सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
जामताड़ा। संवाददाता। जामताड़ा जिले के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के लिए खेलो झारखंड के अंतर्गत जिला स्तरीय तीन दिवसीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ स्थानीय गांधी मैदान में किया गया। जामताड़ा के अनुमंडल पदाधिकारी संजय पांडे और जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण झा ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। अतिथियों को बुके और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी संजय पांडेय ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं के सर्वागीण विकास एवं उनमें अनुशासन की भावना विकसित करना ही इस खेल प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने सभी टीम को उत्साह और उमंग के साथ खेल को खेल भावना से खेलने के लिए प्रोत्साहित किया।
जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण झा ने अपने संबोधन में कहा कि छात्र-छात्राओं में नेतृत्व की भावना प्रतिस्पर्धा एवं निर्णय लेने की क्षमता को विकसित करने के लिए खेलो झारखंड प्रतियोगिता के अंतर्गत सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण झा ने किक मारकर प्रथम मैच का शुभारंभ किया। प्रथम मैच 17 वर्ष से कम आयु के बालिका के लिए आर के प्लस 2 उच्च विद्यालय नाला और कस्तूरबा कुण्डहित के बीच खेला गया, जिसमें कुण्डहित की टीम नाला की टीम से 01 गोल से विजयी रही। द्वितीय मैच कस्तूरबा जामताड़ा और कस्तूरबा नारायणपुर के बीच खेला गया, जिसमें जामताड़ा की टीम ने नारायणपुर की टीम को 01 गोल से पराजित किया। तृतीय मैच में फतेहपुर की टीम ने पेनाल्टी से 4-2 के अंतर से करमाटांड़ की टीम को पराजित किया। 17 वर्ष से कम आयु के बालक वर्ग में प्रथम मैच प्रखंड फतेहपुर और नारायणपुर की टीम के बीच खेला गया, जिसमें नारायणपुर की टीम 03 गोल से विजयी रही।
एडीपीओ संजय कापरी ने छात्र-छात्राओं को फुटबॉल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। एपीओ उज्जवल मिश्र ने संबोधित करते हुए कहा कि खेल से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षक विद्या सागर और दुर्गेश कुमार दुबे ने किया। प्रतियोगिता के सफल संचालन में जिला ओलिंपिक संघ के सचिव सरोज यादव, जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष दुलाल राय, उपाध्यक्ष भोलानाथ पाठक, सचिव इम्तियाज खान, वॉलीबाल संघ के सचिव विवेक रजक सहित अन्य की सराहनीय भूमिका रही।
प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने समस्याओं से संबंधित डीडीसी को सौंपा ज्ञापन
प्रभारी प्रधानाध्यापकों का तीन दिनों का वेतन कटौती बहाल करने सहित अन्य मांगें
जामताड़ा। संवाददाता। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जामताड़ा की जिला इकाई के प्रतिनिधियों ने उप विकास आयुक्त अनिलसन लकड़ा को प्राथमिक शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा।
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ संथाल परगना प्रमंडल के प्रमंडलीय राज्य उपाध्यक्ष बाल्मीकि कुमार ने कहा कि मई 2023 में कुछ विद्यालय की ओर से एमडीएम मैसेज नहीं करने के कारण विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापकों का तीन दिनों का वेतन कटौती कर ली गयी है। संघ के प्रतिनिधियों ने जिला शिक्षा, उप विकास आयुक्त अनिलसन लकड़ा से अनुरोध किया कि शिक्षकों की समस्याओं पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए 03 दिन के वेतन की कटौती को बहाल करने