-सीओ ने गिट्टी लदी ट्रैक्टर को किया जब्त
अमड़ापाड़ा/संवाददाता। जिला प्रशासन के निर्देश पर बुधवार को एसडीओ के नेतृत्व में गठित जिला टास्क फोर्स ने कोयला लोड वाहनों की जांच की। जिला खनन पदाधिकारी प्रदीप कुमार साव, थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव भी मौजूद थे। एसडीओ हरिवंश पंडित को सूचना मिली थी कि बीजीआर के द्वारा ओवरलोड कोयला की ढुलाई की जा रही है। जिला टास्क फोर्स की टीम आलूबेडा कोयला खदान से दुमका रेलवे साइडिंग तक कोयला परिवहन कर रहे वाहनों की जांच की। इस दौरान छह कोयला लोड वाहनों के पास कागजात नहीं रहने और ओवरलोड पाये जाने के कारण जब्त किया गया। आगे की कार्रवाई के लिए अमड़ापाड़ा थाना को सुपुर्द कर दिया गया। वहीं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कसीला के पास सीओ आलोकवरण केशरी ने बगैर नम्बर का एक गिट्टी लदी ट्रैक्टर को जब्त कर थाना को सुपुर्द कर दिया। वहीं थाना में उनके आवेदन के आधार पर कांड संख्या 225/22 दर्ज किया गया।
सखी मंडल और ग्राम संगठन की ओर से किये गये कार्यों की हुई समीक्षा
-पोषण माह अभियान से संबंधित जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन
पाकुड़/संवाददाता। सदर प्रखंड अंतर्गत हीरानंदनपुर पंचायत भवन में चांचकी आजीविका महिला संकुल संघ की मासिक बैठक बुधवार को निर्मला देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। इस दौरान ग्राम संगठन के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने गांव के सखी मंडल और ग्राम संगठन की ओर से किये गए सभी कार्यों की विस्तृत व गहन समीक्षा की। बैठक में मौजूद बीपीएम फैज आलम के द्वारा छूटे हुए सदस्यों को सखी मंडल से जोड़ने, सखी मंडल का बचत खाता और बैंक ऋण का आवेदन तैयार करके बैंक में जमा करने, चास हाट योजना, हुनर योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का क्लेम सेटलमेंट करवाने, दीदी बाड़ी योजना आदि बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। इसके उपरांत पोषण माह अभियान से संबंधित जागरुकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसके तहत स्वास्थ्य, पोषण, पेयजल एवं स्वच्छता, किशोरी की समस्या, तिरंगा भोजन, प्रसवपूर्व जांच आदि पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही कालाजार, फलेरिया, एनीमिया, ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस के दिन मिलने वाली सभी सेवाएं, टीकाकरण, हाथ धोने की आदत, आंगनबाड़ी से मिलने वाली सुविधा, जीरो से पांच साल के बच्चे को आंगनबाड़ी केंद्र में जागरूक करके स्वास्थ्य जांच के लिए भेजने के लिए प्रेरित करना आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई। इसके उपरांत सखी मंडल की दीदियों के द्वारा शपथ लेकर हाथ धुलाई कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। मौके पर बीसीसी अबू इमरान हाशमी, बीएपी सबीना यास्मीन, सामुदायिक समन्वयक सुमित वर्मन, यासीन आलम, पीआरपी बुलबुली माल सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित थीं।
हॉट मिक्स प्लांट में तोड़फोड़ करने को लेकर दो नामजद सहित दर्जनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
हिरणपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र के डांगापाड़ा चौक निकट हॉट मिक्स प्लांट में बीती मंगलवार अपराह्न दो बजे भीड़ ने तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया। प्लांट के संरक्षक दिगम्बर साहा ने थाना में आवेदन देकर सज्जाद अंसारी, करणडंगाल चौकीदार का लड़का सहित 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ कांड संख्या 113/22 में विभिन्न धाराओं पर मामला दर्ज कराया है। संरक्षक ने लिखित शिकायत में उल्लेख किया है कि चौक स्थित प्रधान की जमीन पर सरकारी आदेशों का सड़क निर्माण व जीर्णोद्धार का कार्य वर्षो से किया जाता रहा है। प्लांट के चालक द्वारा उन्हें सूचना दी गई कि कुछ भीड़ प्लांट में लाठी डंडा से लैस होकर तोड़फोड़, आगजनी कर रहे हैं। कुछ मुंह में कपड़ा बांध कर प्लांट कर्मियों के साथ भी मार पीट कर रहे हंै। वहीं रात्रि प्रहरी अब्बास अंसारी ने आरोप लगाते कहा कि प्लांट ऑपरेटर के साथ जुगनू व चौकीदार का लड़का मारपीट का भय दिखाकर 20 हजार रुपये छीन लिया। वहीं मजदूरों से भी धक्का-मुक्की करते हुए गाली-गलौज किया है। अलकतरा ट्रक के ड्राइवर से भी मारपीट कर भाग गए। वहीं आरोपी जुगनू मियां के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी है। थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज प्लांट संरक्षक के दिये आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गये हैं।