- प्रभारी प्रधानाध्यापक ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट करने की कही बात
-शिक्षक दिवस के पावन मौके पर उत्क्रमित उच्च विद्यालय,संग्रामपुर का माहौल रहा गर्म
हनवारा। अजय कुमार मंडल
शिक्षक दिवस के पावन मौके पर जहां जिला के प्राय: सभी विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित हुए। छात्रों ने अपने गुरुओं को सम्मानित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। वहीं महागामा प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय, संग्रामपुर का नजारा ही कुछ और था। शिक्षकों को सम्मानित करने के बदले विद्यालय के एक शिक्षक पर छात्राओं को अश्लील फोटो एवं वीडियो दिखाने का आरोप लगाते हुए जुटे अभिभावक बवाल काट रहे थे। शिक्षक पेशा को कथित रूप से कलंकित करने वाले एक शिक्षक के खिलाफ अभिभावक नारेबाजी करते हुए कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। विद्यालय में शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम आयोजित होने के बदले माहौल तनावपूर्ण था।
दरअसल, अंतर प्रांतीय सीमा क्षेत्र में स्थित महागामा प्रखंड के विश्वासखानी पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय, संग्रामपुर में अध्ययनरत बच्चियां एक सहायक अध्यापक की अश्लील हरकतों से परेशान हैं। अभिभावकों का आरोप है कि विद्या के मंदिर को कलंकित करते हुए शिक्षक अनवारुल होदा विद्यार्थियों में शिक्षा का ज्ञान बांटने के बदले छात्राओं को अश्लील फोटो एवं वीडियो दिखाने एवं गंदी बात करने का काम करते हैं। शिक्षक की इस तरह की अमर्यादित अश्लील हरकत के कारण छात्रों का स्कूल जाना दूभर होता जा रहा है। शिक्षक की काली करतूतों को जानकर अभिभावकों ने ऐन शिक्षक दिवस के दिन आक्रोशित होकर शिक्षक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। शिक्षक दिवस के दिन गुरुवार को विद्यालय प्रांगण में अभिभावकों ने जमकर बवाल काटा। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने हस्ताक्षेप कर आक्रोशित अभिभावकों को शांत कराया और आरोपित शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने शिक्षक के खिलाफ शिक्षा विभाग के अधिकारियों को रिपोर्ट करने की बात कही। आरोपित सहायक अध्यापक अनवारूल होदा के खिलाफ अभिभावकों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है। अभिभावकों ने कहा कि जब तक आरोपित शिक्षक उक्त विद्यालय में रहेंगे, तब तक वे लोग अपनी बच्चियों को स्कूल नहीं भेजेंगे। इधर प्रभारी प्राचार्य उमाशंकर ने अभिभावकों को आश्वस्त किया है कि आरोपित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीईओ को लिख दिया गया है। इसकी सूचना प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मृगेंद्र बायरा को भी दी गई है। बताया जाता है बीते 10 वर्ष से इस स्कूल में पदस्थापित सहायक शिक्षक अनवारुल होदा संग्रामपुर के ही रहने वाले हैं। अभिभावकों का आरोप है कि उनके द्वारा बच्चों को अश्लील वीडियो काफी दिनों से दिखाया जाता रहा है। इस मामले पर पूर्व में भी अभिभावकों ने विरोध दर्ज कराया था। लेकिन जब अपने अनैतिक कारनामों से शिक्षक बाज नहीं आए तो अभिभावकों को कड़ा रुख अपनाने के लिए विवश होना पड़ा। शिक्षक दिवस के दिन संग्रामपुर के दर्जनों अभिभावक विद्यालय पहुंचे और आरोपित शिक्षक पर कार्रवाई की मांग करते हुए आक्रोश व्यक्त किया। अभिभावकों का आरोप है कि शिक्षक अनवारूल होदा स्कूली बच्चियों के साथ अश्लील बातें करते हैं और मोबाइल पर आपत्तिजनक वीडियो दिखाता है। ग्रामीण राजेश राम, मनीष पासवान, दिनेश राम, अशोक यादव, राकेश यादव, बलराम यादव ने बताया कि विद्यालय में शिक्षक की उक्त हरकत को किसी भी सूरत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इस तरह की घटना पर विद्यालय के प्राचार्य को तत्काल संज्ञान में लेकर कार्रवाई करनी चाहिए थी। जबकि विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक को इस मामले की जानकारी काफी पहले से है। प्रधानाध्यापक ने भी स्वीकार किया कि शिक्षक की इस तरह की करतूत की जानकारी उन्हें थी। जब उन्होंने आरोपी शिक्षक से इस बाबत पूछा तो उन्होंने कहा कि छात्रों की शरीर के अंगों के बारे में बताया करते हैं।