का अनुरोध किया। संघ के सदस्यों ने कहा कि न्यायालय के निर्णय के आलोक में शिक्षा सचिव के आदेशानुसार 4 सप्ताह में प्राथमिक शिक्षकों को ग्रेड 4 में प्रोन्नति देने का कार्य जिला में बहुत ही धीमा है। ग्रेड 4 का द्वितीय प्रकाशन भी बाकी है। रोस्टर भी अभी तक स्पष्ट नहीं दिया गया है। ग्रेड 04 ग्रेड 03 और ग्रेड 07 में विभिन्न ग्रेड में जिला का रोस्टर और प्रोन्नति यथाशीघ्र स्पष्ट करने का अनुरोध किया गया। प्राथमिक शिक्षकों के सेवा संपुष्टि, अन्तर जिला स्थानांतरण और ई विद्या वाहिनी और अन्य कार्यो में निजी मोबाइल के कार्य पर विभागीय दबाब, गैर शैक्षणिक कार्य के बोझ तले शिक्षकों के विभागीय दबाब पर अपनी आपत्ति दर्ज किया।
मौके पर जिला महासचिव हरि प्रसाद राम, उपाध्यक्ष विजय सिंह, संयुक्त सचिव अमरनाथ दास, विद्यासागर, कृष्ण कुमार रजक, विकास कुमार, दिनेश करमाली राधा विनोद मंडल, अजय कुमार सिंह, नवीन कुमार, सत्येंद्र सिन्हा, जय कांत तिवारी सहित अन्य मौजूद थे।
मनरेगा व प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर बीडीओ ने की बैठक
जामताड़ा। संवाददाता। प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद जहीर आलम ने पीएम आवास एवं मनरेगा योजना के विकास कार्य की समीक्षा को लेकर प्रखंड कार्यालय में बैठक की। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी, पीएम आवास व मनरेगा से संबंधित कर्मी मुख्य रूप से उपस्थित थे। प्रखंड कार्यालय में समीक्षा के दौरान बीडीओ ने पीएम आवास को लेकर विशेष जोर देते हुए सभी कर्मियों को निर्देश दिया कि लंबित पीएम आवास जल्द से जल्द पूर्ण करें। उन्होंने मनरेगा से संबंधित सभी योजनाओं की समीक्षा की। बीडीओ ने सभी कर्मियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी कार्य योजना गुणवत्तापूर्ण धरातल पर होनी चाहिए और ससमय पूर्ण होना चाहिए। साथ ही, यह भी कहा कि अगर कार्य में कोई लापरवाही बरतते हैं या कोई शिकायत मिलती है तो जांच उपरांत सही पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मौके पर बीपीओ, कनीय अभियंता अभिजीत दास, वकील मुर्मू, पीएम आवास प्रखंड समन्वयक राकेश महतो, पंचायत राज समन्वयक इंद्रजीत मंडल, पंचायत सचिव दिनेश्वर रजक, कार्तिक रजक, स्वर्ण मरांडी, महादेव पोद्दार, बापी दत्ता सहित रोजगार सेवक मौजूद थे।
शांति समिति की बैठक आयोजित
नाला। संवाददाता। मुहर्रम त्योहार को शांति और सौहार्द माहौल में मनाने के लिए मंगलवार को नाला थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। इस मौके पर अंचलाधिकारी सुनीता किस्कू एवं थाना प्रभारी महेश मुंडा ने कहा कि पिछले सालों की तरह इस बार भी त्योहार को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाना है। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर, कास्ता, टेशजुड़िया, शहरजोड़िया, घोड़मारा, चिचुड़बील समेत अन्य सभी मुस्लिम आबादी बहुल गांव में अखाड़ा, नमाज एवं अन्य गतिविधियों पर चर्चा हुई। इस मौके पर समर माजी, गुलशन अली, मो शरीफ, शेख मुस्ताक, आशीष कुमार तिवारी, जनार्दन भंडारी, श्यामापद माजि, महेश कपूर कन्हाई माल पहाड़ीया, भास्कर माजी, भवसिंधु लायेक, सहित अन्य उपस्थित थे।
नेत्रदान कर माता की दिली इच्छा को पुत्रों ने किया पूरा
मरणोपरांत नेत्रहीनों को दी दृष्टि
