देवघर/वरीय संवाददाता। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने जनता दरबार में आकर अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। इस दौरान उपायुक्त द्वारा वहां उपस्थित सभी लोगों से एक-एक कर उनकी समस्याएँ सुनी गयी एवं आश्वस्त किया गया कि संज्ञान में आए हुए सभी शिकायतों की जाँच कराते हुए जल्द से जल्द सभी का समाधान किया जाएगा। साथ ही जनता दरबार के दौरान कई लोगों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।
इसके दौरान विभिन्न आवेदन शिकायत के रूप में आये, जो कि जिले के विभिन्न विभागों से संबंधित थे। ऐसे में जनता दरबार में सभी शिकायतकर्ता की समस्याएँ को सुनने के पश्चात उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़े शब्दों में निदेशित किया कि सभी आवेदनों का भौतिक जांच करते हुए, उसका समाधान जल्द से जल्द करें। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के अंदर अपना प्रतिपुष्टि उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करे, ताकि शिकायतों के निष्पादन में आसानी हो। जनता दरबार जिला प्रसाखा पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी, कर्मी आदि उपस्थित थे।
जनता दरबार में उपायुक्त ने ऑन द स्पॉट समस्याओं का किया समाधान
देवघर/वरीय संवाददाता। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने जनता दरबार में आकर अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। इस दौरान उपायुक्त द्वारा वहां उपस्थित सभी लोगों से एक-एक कर उनकी समस्याएँ सुनी गयी एवं आश्वस्त किया गया कि संज्ञान में आए हुए सभी शिकायतों की जाँच कराते हुए जल्द से जल्द सभी का समाधान किया जाएगा। साथ ही जनता दरबार के दौरान कई लोगों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।
इसके दौरान विभिन्न आवेदन शिकायत के रूप में आये, जो कि जिले के विभिन्न विभागों से संबंधित थे। ऐसे में जनता दरबार में सभी शिकायतकर्ता की समस्याएँ को सुनने के पश्चात उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़े शब्दों में निदेशित किया कि सभी आवेदनों का भौतिक जांच करते हुए, उसका समाधान जल्द से जल्द करें। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के अंदर अपना प्रतिपुष्टि उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करे, ताकि शिकायतों के निष्पादन में आसानी हो। जनता दरबार जिला प्रसाखा पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी, कर्मी आदि उपस्थित थे।
बिलासी टाउन में हुई चोरी की घटना में दो अभियुक्त को जेल
- चोरी के जेवरात बरामद
देवघर /वरीय संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के बिलासी टाउन में पिछले 8 मई को हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से चोरी की सामान भी बरामद कर ली गई है ।सदर एसडीपीओ पवन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 8 मई को आयुष कुमार बिलासी टाउन निवासी ने घर का ताला तोड़कर चोरी होने का मामला नगर थाना में दर्ज कराया था ।इस मामले में पुलिस ने अभियुक्त रिखिया थाना क्षेत्र के शिवराज कॉलोनी नावाडीह से नितिन कुमार को एवं बिलासी टाउन से सागर कुमार को गिरफ्तार किया। एसडीपीओ ने बताया कि आयुष कुमार सच्चितानंद चौधरी के मकान को किराए पर लिया था और वहां पत्तल दोना बनाने का कारखाना लगाया था। जिसमें नितिन और सागर भी काम करते थे। इसी क्रम में 8 मई को घर का ताला तोड़कर सारे जेवरात की चोरी कर ली गई थी ।इस संबंध में आयुष कुमार ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आयुष कुमार पर शंका का जताते इसकी जानकारी नगर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार और अनुसंधानकर्ता एसआई मनोज पासवान को दिया। पुलिस ने पहले नितिन को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तब उसने चोरी की बात कबूली और अन्य साथियों के भी नाम बताएं। इस मामले में फरार चल रहे हैं एक अन्य आरोपी की तलाश में नगर पुलिस छापेमारी कर रही है। अपराधियों के पास से अनुमानित करीब 2लाख रुपए का जेवरात बरामद हुआ है। जिसमें सोना का मंगलसूत्र, मांग टीका, अंगूठी, कान का झुमका, ऊपर कन्ना, नाक का बेसर छोटा नथनी ,चांदी का सिकड़ीशामिल है।