन को लेकर शनिवार को डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में अनुमंडल कार्यालय कक्ष में बैठक हुई। इस दौरान विधायक ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा, एसपी अमित कुमार सिंह सहित अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, बुद्धिजीवी बैठक में शामिल हुए। डीसी ने बिंदुवार चर्चा की। सभी विभाग के पदाधिकारियों को अपनी-अपनी जिम्मेवारी निर्वहन का निर्देश दिया। कहा श्रद्धालुओं को व्यापक सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। कुंभ मेला की तर्ज पर व्यवस्था होगी। शहर में प्रवेश के तीनों रास्तों पर बड़े-बड़े तोरण द्वार बनाए जाएंगे। बैरिकेडिंग कर वाहनों के लिए पाकिंर्ग की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। श्रद्धालुओं के आवागमन को लेकर तीनपहाड़ रेलवे स्टेशन में एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर रेल मंत्रालय को पत्र लिखा जाएगा। मेले में सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। सुरक्षा बलों की पर्याप्त तैनाती के साथ महिला पुलिसकर्मियों को भी ड्यूटी में तैनात किया जाएगा। साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा। सूर्यदेव घाट से लेकर अनुमंडल कार्यालय के नीचे तक 5,000 श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए पंडाल की व्यवस्था की जाएगी। शौचालय, कचरा प्रबंधन की विशेष व्यवस्था होगी। स्वास्थ्य सुविधा को लेकर मेडिकल टीम, एंबुलेंस, आपातकालीन निश्चित से निपटने के लिए अग्निशमन वाहन रहेंगे। पूरे घाट एवं शहर की स्ट्रीट लाइट को ठीक किया जाएगा। अतिरिक्त 200 सोलर लाइट लगाए जाएंगे। सूचना केंद्र स्थापित किया जाएगा। पेयजल की समुचित व्यवस्था होगी, जगह-जगह पर प्याऊ होगी। गंगा नदी में बेरिकेडिंग, गोताखोर व एनडीआरएफ की तैनाती रहेगी। एसपी अमित कुमार सिंह ने कहा कि मेला में सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए अन्य जिलों से अतिरिक्त बल को लगाया जाएगा। महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस पदाधिकारी महिला जवानों के साथ कैंप में तैनात रहेंगी। इसके पश्चात डीसी ने सूर्य देव घाट सहित विभिन्न गंगा घाटों का निरीक्षण कर की जाने वाली तैयारियों का जायजा लिया। मौके पर प्रभारी एसडीओ विमल सोरेन, एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी, बरहरवा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल, प्रभारी बीडीओ सह सीओ यूसुफ, प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. उदय टुडू, नपं प्रशासक स्मिता किरण, राजमहल थाना प्रभारी गुलाम सरवर, राधा नगर थाना प्रभारी नितेश पांडेय, तालझारी, उधवा, पतना सीओ, मारूफ, पंकज घोष, इंद्रदेव राय, घीसू शेख, हाजी मखदूम व अन्य थे। इधर डीसी हेमंत सती व विधायक राजा ने प्लस टू जेके उच्च विद्यालय का निरीक्षण भी किया। डीसी ने विद्यालय का अर्द्धनिर्मित भवन जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।