नाला। संवाददाता। बादला मंडल (86)की दिली तमन्ना थी कि उनके नेत्रों को जरुरतमंद तथा दृष्टिहीन इंसानों को दान करूं। उनकी इच्छा को उनके पुत्रों ने उनके मरणोपरांत नेत्रदान कर किया पूरा। मालूम हो कि पाथर घाटा पंचायत के अंतर्गत भूतपूर्व मुखिया एवं समाजसेवी तथा प्रतिष्ठित व्यवसायी स्वर्गीय देवदत्त मंडल की धर्मपत्नी बादला मंडल(86) का निधन विगत दिनों हृदय गति अवरुद्ध के कारण हो गया। उनके पुत्र भक्तिपद मंडल, शक्तिपद मंडल तथा विकास मंडल ने बताया कि माता की दिली इच्छा थी कि उनके मरणोपरांत उनका नेत्र गरीब असहाय नेत्रहीनों के लिए दान कर दिया जाए। इसी दिली इच्छा को पूरा करने के लिए बादला मंडल के पुत्र पुत्रियों ने उनकी माता बादला मंडल( 86) के मरणोपरांत नेत्रदान कराई। मालूम हो कि आसनसोल पुनदृष्टि आई हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने उनके नेत्रों को आई बैंक में सुरक्षित रखा। उन्होंने इस नेत्रदान के माध्यम से पूरे समाज को यह संदेश देना चाहती थी कि एक दूसरे के प्रति समर्पित एवं सहयोग की भावना रहना अनिवार्य है। मानव जीवन क्षण भंगुर है, नेत्रदान ही महादान है और यह शाश्वत है। नेत्रदान शिविर में बादला मंडल के पुत्र विकास मंडल, शक्तिपद मंडल, भक्ति पद मंडल के अलावा श्यामापद माजी, गीता रानी माजी, दीपाली प्रमाणिक, सविता माजी, सेफाली मंडल, रीता माजी, अपर्णा माजी आदि मौजूद थे।
ट्रेन से शराब सहित दो युवक गिरफ्तार
जामताड़ा। संवाददाता। विद्यासागर आरपीएफ की टीम ने दो युवकों को संदेह के आधार पर दबोचा। पूछताछ के बाद दोनों युवकों के बैग से शराब जब्त किया है। इस संबंध में विद्यासागर आरपीएफ कैंपिंग स्टाफ प्रधान आरक्षी मो असलम ने बताया कि ट्रेन संख्या 18183 अप (टाटा-दानापुर एक्सप्रेस) प्लेटफार्म नंबर 02 पर पहुंची तो देखा कि प्लेटफार्म पर दो युवक संदिग्ध हालत में बैग के साथ खड़े हैं। संदेह होने पर उनसे पुछताछ की गई। उनके बैग की जांच किया तो पाया कि दोनों बैग देशी स्प्रिट शराब से भरे हुए थे। दोनों युवक ने इस संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया और न ही कोई वैध कागजात पेश किया। जिसके बाद आरपीएफ ने उसे हिरासत में ले लिया और पूछताछ के दौरान दोनों ने यह खुलासा किया कि वे अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए बिहार में शराब पहुंचाने के लिए ले जा रहे थे। इसके बाद हिरासत में लिए गए लोगों को आरपीएफ पोस्ट जामताड़ा लाया गया। एएसआई जे रॉय ने 55 पीस देशी स्पिरिट तुलसी ब्रांड 180 एमएल (प्रत्येक का मूल्य 40 रूपये प्रति पीस) जब्त किया। अवैध रूप से ट्रेन में शराब ले जाने के आरोपी अविनाश कुमार एवं विकाश कुमार ग्राम-फतुहा, जिला-पटना (बिहार) के रहने वाला है। गिरफ्तार व्यक्तियों को आरपीएफ पोस्ट जामताड़ा में हिरासत में रखा गया। गिरफ्तार व्यक्तियों को जब्त सामान और संबंधित कागजात के साथ आगे के कानूनी कार्यवाही के लिए उत्पाद विभाग, जामताड़ा को सौंप दिया गया। मौके पर आरक्षी कृष्ण कुमार आदि थे।
तीन साइबर ठग गिरफ्तार
जामताड़ा। संवाददाता। साइबर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे मुहिम में जामताड़ा साइबर थाना पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसपी को मिली गुप्त सूचना पर प्रशिक्षु आईपीएस राकेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने करमाटांड़ थाना अंतर्गत मुरलीडीह गांव में छापामारी कर 3 शातिर साईबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 08 मोबाईल व 09 सिम कार्ड की बरामदगी हुई है। बताया जा रहा कि ये सभी
गिरोह के लोग बिजली बिल जमा नहीं करने तथा बिजली लाईन काटने का मैसेज देकर तथा खुद को बिजली विभाग का अधिकारी बताकर क्विक सपोर्टेड एनिडेस्क, आदि एप्प के माध्यम से साईबर ठगी करते थे। इनमें से आदित्य मंडल करमाटांड़ थाना रोड में होटल चलता है है। इस संबंध में जामताड़ा साइबर थाना में तीनो के विरुद्ध मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