स्कूल में पौधा-रोपण कर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
हनवारा। संवाददाता प्लस टू उच्च विद्यालय, हनवारा के प्रांगण में शुक्रवार को पौधा-रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल के छात्रों एवं शिक्षकों ने पौधा-रोपण कार्य में सहभागिता निभाई। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक शम्स परवेज ने कहा कि पौधों से हमें ऑक्सीजन मिलता है, जो हमारे जीवन के लिए सबसे अहम है। हमें अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगा कर वातावरण को हरा भरा बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को जन्म दिन, परिवार में विवाह उत्सव तथा अन्य आयोजनों पर पेड़-पौधे लगाने चाहिए। पेड़ों को उखाड़ो मत, पौधा को केवल निहारो। वहीं असलम आजाद ने कहा कि धरती के अंदर अनेक चीजों का भंडारण है। प्रकृति से हम काफी सीख ले सकते हैं। नमिता कौशिक ने गाइड को अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा गाइड को शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए। पौधे हमारे जीवन की अमूल्य निधि है। पेड़-पौधे पर्यावरण संरक्षण में सहायक है। कौशिक ने कहा कि नशा हमारे देश की उन्नति में अभिशाप है। प्रकृति से सामंजस्य बना कर चलना चाहिए। पौधा-रोपण की तरफ ध्यान देना चाहिए।
भाजपा की बैठक में संगठन मजबूती पर जोर
हनवारा। संवाददाता हनवारा मंडल के कोयला गांव में भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष राकेश बिहारी शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को कार्यसमिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में पार्टी के जिला अध्यक्ष संजीव मिश्रा, जिला महामंत्री कृष्ण मुरारी चौबे, जिला मंत्री दिनेश सिंह, महागामा विधानसभा क्षेत्र के विस्तारक प्रमोद कुमार ठाकुर, प्रभारी राजकुमार सिंह, हनवारा मंडल प्रभारी अभिषेक मंडल, महामंत्री प्रमोद शाह, उपाध्यक्ष संजय संगम, पीतांबर शर्मा, जितेंद्र पासवान, राजेश कुमार भगत, संजय यादव, नरोत्तम ठाकुर, गगन भगत, मीडिया प्रभारी राजाराम यादव, कोषाध्यक्ष सुबोध शर्मा, कार्यलय मंत्री लालू पासवान, एसटी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष दयानंद कोड़ा एवं बूथ अध्यक्ष, पंचायत के संयोजक, सह संयोजक ,बूथ प्रभारी आदि उपस्थित थे। बैठक में बूथ मजबूत करने पर जोर दिया गया।
सुहागिनों ने निर्जला रह कर की हर-तालिका व्रत
महागामा। संवाददाता प्रखंड में शुक्रवार को हर-तालिका व्रत (तीज) का पर्व मनाया गया। हिंदू धर्म ग्रंथों में हर-तालिका व्रत या तीज का विशेष महत्व बताया गया है। भविष्योत्तर पुराण के अनुसार, भाद्रपद मास का अत्यंत महत्वपूर्ण व्रत हर-तालिका तीज है। सनातन धर्म में भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को यह पवित्र हर-तालिका (तीज) व्रत रखा जाता है। ऐसी मान्यता है कि महिलाएं इस व्रत को अखंड सौभाग्य और सुखी दांपत्य जीवन के लिए रखती हैं। इस व्रत को सभी व्रतों में कठिनतम व्रत माना जाता है, क्योंकि इस व्रत को महिलाएं निर्जला रहकर करती हैं। कुंवारी कन्याएं हर-तालिका तीज व्रत को सुयोग्य वर की प्राप्ति के लिए रखती हैं। कथा के अनुसार, माता पार्वती ने भगवान शिव के लिए कठोर तपस्या की। दरअसल मां पार्वती का बचपन से ही भगवान शिव को लेकर अटूट प्रेम था। माता पार्वती अपने कई जन्मों से भगवान शिव को पति के रूप में पाना चाहतीं थीं।
ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया तीज पर्व
