-बगैर चालान के पकड़े गये स्टोन चिप्स लदे दो ट्रक
हनवारा। संवाददाता। अनुमंडल पदाधिकारी महागामा, सौरभ कुमार भुवानिया, कार्यपालक दंडाधिकारी एजाज आलम, सीओ रंजन यादव और हनवारा थाना प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा की ओर से शनिवार देर रात करीब एक बजे संयुक्त छापेमारी में थाना क्षेत्र के रामकोल गैरूआ नदी किनारे देर रात्रि सघन छापामारी अभियान चलाते हुए नदी से अबैध बालू लाद रहे तीन ट्रैक्टर को जब्त किया गया। वहीं इस दौरान हनवारा चेक पोस्ट पर निरीक्षण के दौरान दो एलपी ट्रक स्टोन चिप्स लदा बिना चालान का पकड़ा गया। तीनों ट्रैक्टर और ट्रक हनवारा थाना को सुपुर्द कर दिया गया। साथ ही साथ जिला खनन पदाधिकारी को आगे की कार्रवाई के लिए अनुमंडल पदाधिकारी महागामा के द्वारा निर्देशित किया गया। बताया गया कि महागामा अनुमंडल क्षेत्र में अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए इस प्रकार की सघन छापामारी अभियान निरंतर जारी रहेगा। तीनों अवैध बालू लदे ट्रैक्टर एवं अवैध स्टोन चिप्स लदे दोनों एलपी ट्रक को हनवारा थाना को सुपुर्द कर दिया गया। आगे की कार्रवाई के लिए खनन विभाग को निर्देशित कर दिया गया।