सर्पदंश से एक व्यक्ति की मौत
कुंडहित। संवाददाता। मंगलवार को बरमसिया गांव में सर्पदंश से एक व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार अहले सुबह प्रखंड मुख्यालय के निकट बरमसिया के रहने वाले सुबान हेंब्रम अपने घर में जमीन पर सोया हुआ था, इसी दौरान हाले सुबह 3 बजे के आसपास घर में घुसे एक विशाल करैत सांप ने उसे डंस लिया। सांप काटने की जानकारी मिलने के बाद घर वाले ने झाड़ फूंक करने में काफी देर कर दी। सुबह 7:00 बजे के करीब उसे कुंडहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया, जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ने सिउड़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सिउड़ी सदर अस्पताल में भी गंभीर हालत को देखते हुए वर्धमान रेफर कर दिया। परिजन वर्धमान ले जाने के क्रम में सुबान हेंम्ब्रम ने दम तोड़ दिया। सुबान हेम्ब्रम की उम्र करीब 42 वर्ष है और वह अपने पीछे दो नाबालिग बेटी और एक पत्नी को छोड़ गया। मौके पर पहुंचे सीओ नित्यानंद प्रसाद ने शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन के तहत मृतक के परिजनों को आवश्यक दस्तावेजी प्रक्रिया पूरा करने के बाद 4 लाख का मुआवजा दिया जाएगा। बहरहाल झाड़-फूंक के चक्कर में फिर और एक व्यक्ति ने अपनी जान गंवा दी।
मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक
कुंडहित। संवाददता। मुहर्रम को लेकर मंगलवार को कुंडहित थाने में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक अंचलाधिकारी नित्यानंद प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिला परिषद सदस्य रीना मंडल, इंस्पेक्टर अनिल कुमार नायक, थाना प्रभारी पंकज कुमार के अलावे शांति समिति के अधिकतर सदस्यगण उपस्थित थे। थाना प्रभारी पंकज कुमार ने उपस्थित शांति समिति के सदस्यों को जानकारी देते हुए कहा सभी त्योहार भाईचारे के साथ मनाना है। पर्व में सभी समुदाय के लोगों का सहयोग जरूरी है। तभी पर्व आयोजन में आनंद और खुशी मिलती है। कहा गया कि पर्व को लेकर किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। किसी तरह अफवाह या गलत सूचना मिलने पर इसकी जानकारी थाना में दें। ताकि समय पर कारवाई किया जा सके। वही मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने मुहर्रम त्योहार शांतिपूर्ण भाव से संपन्न करने की बात कही। मौके पर शांति समिति के सदस्य पूर्व जिला परिषद सदस्य भजहरी मंडल, मदन लाल डोकनिया, गयाप्रसाद चंद, प्रदीप पैतंडी, खिरोद सिंह, पूर्णिमा धर, रफीक हुसैन, समीर अंसारी, नूर सलीम अंसारी, निजाम अंसारी, किस्मत अंसारी, पार्थो घोष, जगबंधू घोष आदि उपस्थित थे।
तलाशी अभियान में कई वाहनों का कटा चालान
कुंडहित। संवाददाता। मंगलवार को कुंडहित पुलिस ने मुख्यालय स्थित भारतीय स्टेट बैंक एवं ग्रामीण बैंक के समीप वाहन तलाशी अभियान चलाया। अभियान के दौरान मुख्य सड़क पर आने जाने वाले तमाम दोपहिया वाहनों को रोककर उनकी जांच की गई। जांच के दौरान मुख्य रूप से हेलमेट एवं कागजात की जांच की गई। हालांकि इस दौरान बगैर हेलमेट बगैर कागजात के वाहन चलाते हुए दर्जनों दो पहिया वाहन को जब्त कर थाना लाया गया। इस दौरान वाहन चालकों से वाहन के कागजात साथ रखने तथा हेलमेट अनिवार्य रूप से उपयोग करने की अपील की जा रही है। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने पर दर्जनों वाहनों को जब्त कर थाना लाया गया। कहा आगे की कार्रवाई के लिए जांच जारी है।