हनवारा। संवाददाता ग्रामीण क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया तीज पर्व। शुक्रवार को महिलाओं ने भगवान शिव व पार्वती की विधि विधान से पूजा-अर्चना की। इस दौरान सुहागिन महिलाओं ने व्रत रखकर पति की लंबी उम्र की कामना की। हिंदू कैलेंडर के अनुसार, हरियाली तीज भादो महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाई जाती है। हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार, यह त्योहार पति के प्रति पत्नी के समर्पण का प्रतीक है। इस दिन गौरी-शंकर की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। सुहागिनों के व्रत रखने से उनके पति की उम्र लंबी होती है और अविवाहित लड़कियों को अच्छा वर मिल जाता है। इलाके के मंदिरों में सुबह से लेकर महिलाओं की भीड़ रही। महिलाओं ने भगवान शिव और पार्वती की पूजा अर्चना की और भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। इसके बाद व्रत रखकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना की। महिलाओं ने बाजार से खरीदारी की और हाथों में मेहंदी लगवाई।
ज्ञान स्थली के बच्चों ने शिक्षक दिवस पर छोड़ी प्रतिभा की छाप
- शिक्षक दिवस पर आयोजित किया गया रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता जिला मुख्यालय के प्रतिष्ठित ज्ञान स्थली पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस बड़े ही उत्साह एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ी। उपस्थित अभिभावक, छात्र एवं शिक्षक मंत्रमुग्ध होकर घंटों तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का दीदार करते रहे। शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक समीर कुमार दुबे, विभिन्न खेल संघ सचिव सह समाजसेवी सुरजीत झा, विद्यालय के सलाहकार रवि रौशन दुबे एवं प्राचार्य गोपालकांत मिश्रा ने सभी शिक्षकों की उपस्थिति में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर एवं केक काट कर किया। दशम क्लास के छात्र-छात्राओं के संयोजन में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागी बच्चों ने एक से बढ़कर एक नृत्य, प्रहसन एवं गायन से खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम के दौरान स्थापित परंपरानुसार सभी शिक्षकों एवं अतिथियों को गिफ्ट प्रदान कर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में निदेशक दुबे ने बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार की आवश्यकता पर बल दिया। बच्चों को उन्होंने सिर्फ ज्ञान के लिए इंटरनेट मीडिया के उपयोग की सलाह दी।
छात्रों का फूटा आक्रोश, किया पुतला दहन
- लगाया आरोप, नि:शुल्क कोचिंग के नाम पर महज की जा रही खानापूर्ति
- डीएमएफटी मद से नि:शुल्क कोचिंग के नाम पर सरकारी राशि का हो रहा बंदरबांट
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता डीएमएफटी मद से छात्रों को झारखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा की नि:शुल्क तैयारी के नाम पर पैसा पानी की तरह बहाने का आरोप लगाया जा रहा है। कोचिंग के लिए जिला प्रशासन द्वारा देश की राजधानी दिल्ली की प्रतिष्ठित यूपीएससी कोचिंग संस्था शुभ्रा रंजन से एमओयू किया गया है। लेकिन कोचिंग संस्था द्वारा एमओयू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण कोचिंग नहीं दी जा रही है। इसके कारण कोचिंग कर रहे छात्रों के सपने टूटते जा रहे हैं। जेपीएससी की परीक्षा में सफलता की उम्मीद पर पानी फिरता जा रहा है। कोचिंग के नाम पर हो रहे खिलवाड़ के कारण छात्रों का आक्रोश गहराता जा रहा है। शुक्रवार को छात्रों ने शुभ्रा रंजन कोचिंग संस्थान एवं डीएमएफटी का पुतला दहन कर अपने रोष का इजहार किया। जिला प्रशासन द्वारा काफी तामझाम के साथ जिले के छात्रों को नि:शुल्क कोचिंग का जो सपना दिखाया गया था, उस पर तुषारापात होता जा रहा है। बताया जा रहा है कि कोचिंग के नाम पर डीएमएफटी फंड का बेदर्दी पूर्वक बंदरबांट किया जा रहा है। नि:शुल्क कोचिंग का नाम जिला प्रशासन द्वारा बढ़ते कदम रखा गया था, लेकिन कोचिंग के नाम पर हो रही खानापूर्ति के कारण छात्रों के बढ़त कदम पीछे हटने के लिए विवश होते जा रहे हैं। निशुल्क कोचिंग बढ़ते कदम में शुभ्रा रंजन संस्थान के द्वारा एक करोड़ 20 लाख घोटाला का छात्रों ने आरोप लगाया है। इसके कारण शुक्रवार को गोड्डा कॉलेज, गोड्डा चौक पर डीएमएफटी, गोड्डा और शुभ्रा रंजन संस्था का पुतला जलाया गया। जेपीएससी बढ़ते कदम के छात्रों के द्वारा बताया गया कि विगत एक वर्ष पहले शुभ्रा रंजन संस्थान के द्वारा पीटी , मेंस और इंटरव्यू तक का पढ़ाई करने का डीएमएफटी के साथ करार किया गया था। संस्थान को स्टडी मैटेरियल भी उपलब्ध कराना था। परंतु एक वर्ष में केवल पीटी की पढ़ाई किसी तरह हो पाई। कोचिंग की गुणवत्ता नहीं रहने के कारण नाम मात्र छात्र पीटी की परीक्षा में सफल हो सके थे। छात्रों ने बताया कि कोचिंग का निरीक्षण उपायुक्त के द्वारा भी किया गया था। उपायुक्त के द्वारा शुभ्रा रंजन संस्थान को फटकार भी लगाया गया था और निर्देश दिया गया था कि रीजनिंग और मेंस की पढ़ाई बचे एक महीने में कराई जाए, जिससे जेपीएससी के अलावा कोई भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी बच्चों को करने में आसानी हो। लेकिन शुभ्रा रंजन संस्थान के प्रोजेक्ट हेड साकेत सौरभ ने उपायुक्त की बातों का उल्लंघन किया। साथ ही साथ सभी बच्चों को ग्रुप से बाहर कर दिया है तथा अपने प्रेस विज्ञप्ति में पुराने बच्चों को एडमिशन नहीं लेने का भी निर्देश दिया गया। इस संस्था के द्वारा डीएमएफटी के साथ टेंडर मैनेज का खेल फिर से एक वर्ष का अवधि विस्तार लेकर किया जा रहा है, जिसका विरोध जेपीएससी के सभी बढ़ते कदम के छात्रों ने किया। छात्रों का कहना है कि कोचिंग संस्थान के जिस शिक्षक को झारखंड की विशिष्ट ज्ञान को पढाने की जिम्मेदारी सौंप गई है, उन्हें झारखंड के इतिहास, भूगोल, राजनीति, संस्कृति आदि का कोई ज्ञान ही नहीं है। छात्रों ने मांग की है कि इस मनमाने रवैया वाले कोचिंग संस्था को टेंडर न देकर किसी अन्य शैक्षिक संस्थान को टेंडर देने का कार्य किया जाय। लेकिन डीएमएफटी की मिली भगत के कारण फिर से शुभ्रा रंजन संस्था को टेंडर देने की बात हो रही है। छात्रों का कहना है कि विरोध करने वाले छात्रों को नगर थाना से भी डराया धमकाया गया। जेपीएससी बढ़ते कदम पर छात्र ठाकुर विक्रम सिंह ने बताया कि इस संस्थान में अंतिम दिनों में 60 बच्चे आते थे। लेकिन शुभ्रा रंजन संस्था के द्वारा 200 का ऑफलाइन उपस्थिति दर्ज कर डीएमएफटी से धनराशि निकासी करने का कार्य किया। विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से ठाकुर विक्रम सिंह, राजकरण भगत, विद्यार्थी परिषद के आनंद झा, उज्जवल मुर्मू, रोशन गुप्ता, सुमित कुमार, गोलू राजा व अन्य लोग मौजूद थे।
फुटबॉल खेलने के दौरान छात्रा हुई बेहोश
मेहरमा संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत शंकरपुर खेल मैदान में शुक्रवार को फुटबॉल टूनार्मेंट का आयोजन किया गया था। फुटबॉल टूनार्मेंट खेलने के दौरान एक छात्रा अचानक बेहोश हो गई। अन्य खिलाड़ियों एवं ग्रामीणों की मदद से उपचार के लिए मेहरमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, घटना की सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर मामले का जानकारी ली। इस संबंध में थाना प्रभारी विधानचंद पटेल ने बताया कि अस्पताल में भर्ती करने के कुछ ही देर बाद छात्रा होश में आ गई थी। परिजनों को सूचित करते हुए छात्रा को सुरक्षित उसके घर पहुंचा दिया गया। छात्रा कस्बा गांव की रहने वाली बताई जा रही है।
विधायक प्रदीप यादव ने भरी चुनावी हुंकार
- युवा सम्मेलन आयोजित कर किया चुनावी शंखनाद
पोड़ैयाहाट। संवाददाता विधानसभा चुनाव को लेकर विधायक प्रदीप यादव द्वारा शुक्रवार को युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को राजनीति और सामाजिक सुधारों में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना था। प्रदीप यादव ने अपने भाषण में कहा कि युवा देश का भविष्य हैं। उनके योगदान से ही क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। सम्मेलन में युवाओं को विभिन्न योजनाओं और सरकार की नीतियों के बारे में जानकारी दी गई, ताकि वे बेहतर तरीके से समाज की सेवा कर सकें।
इस आयोजन में उन्होंने युवाओं से अपील की की वे राजनीति में सक्रिय भागीदारी निभाएं और क्षेत्र की उन्नति के लिए मिलकर काम करें।